मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र से बलाई समाज के व्यक्ति को उम्मीदवार बनाने की मांग को लेकर
********************************
मालवीय बलाई समाज की बैठक मंदसौर में संपन्न हुई
मंदसौर। अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 10 अक्टूबर 2023 मंगलवार को प्रातः 11 बजे दशपुर कुंज उद्यान मंदसौर में मालवीय बलाई समाज प्रदेश महासचिव अर्जुनसिंह मेहर की अध्यक्षता में एवं मंदसौर मालवीय बलाई समाज जिलाअध्यक्ष कैलाश मालवीय बालागुड़ा के मुख्य अतिथि में संपन्न हुई।
मंदसौर बैठक में उपस्थित समाज जनों ने सर्वानुमति से निर्णय लिया गया है कि आगामी नवंबर माह में होने वाले विधानसभा चुनाव में मालवीय बलाई समाज अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। वर्ष 2008 में आरक्षित हुई मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक अजा वर्ग से बडी संख्या में बलाई समाज के लोग निवास करते हैं।
पूर्व में सुवासरा विधानसभा आरक्षित रही है मंदसौर जिले में पिछले 40 वर्षों से किसी भी बलाई समाज के व्यक्ति को किसी भी राजनीतिक पार्टियों ने आरक्षित विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका नहीं दिया गया है।
पिछले कई वर्षों से भाजपा उम्मीदवार के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष निहालचंद मालवीय, मंदसौर जनपद पंचायत पूर्व अध्यक्ष शांतिलाल मालवीय, मंदसौर जिला पंचायत सदस्य बसंतीलाल मालवीय मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कार्य करते हुए अपनी बीजेपी पार्टी से टिकट मांग रहे थे।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी में पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं मंदसौर जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री अशोक खींची पिपलिया मंडी, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रतिनिधि प्रवीण मांगरिया, कांग्रेस नेता सुरेश कचनारिया धमनार, धुंधडका ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष किशोर गोयल लगातार कई वर्षों से कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जुड़कर इस वर्ष 2023 में पहली बार मल्हारगढ़ विधानसभा चुनाव में अपनी उम्मीदवारी मजबूती से कांग्रेस हाईकमान के समक्ष पेश कि है।
मंदसौर जिला मुख्यालय पर आयोजित बलाई समाज की बैठक में सर्वअनुमति से निर्णय लिया गया है कि वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने तो अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है और उसमें समाज की बडी उपेक्षा की गई है। अब समाज को कांग्रेस पार्टी से उम्मीद है। अगर कांग्रेस बलाई समाज के किसी भी व्यक्ति को उम्मीदवार बनाती है तो पूरे संसदीय क्षेत्र में निवासरत समस्त बलाई समाज के लोग एक तरफा वोट कर उम्मीदवार बनाने वाली कांग्रेस पार्टी को भारी मतों से विजयी बनाएंगे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की तरह यदि कांग्रेस पार्टी भी बलाई समाज की उपेक्षा करती है और किसी भी व्यक्ति को टिकट नहीं देती है तो पूरे संसदीय क्षेत्र में बलाई समाज के मतदाता चुनाव में नोटा बटन का उपयोग कर और चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से अखिल भारतीय बलाई समाज संगठन प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण मांगरिया, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति विकास परिषद प्रदेश अध्यक्ष राजू मालवीय ठेकेदार मालवीय बलाई समाज प्रदेश महासचिव अर्जुन सिंह मेहर , प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक खींची पिपलिया मंडी, मंदसौर जनपद पंचायत पूर्व अध्यक्ष शांतिलाल मालवीय, मालवीय बलाई समाज जिला अध्यक्ष कैलाश मालवीय बालागुड़ा, मंदसौर शहर अध्यक्ष रामचंद्र मालवीय गांधीनगर, मालवीय समाज महिला संगठन जिलाअध्यक्ष विद्या कडोतिया, मालवीय युवा संगठन जिला अध्यक्ष सावन मकवाना, पूर्व जिला अध्यक्ष रामरतन आटेला, महासचिव मनीष चौहान गरोड़ा, जिला प्रवक्ता पंकज कटारिया झलारा ,मीडिया प्रभारी डॉक्टर रमेश राठौड़ नांदवेल, मंदसौर तहसील अध्यक्ष सुरेश चौहान जग्गाखेडी, मल्हारगढ़ तहसील अध्यक्ष अशोक मालवीय लुनाहेड़ा, दलौदा तहसील अध्यक्ष ईश्वरलाल आटेला खजुरिया सारंग, सुखपाल सिंह सिसोदिया सुवासरा मंडी,गिरीश मालवीय मल्हारगढ़, दिलीप मालवीय इंजीनियर, नागेश्वर मालवीय, प्रहलाद मालवीय, प्रदीप कटारिया, सुरेश मालवी, राजू मालवीय, लखन मालवीय, रवि बोराणा, ऋतिक सोलंकी, प्रहलाद परमार, दशरथ मकवाना तुमडावदा, कालूलाल मालवीय, रतनलाल बामनिया, गोपाल सोलंकी,अंबालाल मालवीय, मुकेश मालवीय,जगदीश मालवीय आदि अनेक समाज के पदाधिकारी ने उपस्थित होकर मल्हारगढ़ विधानसभा चुनाव में अपने समाज के व्यक्ति को उम्मीदवार को बनाने का संकल्प लेकर पार्टी हाई कमान को अवगत करवाया हैं।बैठक का संचालन सुरेश चौहान जग्गाखेड़ी के द्वारा किया गया और अंत में आभार प्रदर्शन रामरतन आटेला मंदसौर के द्वारा व्यक्त किया गया।