
********************************
बैंड बाजों व ढोल ढमाको के बीच निकला भव्य चल समारोह
नीमच। इन्दिरा नगर के पास स्थित गणपति नगर वार्ड नं. 08 के गणेश गार्डन में मंगलवार को सायंकाल शुभ मुहुर्त में श्री गणेश प्रतिमा की विधिवत स्थापना की गई। स्थापना के यजमान एडवोकेट केपीएस झाला और उनकी धर्मपत्नी व वैभव वैद्य व उनकी धर्मपत्नी रही। इससे पूर्व इन्दिरा नगर, न्यू इन्दिरा नगर, क्लासिक क्राउन कॉलोनी व शगुन रेसीडेंसी और गणपति नगर से श्री गणेश प्रतिमा का भव्य चल समारोह निकला जो उक्त क्षेत्रों के विभिन्न मागों से होता हुआ गणेश गार्डन पहुंचा। चल समारोह में ढोल ढमाको व बैंडबाजों के बीच रहवासियों ने गणपति बप्पा की भक्ति में झूमते हुए उनका स्वागत किया। जगह जगह गणपति बप्पा मोरिया के गगन भेदी जयकारे लगाये। चल समारोह में पुरूष सफेद परिधान में वहीं महिलायें लाल चुंदड़ विशेष वेषभूषा में चल रहे थे। विशाल केसरिया ध्वज चल समारोह की शान बना रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में रहवासी उपस्थित रहे। आज बुधवार को महाआरती पश्चात महिलाओं की चेयर व पेयर रेस आयोजित होगी। कल गुरूवार को बलून फुलाओ फोड़ो प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
नीमच। इन्दिरा नगर के पास स्थित गणपति नगर वार्ड नं. 08 के गणेश गार्डन में मंगलवार को सायंकाल शुभ मुहुर्त में श्री गणेश प्रतिमा की विधिवत स्थापना की गई। स्थापना के यजमान एडवोकेट केपीएस झाला और उनकी धर्मपत्नी व वैभव वैद्य व उनकी धर्मपत्नी रही। इससे पूर्व इन्दिरा नगर, न्यू इन्दिरा नगर, क्लासिक क्राउन कॉलोनी व शगुन रेसीडेंसी और गणपति नगर से श्री गणेश प्रतिमा का भव्य चल समारोह निकला जो उक्त क्षेत्रों के विभिन्न मागों से होता हुआ गणेश गार्डन पहुंचा। चल समारोह में ढोल ढमाको व बैंडबाजों के बीच रहवासियों ने गणपति बप्पा की भक्ति में झूमते हुए उनका स्वागत किया। जगह जगह गणपति बप्पा मोरिया के गगन भेदी जयकारे लगाये। चल समारोह में पुरूष सफेद परिधान में वहीं महिलायें लाल चुंदड़ विशेष वेषभूषा में चल रहे थे। विशाल केसरिया ध्वज चल समारोह की शान बना रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में रहवासी उपस्थित रहे। आज बुधवार को महाआरती पश्चात महिलाओं की चेयर व पेयर रेस आयोजित होगी। कल गुरूवार को बलून फुलाओ फोड़ो प्रतियोगिता का आयोजन होगा।