मंदसौरमध्यप्रदेश

अफीम किसानों ने सीपीएस पद्धति समेत विभिन्न मांगों को लेकर राज्य वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा को ज्ञापन सोंपा

***************

पिपल्या जौधा ( ) अफीम उत्पादक संघर्ष समिति ने सिपीएस पद्धति समाप्त करने को लेकर राज्य वित्तमंत्री को ज्ञापन सौंपा जो राजस्थान मध्यप्रदेश उत्तरप्रदेश के अफिम किसान संगठन भारत के बेनर तले अफीम किसानों ने शुक्रवार को संजीत बस स्टैंड पर सीपीएस समेत विभिन्न मांगों को लेकर राज्य वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा को ज्ञापन सोंपा इसपर वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि आप की मांगों को लेकर में दिल्ली केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी से बात करूंगा व आपकी सभी समस्याओं का जल्दी से समाधान हो सके इसके लिए प्रयास करुंगा समिति के संरक्षक रामकुमार योगी राष्ट्रीय अध्यक्ष नरसिंह डांँगी टिडवास राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बंन्शीलाल धाकड़ मन्दसौर जिला अध्यक्ष भरत कुमार टेलर टकरावद तहसील अध्यक्ष मांगीलाल रावत पीपखेडी राहुल डांगी मुकेश धनगर समर्थ डांगी गरनाई रामलाल मालवीय बांसखेड़ी इंद्रसिंह तलाव पिपलिया अकरम पठान राजु खां संजीत सहित आसपास क्षेत्र के कई किसान उपस्थित थे सभी किसानों ने एक स्वर में कहा कि अगर जल्दी अफीम पॉलिसी में संशोधन नहीं हुआ व सीपीएस प्रद्धति नहीं हटाई गई तो अफीम किसान दिल्ली के लिये पैदल मार्च के लिये तैयार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}