समाचार मध्यप्रदेश नीमच 21 सितम्बर 2023

*************************************
गणपति नगर में आज होगी बलून फुलाओं फोड़ो प्रतियोगिता
नीमच। गणपति नगर में दस दिवसीय श्री गणेशोत्सव की धूम मची हुुई है। 19 सितम्बर को स्थापना पश्चात 20 सितंबर को चेयर रेस व पेयर रेस का आयोजन हुआ। गणपति विकास समिति द्वारा गणपति नगर, शगुन रेसीडेंसी व क्लासिक क्राउन रहवासियों एवं समाजबंधुओं के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में आज गुरूवार को बलून फुलाओं और फोड़ों प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। उक्त जानकारी गणपति विकास समिति के अध्यक्ष एडवोकेट केपीएस झाला ने देते हुए बताया कि प्रतिदिन भगवान श्री गणेश की विधिवत आरती पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता हैजिसमें रहवासी बड़चड़कर हिस्सा ले रहे है।
==================
निर्वाचन आयोग के निर्देशो का अक्षरश: पालन सुनिश्चित करें-एडीएम सुश्री नेहा मीना
एमसीएमसी एवं मॉनिटरिंग दल सदस्यों का प्रशिक्षण सम्पन्न
नीमच 20 सितम्बर 2023, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिूपर्ण निर्वाचन के लिए निर्वाचन आयोगके निर्देशों का भाली, भांति अध्ययन एवं उनका पालन सुनिश्चित करे। यह बात अपरकलेक्टर सुश्री नेहा मीना ने बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत प्रिन्ट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया पर प्रकाशित विज्ञापनों एवं पेड न्यूजकी निगरानी के लिए गठित एमसीएमसी निगरानी दलों के सदस्यों के प्रशिक्षण कोसम्बोधित करते हुए कही।
प्रशिक्षण में संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह, डॉ.राजेश पाटीदार, सचिव एवं जिलाजनसम्पर्क अधिकारी श्री जगदीश मालवीय, एमसीएमसी सदस्य एंव प्रिन्ट एंव न्यूज चेनलसोशल मीडिया मॉनिटरिंग दलों में जिला निर्वाचन अधिकारी व्दारा नियुक्त किए गए सभीसदस्यों ने प्रशिक्षण में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया ।प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स डा.राजेश पाटीदार ने प्रि-सर्टिफिकेशन ऑफ एडर्वटाईजमेंटपेडन्यूज,सोशल मीडिया एक्सपर्ट की भूमिका, राजनैतिक विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन,प्रमाणीकरण, क्या करें, क्या न करें, पूर्व प्रमाणीकरण में ध्यान देने योग्य बिन्दु,एमसीएमसी की शक्ति एंव अपील प्रकिया, प्रमाणीकरण के लिए आवेदन, प्रमाणीकरण के लिएसमय सीमा, पेडन्यूज निर्धारण, आवेदन पत्रों का रजिस्टर, पेड न्यूज मामलों में की जानेवाली कार्यवाहियां, पेड न्यूज मॉनिटरिंग के लिए प्रक्रिया और त्वरित कार्यवाही, एस.एम.एस.के संबंध में निर्देश, मीडिया प्रकोष्ट के कार्य, एम.सी.एम.सी.कमेटी के दायित्व, मीडियामॉनिटरिंग, पेड न्यूज निगरानी, विज्ञापनों के प्रमाणन, विज्ञापनों के खर्च का आंकलन आदिबिन्दुओं पर पावर प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तार से प्रशिक्षण दिया।
-===========================
23 सितम्बर को जिला स्तरीय ‘’खेलो एमपी यूथ गेम्स’’ का आयोजन
नीमच 20 सितम्बर 2023, शासन से प्राप्त निर्देशानुसार जिला स्तरीय ‘’खेलो एमपी यूथ गेम्स’’का आरंभ टॉर्च रैली निकाल कर किया जायेगा। 23 सितम्बर 2023 को प्रात: पुलिस अधीक्षककार्यालय से टॉर्च रैली को हरी झंडी दिखाकर सुभारंभ किया जायेगा। रैली शा.बा.उ.विद्यालय क्र. 02समाप्त होगी। उक्त रैली में जिले के जनप्रतिनिधि, शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, जिलाखेल संघ के पदाधिकारी, प्रशिक्षक और बालक व बालिका सम्मिलित होंगे।
