***********************************
सीतामऊ ।अशासकीय शाला संगठन सीतामऊ तहसील की बैठक दिनांक 18 सितंबर 2023 को आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुई जिसमें अध्यक्ष विवेकानंद स्कूल के संचालक अशोक जैन उपाध्यक्ष राधेश्याम द्विवेदी आदर्श चिकला, महेश गुप्ता उड़ान प्ले स्कूल सीतामऊ ,विजय नारायण शर्मा नाहरगढ़, राजेंद्र शर्मा आदर्श स्कूल बेलारा, नवीन पाटीदार लदूना पब्लिक स्कूल,सचिव मुन्नालाल पाटीदार मां शारदा स्कूल नाटाराम,सहसचिव दानूसिंह गुर्जर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल साताखेड़ी,कोषाध्यक्ष इंद्रपाल सांवरा जागृति स्कूल महुआ,मीडिया प्रभारी संदीप गुप्ता श्री राम स्कूल कयामपुर, संगठन प्रभारी गौरव बरडिया जेके पब्लिक स्कूल, गणेश वर्मा वैष्णव पब्लिक स्कूल तितरोद, रामबरण सिंह चौहान सरस्वती ज्ञान मंदिर सीतामऊ,संरक्षक मुकेश कारा आदर्श स्कूल सीतामऊ, पुष्पेंद्र सिंह भाटी नरेंद्र मिशन स्कूल सीतामऊ, सत्य प्रकाश त्रिवेदी आदर्श स्कूल सीतामऊ को बनाया गया।
सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं