इशाकपुर में प्रशासन द्वारा बंदर का रेस्क्यू कर सफलतापूर्वक कुवे से बाहर निकाला
**********——********
सीतामऊ- इशाकपुर गांव में कुएं में 24 घंटे से अधिक समय से बंदर के कुवे में गिरे हुवे की जानकारी भाजपा मंडल अध्यक्ष लालसिंह देवड़ा व रोहित गुप्ता सीतामऊ के ग्राम प्रवास के दौरान इशाकपुर निवासी गणपत धनगर व ग्रामवासी द्वारा दी गई।
उक्त विषय मे तत्काल लालसिह देवड़ा द्वारा सीतामऊ नगर परिषद सक्रिय सभापति विवेक सोनगरा को बताया गया, सोनगरा द्वारा तत्काल प्रशासन अनुविभागीय अधिकारी शिवानी गर्ग एवं वन विभाग जिला अधिकारी राजेश मंडावला को अवगत कराकर प्रशासन सहयोग से रेस्क्यू टीम बुलाकर, ग्राम वासियों, रेस्क्यू टीम,प्रशासन के सहयोग से बंदर को सकुशलता पूर्वक कुएं से बाहर निकाला गया, तत्पश्चात सीतामऊ नगर परिषद सभापति विवेक सोनगरा ने प्रशासन अनुविभागीय अधिकारी सीतामऊ एवं वन विभाग रेस्क्यू टीम जिला अधिकारी को धन्यवाद दिया एवं ग्राम वासियों के बंदर रेस्क्यू मानवीय व्यवहार सक्रियता सहयोग हेतु धन्यवाद व्यक्त किया गया।