दलौदामंदसौर जिला

चुनौती पूर्ण तेज बारिश भी नहीं तोड़ पाई रक्तदानियो का हौसला, 31 युवाओ ने किया रक्तदान

*******************””””*****

दलोदा।पुरे दिनभर तेज बारिश हुई किन्तु युवाओं के जुनून के आगे नहीं टिक पाई, कोई बरसाती कपड़ो में तो कोई बारिश में भीगकर रक्तदान शिविर में रक्तवीर रक्त दान करने पहुंचे।

सामाजिक संस्था रक्तसेवा गौसेवा फाउंडेशन रजि. के तत्वावधान मे भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर दलौदा मे स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान शिविर में 50 युवाओ ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया और 31 युवाओ ने रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर मे सर्वप्रथम भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर शिविर का शुभारम्भ किया गया व प्रथम रक्तदाता राजकुमार चंदेल दलौदा तथा ड़ॉ विष्णु पाटीदार सेमलिया हीरा ने अंतिम रक्तदान कर शिविर का समापन किया,शिविर में मंदसौर जिला अस्पताल रक्तकोष की टीम ने रक्तसंग्रहण किया।

शिविर मे अतिथि के रूप भाजपा नेता व रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन के प्रदेश संरक्षक बसंतीलाल मालवीय निवासी झाकेड़ा, भाजपा नेता धीरज पाटीदार, विकास सुराना,सुमित सेन, हेमंत धनोतिया, लोकेन्द्र बोरीवाल उपस्थित रहे, आये हुवे अथितियो को भारत माता का चित्र देकर सम्मानित किया व रक्त विरो को शील्ड व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।

शिविर मे रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अम्बाराम पाटीदार निवासी शिवगढ़, जिला अध्यक्ष पुष्कर पाटी दार निवासी निम्बाखेड़ी, सदस्य गौपाल बारेठ निवासी पिपलिया मुझावर आदी उपस्थित रहे।दलौदा थाना प्रभारी ने भी शिविर में पहुंच कर रक्तदानियों का उत्साह वर्धन किया।

गतवर्ष भी आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव पर पूरे भारत मे प्रधानमंत्री के आवहान पर रक्तदान शिविर के आयोजन किये गये थे उसी श्रृंखला मे दलौदा मे भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे 70 युवाओ ने रजिस्ट्रेशन करवा था ओर 60 युवाओ ने रक्तदान किया था।उक्त जानकारी संस्था के जिलाध्यक्ष पुष्कर पाटीदार निवासी निंबाखेड़ी द्वारा दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}