नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 13 सितंबर 2023

**********************************

मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के तहत तेन्दुपत्ता संग्राहकों को जूता, चप्पल  व पानी की बोतल  का वितरण

विधायक श्री परिहार ने महिला संग्राहकों को वितरित की साडि‍यां

नीमच 12 सितंबर 2023,  वन विभाग नीमच द्वारा मुख्यमंत्री चरणपादुका योजना के तहतनीमच-जीरन तहसील क्षेत्र के गांव भीमपुरा व गोपालपुरा में तेन्दुपत्ता संग्राहकों को जूता, चप्पल व पानी की बोतल का वितरण किया गया। साथ ही महिला संग्राहकों को साडि‍यॉ भी वितरितकी गई।  मध्यप्रदेश राज्य लघु वनोपज (व्यापार एवं विकास) संघ भोपाल के तत्वाधान मेंआयोजित इस कार्यक्रम में वर्ष 2022 में जिन ग्रामीणों ने तेंदूपत्ता संग्रहण किया है, उन्हें साड़ी,जूता, चप्पल, पानी की बोतल आदि सामाग्री वितरित की गई है।इसी कडी में माता मंदिर ग्राम भीमपुरा में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें घसुण्डीजागीर, पिपल्या जागीर, गांधीपुरा के संग्राहको को सामग्री वितरि‍त की गई। साथ ही गोपालपुरा(शा.मा.वि. गोपालपुरा) में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पावडाखुर्द, चैनपुरा, गुडला, हरवार केसंग्राहको को उक्त सामग्री वितरि‍त की गई।  कार्यक्रम में विधायक नीमच श्री दिलीप सिंह परिहार, मुख्यि अतिथि के रूप में उपस्थितहुए। उन्‍होने शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्यायणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों कोविस्तार से बताया। कार्यक्रम में वनमण्डलाधिकारी नीमच श्री एस.के. अटोदे ने वन विभाग कीविभिन्न योजनाओं के बारे मे जानकारी दी। उपवनमण्डलाधिकारी नीमच श्री दशरथ अखंड, वनपरिक्षेत्र अधिकारी नीमच श्री शरद जाटव ने संबल व एकलव्य योजना के बारे में ग्रामीणों कोबताया।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्जन सिंह चौहान, जनपद अध्यक्ष श्रीमतीशारदा बाई धनग़र, जनपद सदस्य श्रीमती सुनीता लबाना,  सरपंच अमावली जागीर श्री रमेश चंद्रभील, सरपंच घसुन्डी जागीर श्री अंबालाल रावत, श्री किशन अहिरवार, श्री किशोर दास बैरागी, श्रीमधुसूदन राजौरा समेत अन्य जनप्रतिनिधि तथा वन परिक्षेत्र नीमच का संपूर्ण वन अमलाउपस्थित था। कार्यक्रम के अंत में उपवनमण्डलाधिकारी नीमच श्री दशरथ अखंड तथा वन परिक्षेत्र अधिकारीनीमच श्री शरद जाटव ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों एवं संग्राहको का आभारव्यक्त किया।

==============

नीमच में विकास रथ व्‍दारा विभिन्‍न गांवों का भ्रमण कर, योजनाओं का किया प्रचार प्रसार
नीमच 12 सितम्‍बर 2023, म.प्र.शासन जनसंपर्क संचालनालय भोपाल व्‍दारा तैयार करवायेगये विकास रथ ‘’विकास किया है, विकास करेंगे’’ थीम पर जिले में गांवों,शहरों का भ्रमण करशासन की जनकल्‍याणकारी योजनाओं और विकास गतिविधियों का एलईडी के माध्‍यम सेप्रचार प्रसार कर रहे है।
इसी क्रम में मंगलवार को 12 सितम्‍बर 2023 को विकास रथ व्‍दारा नीमचविधानसभा क्षेत्र के ग्राम थडोली, किशनपुरा, हनुमंतिया, नरसिहपुरा, जावी, पिपलिया चारण,सरजना, बोरखेडी कला, ढोलपुरा एवं मालखेडा का भ्रमण कर, एलईडी के माध्‍यम से शासन की
योजनाओं का प्रचार प्रसार किया। भ्रमण दौरान विकास रथ व्‍दारा म.प्र. तब और अब,मध्‍यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण, लाडली बहना सेना, कृषि सिंचाई स्‍व सहायता समूह,मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओं योजना पर आधारित वीडियों फिल्‍में भी प्रदर्शित की गई साथ हीनीमच जिले के विकास पर आधारित फिल्‍म का प्रदर्शन भी किया गया।
विधानसभा क्षेत्र जावद के सिंगोली के तहसील क्षेत्र के गांव थडोद, खेडामाकाडोल,बनेडिया, गोविंदपुरा, धारडी, चिमनपुरा, रडावदा, लाडपुरा, अननिया, देवीपुरा, कदवासा, कवई, फुसरिया,लालगंज, चक सोडीजोर, अनेड, बडी एवं रस्‍तपुरा में मंगलवार को विकास रथ व्‍दारा भ्रमण करम.प्र.शासन की विभिन्‍न जन कल्‍याणकारी योजनाओं का व्‍यापक प्रचार प्रसार किया गया।

===================

आबकारी विभाग ने छापेमारी कर बरामद की 200 लीटर कच्ची शराब,1500 किलो लहान किया नष्‍ट

नीमच 12 सितम्‍बर 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के निर्देशन में जिले में अवैध मदिरा निर्माणव अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिलाआबकारी अधिकारी श्री आर.एन.व्यास के मार्गदर्शन में मंगलवार को आबकारी उप निरीक्षक श्रीकमलेश सोलंकी ने टीम के साथ ग्राम  बरखेड़ा और  ग्राम  भांडिया में  दबिश दी। इस दौरान 200लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की और 1500 किलो लहान मौके पर नष्ट किया। आबकारीविभाग कच्ची शराब के निर्माण और बिक्री को रोकने के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान चलायाजा रहा है। इसी क्रम में आबकारी टीम ने मंगलवार को छापेमारी कर 200 लीटर कच्ची शराब
बरामद की और 1500 किलो लहान भी मौके पर नष्ट कराया। अवैध कारोबार में संलिप्त एकअभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया।
आबकारी निरीक्षक श्री कमलेश सोलंकी ने उक्‍त जानकारी देते हुए बताया, कि चार  अज्ञाततथा  एक ज्ञात प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।उक्त कार्रवाईमें, आबकारी आरक्षक श्री विष्णु सिंह यादव , श्री महेश गहलोत ,श्री दीपक पाटीदार, श्री बलवंतभाटी, सुश्री सरिता सोनगरा, नगर सैनिक श्री गोविंद सिंह एवं श्री शिवनारायण का सराहनीययोगदान रहा है। यह विशेष प्रवर्तन अभियान निरंतर जारी रहेगा।

============================

वार्ड क्र. 23 स्थित सर्व समाज के मंदिरों के प्रतिनिधियों एवं रहवासियों की बैठक सम्पन्न
नीमच। वार्ड क्र. 23 स्थित सर्व समाज के मंदिरों के प्रतिनिधियों एवं रहवासियों की बैठक दिनांक 12 सितम्बर 2023 मंगलवार को प्रातः 9 बजे नारायणी माता मंदिर (सेन समाज) के पीछे, षम्भू व्यायामषाला के पास, बगीचा नं. 35 पर रखी गई। जिसमें सर्व समाज के मंदिरों के प्रतिनिधि एवं स्थानीय रहवासी उपस्थित थे।
उक्त जानकारी देते हुए बालकिषन लखेरा, नरेन्द्र चांगल, प्रहलाद सुराह ने बताया कि बैठक में सभी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए विकास समिति गठित करने पर विचार विमर्ष किया, जिससे सभी मंदिरों के त्यौहारों पर परस्पर मिलजुलकर सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में उत्सव एवं पर्व मनाए जा सकें। आगामी बैठक में विस्तृत विचार विमर्ष कर समिति गठित करने हेतु निर्णय लिए जाएंगे।
बैठक में मदनलाल चौहान ने पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा कि जहां आज बैठक हो रही है, वह वर्षों पूर्व विकसित बगीचा था, जो आज वीरान पडा है। उक्त जगह बख्तावरमल जानकीलाल परिवार के धूलचंद परसराम गर्ग की होकर बगीचे के रूप में विकसित थी। अतः इसे पुनः विकसित कर सर्वसमाज के उपयोग में लिया जावे, ऐसा निवेदन बैठक में उपस्थित उक्त परिवार महेषकुमार गर्ग से किया गया। जिस पर महेषकुमार गर्ग ने सभी उपस्थितजनों को अगली बैठक में विचार विमर्ष कर निर्णय देने का आष्वासन दिया।
इस अवसर पर निखिल सोनी, जितेन्द्र सोनी, मुरारीलाल सोनी, बालकिषन पटेल, सूरज पहलवान ग्वाला, छांगा छंग पहलवान, महेन्द्र चौहान, कन्हैयालाल प्रजापति, षंकरलाल प्रजापति, हजारीलाल प्रजापति, दौलतराम चांगल, मोहन सुराह, अनिल सुराह सहित बडी संख्या में सर्वसमाज मंदिरों के प्रतिनिधि एवं स्थानीय रहवासी उपस्थित थे।

=====================

कलेक्‍टर श्री जैन ने की जनसुनवाई-102 लोगों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 12 सितम्‍बर 2023, कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को कलेक्‍टर श्री दिनेश जैनने जन-सुनवाई करते हुए-102 आवेदकों से आवेदन प्राप्‍त कर,उनकी समस्‍याएं सुनी औरउपस्‍थि‍त जिला अधिकारियों को आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। इस मौके परएडीएम सुश्री नेहा मीना एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एसडीएम डॉ.ममता खेडे सहितविभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।जनसुनवाई में वार्ड नं.-15 नीमच की कविता कुचबंदिया ने मकान पर कब्‍जा करनेवालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, भरभडिया के राजेशसोनी ने अंत्‍योदय योजना का राशन कार्डबनवाने,नयागॉव के मोहनलाल धाकड ने किसान सम्‍मान योजना की राशि दिलवाने,जमुनियाकला के पन्‍नालाल सीकलीगर ने भूखण्‍ड पर कब्‍जा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाहीकरने, जूना भदाना के मांगीलाल बंजारा ने भूमि विवाद का निराकरण करवाने, सेमलीईस्‍तमुरार के बापूसिह राजपूत ने अनुग्रह सहायता राशि दिलवाने, मोया के शेरू खान ने पीएमआवास योजना का लाभ दिलवाने एवं नीमच के अमितकुमार शर्मा ने जाजू- सागर डेम से पानीचोरी कर,अवैध खेती करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया।इसी तरह अठाना के रघुनन्‍दशर्मा,लेवडा की कलाबाई मीणा, ब‍रडिया कीदुर्गाबाई,परसराम, भेरूलाल, कुण्‍डखेडा के शोभाराम चंदेल,उपरेडा के नन्‍दकिशोरर पाटीदार,सोनियाना के कन्‍हैयालाल कुमावत, झालरी के कालूराम पटेल, केशूराम, भूरासिह, नीमच सिटीके ओमप्रकाश यादव, रावणरूण्‍डी नीमच के राहुल मालवीय, बरथून के रामनारायणपाटीदार,कदवासा के कैलाशचन्‍द्र पालीवाल, कनावटी के केशुराम बंजारा, ग्‍वालदेविया केकेशुराम गुर्जर, कुकडेश्‍वर के कृष्‍णपालसिंह हाडा,जयसिंपुरा के शंकरलाल, दिलीप अर्जुन,चिचानी कालोनी मंदसौर के कैलाशचन्‍द्र तिवारी,सावन के मुकेशभील, दडौली के मोहम्‍मदसिराज, शकील, तलाउ के रामलाल मेघवाल, बोरदियाकला के अशोक पाटीदार, गिरदौडा के गटटू,नया बाजार नीमच के अनवर हुसैन,काटजू मार्केट नीमच के अली हुसैन डेरकी, धनेरियाकला केअर्जुन नायक, जुना बघाना नीमच के दयाराम कुलमी एवं कुण्‍डालिया के लक्ष्‍मीनारायण सुतारआदि ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत कर समस्‍याएं सुनाई।इस मौके पर संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री राजेश शाह, सुश्री प्रीति संघवी, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

===========================

राजसात वाहनों की नीलामी से 6.83 लाख का राजस्‍व प्राप्‍त

नीमच 12 सितम्‍बर 2023,जिला आबकारी अधिकारी श्री आर.एन.व्‍यास ने बताया, कि आबकारीअधिनियम के तहत राजसात 11 वाहनों पर  टेंडर आमंत्रित  किए गए थे। कुल 38 टेंडर फार्मविक्रय हुए। सोमवार को ए.डी.एम. सुश्री नेहा मीना (IAS) की अध्यक्षता मेंगठित समिति द्वाराटेंडर खोले गए। 10 वाहनों पर 37 टेंडर प्राप्त हुए 1 वाहन पर कोई टेंडर प्राप्त नहीं हुआ, 10वाहनों की आफसेट प्राइस रु 159700/-  के विरुद्ध 664248/- के आफर प्राप्त हुए जो निर्धारितप्राइस से रु 504548/-(+315.93%) अधिक होने से समिति द्वारा स्वीकृत किए गए हैं। टेंडरफार्म विक्रय से रु 1900/- एवं वाहनों के निष्पादन से रु 664248/- इस  तरह कुल रु  683248/-
की शासन को अतिरिक्त आय प्राप्त हुई है।