खेल अधिकारी ने बताया,कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता 23 सितम्बर 2023 कोशा.बा.उ.विद्यालय क्र. 02 को प्रात: 11.00 बजे से किया जायेगा। जिसमें मनासा, जावद और नीमचब्लॉक के बालक व बालिका वर्ग में प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। निर्धारित 18 खेलो मेंप्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। जिला स्तर पर चयनित खिलाडी संभाग औार स्तरीयप्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। जिला खेल अधिकारी श्री विजेन्द्र देवडा ने सभी विद्यालय व खेलोसंघो से आग्रह किया है,कि अधिक से अधिक संख्या में खिलाडियों व विद्यार्थियों को सम्मिलितकर आयोजन को सफल बनाये।
============================
विकास रथ व्दारा विकास फिल्मों का प्रदर्शन कर गांवों में योजनाओं का किया प्रचार
नीमच 20 सितम्बर 2023, म.प्र.शासन जनसंपर्क संचालनालय भोपाल व्दारा तैयार करवाये गयेविकास रथ‘’विकास किया है, विकास करेंगे’’थीम पर जिले में गांवों, शहरों का भ्रमण कर शासन कीजन कल्याणकारी योजनाओं और विकास गतिविधियों का एलईडी के माध्यम से प्रचार प्रसार कररहे है।इसी क्रम में बुधवार को विकास रथ व्दारा नीमच विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेमली मेवाड,मेलकी मेवाड, बोरदिया कलां, बरडिया खुर्द, जोरावरपुरा, दीपूखेडी, गागन्याखेडी, बरखेडी, पालसोडा एवंमांगरोल का भ्रमण कर, एलईडी के माध्यम से शासन की विकास फिल्मों का प्रर्दशन कर,योजनाओं का प्रचार प्रसार किया। भ्रमण दौरान विकास रथ व्दारा म.प्र. तब और अब, म.प्र.मेंमहिला सशक्तिकरण, लाडली बहना सेना, कृषि सिंचाई स्व सहायता समूह, मुख्यमंत्री सीखो कमाओंयोजना पर आधारित वीडियों फिल्में भी प्रदर्शित की गई साथ ही नीमच जिले के विकास परआधारित फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।विधानसभा क्षेत्र जावद के सिंगोली के तहसील क्षेत्र के गांव बाघपुरा, खातीखेडा, रूपपुरा,ग्वालियर खुर्द, लक्ष्मीपुरा, ग्वालियरकलां एवंदौलतपुरा बुधवार को विकास रथ व्दारा भ्रमण करम.प्र.शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का फिल्म प्रदर्शन कर, व्यापक प्रचारप्रसार किया गया।
====================
इधर उधर की बात ना कर यह करवां क्यू लूटा
मुझे रहबरों से गिला नहीं, तेरी रहबरी पर सवाल है? – डॉ.निलय
प्रख्यात मोटिवेशनल स्पीकर डॉ.नंदितेश निलय का नीमच में मानवीय मूल्यों पर व्याख्यानसम्पन्न
नीमच 20 सितंबर 2023, देश के प्रख्यात मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. नंदितेश निलय का जिला प्रशासनव्दारा नीमच के आयुष भवन में बुधवार को Happiness thrugh values विषय पर प्रेरणादायीव्याख्यान आयोजित किया गया। कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एसपी श्री अमित कुमार तोलानी, एडीएमसुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद की उपस्थिति में आयोजित इस प्रेरणादायीव्याख्यान में विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, कर्मचारी व नगर के प्रबुद्धजन उपस्थित थे।डॉ.नंदितेश निलय ने अपने व्याख्यान की शुरूआत ‘’इधर उधर की बात ना कर, यह कारवां क्योंलूटा’’ पंक्तियों से की। उन्होने अपने प्रेरणादायी उद्धबोधन में कहा कि माता-पिता को कभी यह नहींकहना चाहिए, कि मैं व्यस्त हूं। पिता की डांट सुनना चाहिए। उन्होने कहा, कि जिस पेड में जड नहींहो, उसे हरा भरा करने का प्रयास नहीं करें। डॉ.निलय ने कहा कि हडि्डयों का दर्द दिक्कत तो सभीबताते है, पर मन का दर्द दिक्कत कौन बताता है? उन्होने कहा कि इंसान चाहे किसी भी पद पर हो,उसे अपने माता-पिता से पुत्र बनकर मिलना चाहिए। उन्होने कहा, कि आप कही भी रहे अपनी मां केसाथ समय अवश्य बिताए।
