***************
ताल –शिवशक्ति शर्मा
आगामी पर्वो एवं चुनाव आचार संहिता लागु होने के बाद पुलिस थाना परिसर पर आलोट एस डी ओ पी सु श्री शाबेरा अंसारी की अध्यक्षता एवं तहसीलदार बी एल डाबी व थाना प्रभारी कर्ण सिंह पाल की उपस्थिति मे शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।
मंगलवार की शाम पुलिस थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक आहुत की गई जिसमें आगामी पर्वो को लेकर एवं विधान सभा चुनाव में चुनाव आचार संहिता का पालन कराये जाने को लेकर चर्चा हुई ।साथ ही ताल थाना प्रभारी करण सिंह पाल एवं अधिकारीगण ने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजनकर्ताओं आदि से अपील की कि किसी भी प्रकार का आयोजन होने पर सही सही ओर समय पर जानकारी देवे एन वक्त पर कार्यक्रमों में परिवर्तन न करे। ताकि कानून व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो जैसे कि अभी हाल ही में एक कार्यक्रम में दिन की बजाए रात्रि में आयोजन हुआ? बैठक में धार्मिक आयोजनों एवं चुनाव आचार संहिता के नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की गई। बैठक में ,नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार,सी एम ओ राजा यादव , शहर काजी हाफिज मोहम्मद जावेद,वरिष्ठ भाजपा नेता हाजी सखावत मोहम्मद खान ,भाजपा मण्डल अध्यक्ष विशाल काला,मीसाबंदी रामचंद्र शर्मा,पार्षद अनिल परमार, पंकज शुक्ला,गोरधन पोरवाल ,पुर्व पार्षद मसीद खॉं मेव,लाईन मेन याकुब भाई मंसुरी सहित कई धार्मिक कार्यक्रम के आयोजनकर्ता एवं पत्रकारगण आदि उपस्थित थें।
बैठक में यातायात व्यवस्था को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार एवं मीसाबंदी रामचंद्र शर्मा के बीच बहस हो गई जिसे अधिकारियों ने बात को संभाला व बहस को शांत किया।
बैठक में मीसांबंदी रामचंद्र शर्मा ने पुलिस अधिकारीगण को कहा कि प्रति मंगलवार को पुलिस थाने के सामने से नगर परिषद कार्यालय एवं पुराना पुलिस थाना रोड़ ताल आलोट मार्ग पर वाहनों के अव्यवस्थित होने से जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है जिससे जनता को परेशानी होती है। जिस पर नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार ने कहा कि हमारे द्वारा मंगलवार के दिन हाट बाजार वाले दिन नगर परिषद के कर्मचारीयों की ड्युटी लगाई जा रही है। कृपया गलत जानकारी न दे । इस बात को लेकर दोनों में पुनः बहस बाजी हो गई। जिसे पुलिस प्रशासन एवं समिति की बैठक में उपस्थित महानुभावों ने मोर्चा संभाल कर मामला शांत कराया। कुल मिलाकर शांति समिति की बैठक मकसद को पूरा करने में सफल रही।