************************
ताल — शिवशक्ति शर्मा
नगर परिषद ताल द्वारा नगर में लगातार विकास कार्य किये जा रहे हे कायाकल्प अभियान , मुख्यमंत्री आधोसंरचना विकास योजना अंतर्गत नगर में करोड़ो के निर्माण कार्य चल रहे हैं ।इसी कडी में नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार द्वारा विकास में एक और इबारत लिखते हुए नवीन बस स्टेण्ड पर 16 दुकान निर्माण का भूमि पूजन किया। यहां 46 लाख 50 हजार की लागत से 16 दुकानों का निर्माण किया जायगा। शाम करीब 4.30 बजे अध्यक्ष मुकेश परमार, सभापति गुड्डू खान, गोरधन पोरवाल, दिनेश माली ने भूमि पूजन किया। भूमि पूजन सत्यनारायण चतुर्वेदी ने सम्पन्न करवाया, इस अवसर पर जनप्रतिनिधियो के साथ निकाय उपयंत्री नरेश गोयल, स्टोर कीपर शमशुद्दीन खान, लेखपाल योगेंद्र रघुवंशी, मोहित शर्मा, संदीप कल्याणे साथ ही ठेकेदार युवराज उपस्थित थे।