****************
नीमच- अखिल भारतीय पोरवाल महासंघ का राष्ट्रीय 74 वा अधिवेशन इंदौर में आयोजित किया गया अ भा दशा वैष्णव पोरवाड महासभा समाज द्वारा उक्त कार्यक्रम फतेहपुरिया धर्मशाला इंदौर में संपन्न हुआ अधिवेशन के आयोजन आशीष गुप्ता महामंत्री मोहन गुप्ता एवं समाज जन थे अधिवेशन में मध्य प्रदेश राजस्थान गुजरात महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधियों ने भाग लिया अपने-अपने घटक द्वारा चलाई जाए रही जानकारी की उपलब्ध कराई गई अखिल भारतीय वैश्य महा सम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल मोर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता कैलाश विजयवर्ग की ने भी उक्त सम्मेलन में शिरकत की वैशय बंधुओं को संबोधित किया महासंघ द्वारा जांगड़ा अखिल भारतीय पोरवाल महासभा द्वारा किए जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर अखिल भारतीय पोरवाल महासंघ द्वारा अध्यक्ष देवेंद्र औरया महामंत्री गौरव गुप्ता द्वारा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल नीमच को सम्मानित किया गया जांगड़ा पोरवाल महासभा से लगभग 17 प्रतिनिधियों उक्त सम्मेलन में भाग लिया संरक्षक अखिल भारतीय पोरवाल महासंघ मुकेश गुप्ता नाहरगढ़ ऑडिटर देवीलाल फरकीय सुवासरा महासभा अध्यक्ष मुकेश पोरवाल कोषाध्य अशोक सेठिया पूर्व महासभा अध्यक्ष राजेंद्र संघवी देवास पूर्व महापौर ललित पोरवाल इंदौर युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक मुजावदिया युवा संगठन के महेश गुप्ता देवास जिला प्रवक्ता दीपक पोरवाल देवास जिला महामंत्री समाजसेवी गौरव पोरवाल नीमच देवास पोरवाल समाज के वरिष्ठ जगदीश कोठारी बसई विनोद गुप्ता पत्रकार सुवासरा सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे जांगड़ा पोरवाल से आए सभी प्रतिनिधियों का अखिल भारतीय पोरवाल महासंघ द्वारा दुपट्टा एवं प्रतीक चिन्ह सोफ कर सभी का सम्मान किया गया इस सम्मान के प्रति महासभा अध्यक्ष पोरवाल नेअखिल भारतीय पोरवाल महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता औरैया महामंत्रीगौरव गुप्ता दिल्ली कोषाध्यक्ष अशोक सेठिया जावरा का हृदय से आभार व्यक्त किया है