मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों ने लगाई महिला चौपाल सरकार कि योजनाओं कि जानकारी दी और महिलाओं कि समस्याओं को सुना
*****************—
दलावदा।मंदसौर जिले के सीएम फेलो श्री सिद्धार्थ सिंह चौहान के मार्गदर्शन में सीतामऊ ब्लॉक के मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र प्रहलाद कुशवाह, ईश्वर राठौर और कमल सिंह गुर्जर के द्वारा जनपद पंचायत सीतामऊ के ग्राम पंचायत सगोर, सेदरामाता,राजनगर आदि पंचायत क्षेत्र में महिला चौपाल का आयोजन आंगनवाड़ी केन्द्रों पर किया गया। इस दौरान सरकार कि जनकल्याणकारी योजनाएं जैसे लाड़ली बहना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास, तथा अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिलाओं को गैस सिलेंडर सस्ता दिए जाने कि जानकारी दी वहीं मौजूद महिलाओं की समस्याएं सुनी गई तथा उनकी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया गया और इसके साथ ही उन्हें शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।