========================

पीडित परिवार को आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

नीमच 12 सितम्‍बर 2023, अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व मनासा श्री पवन बारिया द्वाराराजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग 6/4 के अन्‍तर्गत एक पीडित परिवार को 4 लाख रूपये कीआर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। निवासी लसुडिया आंत्री मनासा के विकास पिता
राधेश्‍याम बंजारा की जहरीले जानवर के काटने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के वारिसराधेश्‍याम पिता सददा ओगलिया को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है।

===============

‘’ खेलो एमपी यूथ गेम्‍स-2023’’ जिला व ब्‍लॉकस्‍तर पर आयोजित होगें विभिन्‍न खेल
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन की अध्‍यक्षता में खेलो संघो व जिला अधिकारियों की बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 12 सितम्‍बर 2023, प्रदेश में आयोजित किये गये ‘’खेलो इण्डिया यूथ गेम्‍स’’ 2022 की र्तजपर ‘’खेलो यूथ गेम्‍स’’ का आयोजन ब्‍लॉक, जिला, संभाग एंव राज्‍यस्तर पर किया जा रहा है।खेलो एमपी यूथ गेम्‍स’’ के अंतर्गत ब्‍लॉक स्‍तर पर चयन स्‍पर्धा, जिला एंव संभागस्‍तर पर 18खेलों का आयेाजन किया जावेगा तथा 6 खेल सीधे राज्‍य स्‍तर पर सहभागिता करेगें। खेलप्रतियोगिता का आयोजन संबंधित खेल के अंतर्राष्‍ट्रीय व राष्‍ट्रीय महासंघो के निर्धारित मापदण्‍डों,नियमों के तहत किया जावेगा। एक खिलाडी एक खेल में भाग ले सकेगा।‘’खेलो इण्डिया यूथ गेम्‍स’’के आयोजन के लिए ब्‍लॉक, जिला, संभाग एवं राज्‍यस्‍तर पर चयन समिति, प्रोटेस्‍ट समिति का
गठन किया गया है।
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एंव पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी की अध्‍यक्षता मेंमंगलवार को खेल संघो के प्रतिनिधियों और जिला अधिकारियों की बैठक सम्‍पन्न हुई। बैठक मेंकलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने ‘’खेलो इण्डिया यूथ गेम्‍स’’ के जिले में सफलतापूर्वक आयोजन कीरूपरेखा तय कर संबंधित अधिकारियों को दायित्‍व सौपे गये है। ‘’खेलो इण्डिया यूथ गेम्‍स’’ काआयोजन प्रतिवर्ष किया जावेगा। जिसमें 18 वर्ष से कम आयु) 31 दिसम्‍बर 2023 की स्थिति में)के बालक एंव बालिका खिलाडी प्रतिभागिता कर सकेगें। वर्ष 2023-24 का आयोजन सितम्‍बर-अक्‍टूबर-2023 के मध्‍य किया जावेगा। जिला एवं संभाग स्‍तर पर आयोजन प्रदेश में प्रचलित 18
खेलों एथलेटिक्‍स, बास्‍केटबॉल, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, फुटबाल, हॉकी, जूडो, कबडडी, खो-खो, मलखम्‍ब,तैराकी, वेटफिटिंग, कुश्‍ती, टेबल-टेनिस, योगासन, व्‍हालीबॉल, टेनिस एवं शतरंज में किया जावेगा।बैठक में नगरीय निकायों, जिला शिक्षा विभाग को उक्‍त आयेाजन में अपनी सक्रिय सहभागितानिभाने के निर्देश दिए गये है। बैठक में एडीएम सुश्री नेहामीना , जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद,सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। जिला खेल एंव युवक कल्‍याण अधिकारी नीमच ने खेलो एमपीयूथ गेम्‍स आयोजन की विस्‍तृत रूपरेखा प्रस्‍तुत की।
पुरस्‍कार व प्रोत्‍साहन- ‘’खेलो इण्डिया यूथ गेम्‍स’’ को अधिक आकर्षक एंव प्रभावी बनाने केउददेश्‍य से संभाग व जिलेवार पदक तालिका बनायी जावेगी। वरीयता का निर्धारण प्राप्‍त स्‍वर्णपदक के आधार पर किया जावेगा। सर्वाधिक स्‍वर्ण पदक विजेता जिले को ओवरऑल चैम्पियनशिपकी ट्राफी प्रदान की जावेगी। प्रत्येक खेल में बालक एंव बालिका खिलाडी को बेस्‍ट पुरूष एथलीट एंव
बेस्‍ट महिला एथलीट से सम्‍मानित किया जावेगा। दलीय एंव व्‍यक्गित खेल के बालक एंवबालिका खिलाडियों को पृथक-पृथक प्रथमपुरूस्‍कार 31 हजार रूपये, द्धितीय पुरूस्‍कार 21 हजाररूपये, तृतीय एवं चतुर्थ पुरूस्‍कार 11-11 हजार रूपये पुरूस्‍कार प्रदान किया जावेगा।