डॉ.निलय ने दुर्गुणों और दुव्यसनों, तम्बाकु, गुटखा, बीडी, सिगरेट का त्याग करने और शरीर कोखराब नहीं करने पर भी बल दिया। डॉ.नंदितेश निलय ने माता-पिता की नजर में अच्छा ईंसान बननेकी आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि माननीय मूल्यों का जीवन में बहुत महत्व है। उन्होने‘’गगन- निशा, मृत्यु और वृक्ष आदि शब्दों पर आधारित विषय पर भी विस्तार से व्याख्यान दिया।कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने अपने स्वागत उदबोधन में डॉ.निलेश निलय की उपलब्धियों के बारे मेंविस्तार से बताते हुए कहा कि वे हमेशा मानवीय मूल्यों की सीख देते है। डॉ.निलय ने मानवीयमूल्यों पर आधारित पुस्तक ‘’आईये इंसान बने’’ लिखी है, जो काफी लोकप्रिय और प्रेरणादायी है।डॉ.राजेश पाटीदार ने डॉ.नंदितेश निलय के जीवन परिचय एवं उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाशडाला। प्रारंभ में कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एसपी श्री अमित कुमार तोलानी, एडीएम सुश्री नेहा मीना, सुश्रीप्रीती संघवी, सुश्री किरण आंजना आदि ने डॉ.निलय का स्वागत किया। नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुपके पदाधिकारियों ने भी डॉ.निलय का स्वागत किया।अंत में जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर एवं एसपी व अन्य अधिकारियों ने डॉ.निलय कोस्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर उपस्थितजनों को मतदान करने केसंबंध में मतदाताजागरूकता की शपथ भी डॉ.नंदितेश निलय व्दारा दिलाई गई।
========================
वाटरशेड परियोजना में किसान उत्पादन संगठन पंजीयन करने में जिला प्रदेश में प्रथम
नीमच 20 सितम्बर 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसादके मार्गदर्शन एवं नेत़त्व में जिले में संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 वाटरशेडविकास की तीनों परियोजनाओं में किसान उत्पादक संगठन के गठन कर पंजीयन का कार्य पूर्णकर उपलब्धि प्राप्त करने वाला प्रदेश में नीमच प्रथम जिला बना।
सीईओ श्री गुरुप्रसाद ने बताया, कि जिले में संचालित संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाईयोजना 2.0 वाटरशेड परियोजना अंतर्गत जिले के मनासा विकासखंड में सर्वप्रथम स्वायत्तकिसान उत्पादक कंपनी का गठन हुआ था, जो की परियोजना अंतर्गत प्रदेश की प्रथम किसानउत्पादक कंपनी बनी थी, इसके पश्चात विकासखंड जावद के जाट परियोजना अंतर्गत स्वर्णबीजकिसान उत्पादक कंपनी का गठन त्था बधावा परियोजना अंतर्गत नव अंकुर किसान उत्पादककंपनी का गठन कर पंजीयन का कार्य पूर्ण कर प्रदेश में नीमच जिला सर्वप्रथम सभीपरियोजना में किसान उत्पादक संगठन के गठन कर पंजीयन में प्रथम रहा है। यह कंपनी एक्ट2013 के अंतर्गत पंजीकृत एफपीओ है, जो की किसानों द्वारा संचालित किसानों की कंपनी होगी,जिसे शासन द्वारा समय-समय पर वित्तीय प्रबंधकीय आदि सुविधाएं प्रदान की जाएगी। जिले केअन्य किसान भी इन कंपनी से शेयर धारक के रूप में जुड़ सकते है एवं योजनाओं का लाभ लेसकते है। उक्त जानकारी डॉ राधामोहन त्रिपाठी परियोजना अधिकारी जिला पंचायत नीमचद्वारा दी गई।
===================
मंत्री श्री सखलेचा आज रतनगढ में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को लेपटाप वितरित करेंगे
नीमच 20 सितम्बर 2023,प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान और प्रौद्योगिकीमंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा आज 21 सितम्बर 2023 को दोपहर 3 बजे सामुदायिकभवन(जाट रोड) रतनगढ में विभिन्न दसविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को लेपटाप वितरितकरेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.के.शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए शा.बा.उ.मा.विद्यालयरतनगढ, कन्या.उ.मा.विद्यालय रतनगढ, उ.मा.वि.जाट, राणावतखेडा, काकरिया तलाई, हाई स्कूलआलोरी, खेडा भनगोता, उमर, डोराई एवं हाई स्कूल बोरदिया के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं से इसकार्यक्रम में उपस्थित होने का आगृह किया है।
