शामगढ़मंदसौर जिला
स्व.श्री राधेश्यामजी मुजावदिया कि तृतीय पुण्यतिथि पर दिव्यांग भाई को ट्रायसिकल एवं संस्थाओं को अनुदान भेंट किया
***************************
भारत विकास परिषद शाखा शामगढ़ व लाइंस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में नगर के सेवाभावी पोरवाल समाज के वरिष्ठ लायन स्व.श्री राधेश्यामजी मोहनलाल जी मुजावदिया आइलमिल वाले (FM) की तृतीय पुण्य तिथि पर उनके परिवार के द्वारा हनुमंतिया के एक दिव्यांग भाई को ट्राईसाईकिल भेंट की एवम ₹5100 वृद्धआश्रम रतलाम ₹1100 बरसाना गौशाला सेवा धाम ₹1100 केशव माधव गौशाला में प्रदान किया ।
इस अवसर पर मुजावदीया परिवार के वरिष्ठजन एवं भारत विकास परिषद लायस क्लब के सदस्य उपस्थित हुए।