============================

सभी शासकीय सेवक आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करे-श्री जैन
आदर्श आचरण स‍ंहिता के संबंध में जिला अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न

नीमच 12 सितम्‍बर 2023, जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारी विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत सौंपे गए, दायित्वों को पूरी गम्भीरता से लें, और निर्वाचन कार्य तत्परतापूर्वक समय-सीमा में पूर्ण करें। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाअधिकारियों के आदर्श आंचरण संहिता के पालन के संबंध में आयोजित प्रशिक्षण में दिए। प्रशिक्षण मेंपुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी, अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत के सीईओ श्री
गुरूप्रसाद, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री राजेश शाह एंव मास्टर्स ट्रेनर्स डा.राजेशपाटीदार भी उपस्थित थे।
प्रशिक्षण में कलेक्टर श्री जैन ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोग द्वारा आदर्शआचरण संहिता का सभी शासकीय सेवक कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। किसी अधिकारी को कोई कार्यकरने में आदर्श आचरण संहिता के बारे में कोई संदेह हो तो वह निर्वाचन कार्यालय से मार्ग दर्शन प्राप्तकर लें ।
प्रशिक्षण में नेशनल लेवल मास्‍टर ट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार ने आदर्श आचरण संहिता क्‍या है? कानूनी स्थिति, एमसीसी का दायरा, एमसीसी, लागू होने के साथ की जाने वाली कार्यवाही, राजनैतिकदलों अभ्‍यर्थीयों के लिए आदर्श आचरण संहिता, चलित वाहनों पर प्रदर्शन, स्‍कूल कॉलेज मैदानों काउपयोग, वाहनों के दुरूपयेाग की रोकथाम, लाउड स्‍पीकर का उपयोग, सम्‍पति विरूपण, वाहन विरूपण, पम्‍पलेट, पोस्‍टर, हेण्‍ड बिलों का प्रकाशन, आदि बिन्‍दुओं पर पॉवर प्रजेंटेशन के माध्‍यम से विस्‍तारसे जानकारी दी।प्रशिक्षण में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने सभी निर्माण विभागों को निर्देश दिए, कि वे विभागीयनिर्माण कार्यो, जिसमे प्रांरम्‍भ कार्य, अप्रारम्‍भ कार्यो की स्थिति आदि की विस्‍तृत सूची जिलाकलेक्‍टर कार्यालय को प्रस्‍तुत करें। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू, संयुक्‍तकलेक्‍टर सुश्री प्रीति संघवी, श्री राजेश साहू, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना, सभी एसडीएम एवंजिला अधिकारी उपस्थित थे।

====================

सुरक्षा कर्मियों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित

नीमच 12 सितम्‍बर 2023,म.प्र.पावर जनरेटिंग कम्‍पनी, गांधीसागर भानपुरा जिला मंदसौर में सुरक्षा केलिए DGR रेट पर दो सुपरवाईजर और 16 सशस्‍त्र सुरक्षा कर्मियों की आवश्‍यकता है। इच्‍छुक पूर्वजेसीओ, जवान, दस्‍तावेजों(मूल)(डिसचार्ज बुक, PPO,जिला सैनिक कल्‍याण कार्यालय द्वारा जारी भूतपूर्वसैनिक का पहचान पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक पास बुक का प्रथम पृष्‍ट, शस्‍त्र लाईसेंस (बंदूक)इत्‍यादि) की तीन प्रतियों एवं तीन नवीनतम फोटोग्राफ के साथ जिला सैनिक कल्‍याण कार्यालय मंदसौरमें किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर 15 सितम्‍बर 2023 तक आवेदन जमा कराए जा सकते है।अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्‍याण कार्यालय मंदसौर के फोन नं.07422-299117 परसम्‍पर्क कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}