=================
मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना तत्काल आरंभ होगी – मुख्यमंत्री श्री चौहान
किसानों ने बनाया मध्यप्रदेश को कृषि में अव्वल
मप्र के शरबती गेहूं, चिन्नोर चावल को मिली ग्लोबल पहचान
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हरदा की श्रीमती नमिता रनवे का फार्म भराकर पंजीयन की शुरूआत की नमिता बनी पहली हितग्राही
3 एचपी या अधिक क्षमता के स्थाई पंप कनेक्शन के लिए होगा 11के.वी. लाइन का विस्तार
नीमच: 20 सितम्बर, 2023,मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को स्थाई कृषि पंप कनेक्शन देने के लिएमुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना में हितग्राहियों से फार्म भरवाने के कार्य का शुभारंभ किया।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि योजना में 3 एचपी या अधिक क्षमता के स्थाई पंपकनेक्शन के लिए 200 मीटर तक की दूरी की 11के.वी. लाइन के विस्तार, वितरण ट्रांसफार्मरकी स्थापना और निम्न दाब लाइन केबल विस्तार कार्य शामिल हैं।योजना में समस्त सामग्री सहित विस्तार कार्य और इसका संधारण विद्युत वितरण कंपनीद्वारा किया जाएगा। इस कार्य का 50 प्रतिशत व्यय शासन द्वारा और 50 प्रतिशत कृषक याकृषक समूह द्वारा वहन किया जाएगा।
कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में हुए राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हरदाजिले के ग्राम जिनवानिया की श्रीमती नमिता रनवे और भैंरूदा सीहोर के श्री प्रेमनारायणपंवार के आवेदन भरवाकर योजना में नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की। मुख्यमंत्री श्री चौहानने कहा कि योजना का क्रियान्वयन तत्काल आरंभ किया जा रहा है। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल तथाऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर उपस्थित थे। प्रदेश के सभी जिले कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े। अतिथिगणों को तुलसी का पौधा भेंटकर उनका स्वागत किया गया।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसान हमारे अन्नदाता के साथ-साथहमारे प्राणदाता भी हैं। वे यदि खेतों में ना खपें तो हमारा जीवन दो-चार दिन भी नहीं चलपायेगा। किसानों की मेहनत, त्याग और तपस्या ने ही मध्य प्रदेश को कृषि क्षेत्र में देश मेंअव्वल बनाया है। हमारे शरबती गेहूं, चिन्नोर चावल को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल रही है।प्रदेश में 2002-03 में खाद्यान्न उत्पादन 159 लाख मैट्रिक टन था, जो अब बढ़कर 619 लाखमैट्रिक टन हो गया है।सरकार ने किसानों के लिए 0% ब्याज पर ऋण के साथ-साथ पर्याप्त बिजली और सिंचाईकी व्यवस्था की है। हर किसान को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराना हमारा संकल्प है।केन बेतवा लिंक परियोजना को स्वीकृति प्राप्त हो गई है, इससे प्रदेश में सिंचाई का रकबाऔर बढ़ेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारी सरकार किसान कल्याण में कोई कसर नहींछोड़ेगी। वर्षा से यदि कहीं नुकसान हुआ है तो किसान चिंता ना करें, उन्हें सर्वे करा करसहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे किसानों को नई सौगातों के संबंध में जल्दी मिलेंगे।किसान के सुख-दु:ख की चिंता करना हमारा धर्म है। मैं शीघ्र ही पुन: किसानों से मिलनेवाला हूँ, उनके खातों में मुख्यमंत्री किसान निधि से दो-दो हजार रुपये जारी करना हैं, बीमाकी राशि जारी करनी है, इसके साथ ही किसानों और भी सौगातें देना है। प्रदेश में पर्याप्तवर्षा हुई है, पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध है, विद्युत आपूर्ति भी आवश्यकतानुसार हो रही है। अत:चिंता की कोई बात नहीं है। अन्नदाता सुखी रहेगा और सरकार किसानों की सेवा करतीरहेगी।
