सीतामऊ के छात्र गंगेश द्विवेदी ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया
-**********
सीतामऊ।67 वी शालेय राज्य स्तरीय वॉबिनाम प्रतियोगिता इंदौर में श्रीराम शा.उत्कृष्ट उमावि सीतामऊ के छात्र गंगेश पिता हरिओम द्विवेदी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया इस उपलब्धि पर जिला खेल अधिकारी श्री अशोक शर्मा जिला खेल युवा कल्याण अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा, लीड कॉलेज मंदसौर क्रीड़ा अधिकारी श्री राजू सर, प्राचार्य श्री राम श्री रंजन कुमार पांडे, व्याख्याता श्री राजीव त्रिपाठी, व्याख्याता श्री नारायण हरगोड़ सर , व्यायाम शिक्षक श्री नितेश मकवाना सूठी,सीएम राइज लदूना व्यायाम शिक्षक श्री आदित्य सेठिया, शा. उमावि सुवासराग्राम श्री नरेन्द्रसिंह सिसौदिया , एनसीसी अधिकारी श्री शैलेन्द्र जैन , श्री विमेन्द्र तोमर, श्री मयूर सिंह राठौड़ एवं कोच गगन कुरील सर, श्री असलम सर और पूरी टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।