जि.प .सीईओ श्री वैष्णव एवं एडीएम श्री कलेश ने म.प्र. स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों का लिया जायजा
अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाओं के दिए निर्देश


नीमच
प्रदेश मे 1 नवंबर को मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जिला स्तरीय समारोह नीमच के टाउन हॉल में 1 नवंबर को प्रातः 11:00 से आयोजित किया जा रहा है। समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा विकास गतिविधियों और उपलब्धियों पर आधारित आकर्षक प्रदर्शनियां भी आयोजित जावेगी। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों के दलों द्वारा प्रदेश के विकास एवं गौरव गाथा पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगे। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों ,स्वयंसेवियों खिलाड़ियों प्रतिभाशाली विद्यार्थियों, को सम्मानित भी किया जावेगा। साथ ही अतिथियों के हाथों विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हित लाभ का वितरण भी किया जावेगा।
जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव एवं अपर कलेक्टर श्री बीएस कलेश ने बुधवार की शाम को टाउन हॉल नीमच पहुंचकर, जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों का जायजा लिया और विभिन्न विभागों के जिलाधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाओं और प्रबंधों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर एसडीएम श्री संजीव साहू सीएमओ श्रीमती दुर्गा बामनिया, डिप्टी कलेक्टर श्री चंद्र सिंह धारवे श्री पराग जैन, तहसीलदार श्री संजय मालवीय श्री संतोष कुमार एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।