हर खेत को पानी देंगे :-मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि एक जमाना था जब केवल तीन सेचार घंटे बिजली मिलती थी। एक जमाना था जब फसलें खेत में सूखतीं थीं। प्रदेश मेंबिजली का कुल उत्पादन मात्र 2900 मेगावाट था। आज प्रदेश में 29 हजार मेगावाट से अधिकबिजली का उत्पादन हो रहा है। सिंचाई क्षमता 7 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 47 लाख हेक्टेयर होचुकी है, 65 लाख हेक्टेय़र से अधिक क्षेत्र को संचित करना हमारा लक्ष्य है। हम अपने संकल्पके अनुरूप हर खेत को पानी देंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कुछ दिन पहले वर्षा न होने के कारण चिंता की स्थितिबनी थीं, पानी की कमी के काऱण खेत में दरारें पड़ गईं थी, बिजली की मांग अप्रत्याशित रूपसे बढ़ रही थी। ऐसा लग रहा था मानों हम अकाल की तरफ बढ़ रहे हैं। इस परिस्थिति मेंमैंने बाबा महाकाल से प्रार्थना की, आप सब भी इस प्रार्थना में शामिल रहे। भगवान की कृपासे हमारे तालाब, बांध आदि सब भरें हैं, अब कोई चिंता नहीं है। यह सत्य है कि "धर्मात्मासरकार चलाते हैं तो परमात्मा भी प्रसन्न होते हैं
=====================
23 सितम्बर को जिला स्तरीय ‘’खेलो एमपी यूथ गेम्स’’ का आयोजन
नीमच 20 सितम्बर 2023, शासन से प्राप्त निर्देशानुसार जिला स्तरीय ‘’खेलो एमपी यूथ गेम्स’’का आरंभ टॉर्च रैली निकाल कर किया जायेगा। 23 सितम्बर 2023 को प्रात: पुलिस अधीक्षककार्यालय से टॉर्च रैली को हरी झंडी दिखाकर सुभारंभ किया जायेगा। रैली शा.बा.उ.विद्यालय क्र. 02समाप्त होगी। उक्त रैली में जिले के जनप्रतिनिधि, शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, जिलाखेल संघ के पदाधिकारी, प्रशिक्षक और बालक व बालिका सम्मिलित होंगे।खेल अधिकारी ने बताया,कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता 23 सितम्बर 2023 कोशा.बा.उ.विद्यालय क्र. 02 को प्रात: 11.00 बजे से किया जायेगा। जिसमें मनासा, जावद और नीमचब्लॉक के बालक व बालिका वर्ग में प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। निर्धारित 18 खेलो मेंप्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। जिला स्तर पर चयनित खिलाडी संभाग औार स्तरीयप्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। जिला खेल अधिकारी श्री विजेन्द्र देवडा ने सभी विद्यालय व खेलोसंघो से आग्रह किया है,कि अधिक से अधिक संख्या में खिलाडियों व विद्यार्थियों को सम्मिलितकर आयोजन को सफल बनाये।
===========================
विकास रथ व्दारा विकास फिल्मों का प्रदर्शन कर गांवों में योजनाओं का किया प्रचार
नीमच 20 सितम्बर 2023, म.प्र.शासन जनसंपर्क संचालनालय भोपाल व्दारा तैयार करवाये गयेविकास रथ‘’विकास किया है, विकास करेंगे’’थीम पर जिले में गांवों, शहरों का भ्रमण कर शासन कीजन कल्याणकारी योजनाओं और विकास गतिविधियों का एलईडी के माध्यम से प्रचार प्रसार कररहे है।
इसी क्रम में बुधवार को विकास रथ व्दारा नीमच विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेमली मेवाड,मेलकी मेवाड, बोरदिया कलां, बरडिया खुर्द, जोरावरपुरा, दीपूखेडी, गागन्याखेडी, बरखेडी, पालसोडा एवंमांगरोल का भ्रमण कर, एलईडी के माध्यम से शासन की विकास फिल्मों का प्रर्दशन कर,योजनाओं का प्रचार प्रसार किया। भ्रमण दौरान विकास रथ व्दारा म.प्र. तब और अब, म.प्र.मेंमहिला सशक्तिकरण, लाडली बहना सेना, कृषि सिंचाई स्व सहायता समूह, मुख्यमंत्री सीखो कमाओंयोजना पर आधारित वीडियों फिल्में भी प्रदर्शित की गई साथ ही नीमच जिले के विकास परआधारित फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।विधानसभा क्षेत्र जावद के सिंगोली के तहसील क्षेत्र के गांव बाघपुरा, खातीखेडा, रूपपुरा,ग्वालियर खुर्द, लक्ष्मीपुरा, ग्वालियरकलां एवं दौलतपुरा बुधवार को विकास रथ व्दारा भ्रमण कर
म.प्र.शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का फिल्म प्रदर्शन कर, व्यापक प्रचारप्रसार किया गया।
=====================
इधर उधर की बात ना कर यह करवां क्यू लूटा
मुझे रहबरों से गिला नहीं, तेरी रहबरी पर सवाल है? – डॉ.निलय
प्रख्यात मोटिवेशनल स्पीकर डॉ.नंदितेश निलय का नीमच में मानवीय मूल्यों पर व्याख्यान सम्पन्न
नीमच 20 सितंबर 2023, देश के प्रख्यात मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. नंदितेश निलय का जिला प्रशासन व्दारा नीमच के आयुष भवन में बुधवार को Happiness thrugh values विषय पर प्रेरणादायीव्याख्यान आयोजित किया गया। कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एसपी श्री अमित कुमार तोलानी, एडीएमसुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद की उपस्थिति में आयोजित इस प्रेरणादायी व्याख्यान में विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, कर्मचारी व नगर के प्रबुद्धजन उपस्थित थे।
डॉ.नंदितेश निलय ने अपने व्याख्यान की शुरूआत ‘’इधर उधर की बात ना कर, यह कारवां क्योंलूटा’’ पंक्तियों से की। उन्होने अपने प्रेरणादायी उद्धबोधन में कहा कि माता-पिता को कभी यह नहींकहना चाहिए, कि मैं व्यस्त हूं। पिता की डांट सुनना चाहिए। उन्होने कहा, कि जिस पेड में जड नहींहो, उसे हरा भरा करने का प्रयासनहीं करें। डॉ.निलय ने कहा कि हडि्डयों का दर्द दिक्कत तो सभीबताते है, पर मन का दर्द दिक्कतकौन बताता है? उन्होने कहा कि इंसान चाहे किसी भी पद पर हो,उसे अपने माता-पिता से पुत्र बनकर मिलना चाहिए। उन्होने कहा, कि आप कही भी रहे अपनी मां केसाथ समय अवश्य बिताए।
डॉ.निलय ने दुर्गुणों और दुव्यसनों, तम्बाकु, गुटखा, बीडी, सिगरेट का त्याग करने और शरीर कोखराब नहीं करने पर भी बल दिया। डॉ.नंदितेश निलय ने माता-पिता की नजर में अच्छा ईंसान बननेकी आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि माननीय मूल्यों का जीवन में बहुत महत्व है। उन्होने‘’गगन- निशा, मृत्यु और वृक्ष आदि शब्दों पर आधारित विषय पर भी विस्तार से व्याख्यान दिया।कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने अपने स्वागत उदबोधन में डॉ.निलेश निलय की उपलब्धियों के बारे मेंविस्तार से बताते हुए कहा कि वे हमेशा मानवीय मूल्यों की सीख देते है। डॉ.निलय ने मानवीयमूल्यों पर आधारित पुस्तक ‘’आईये इंसान बने’’ लिखी है, जो काफी लोकप्रिय और प्रेरणादायी है।डॉ.राजेश पाटीदार ने डॉ.नंदितेश निलय के जीवन परिचय एवं उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाशडाला। प्रारंभ में कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एसपी श्री अमित कुमार तोलानी, एडीएम सुश्री नेहा मीना, सुश्रीप्रीती संघवी, सुश्री किरण आंजना आदि ने डॉ.निलय का स्वागत किया। नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुपके पदाधिकारियों ने भी डॉ.निलय का स्वागत किया।अंत में जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर एवं एसपी व अन्य अधिकारियों नेडॉ.निलय कोस्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर उपस्थितजनों को मतदान करने के संबंध में मतदाताजागरूकता की शपथ भी डॉ.नंदितेश निलय व्दारा दिलाई गई।
======================