नीमचमध्यप्रदेशराजनीति

कीर समाज से अच्छी तरह से परिचित हूं, कांग्रेस सरकार बनने पर हर समस्या का होगा निदान- पूर्व सीएम कमलनाथ

*************************************
कीर समाज के प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथजी से की भेंट
नीमच। रविवार को सुबह भोपाल में कीर समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथजी से उनके निवास पर भेंट की। इस अवसर पर कमलनाथजी से कीर समाज हित में विभिन्न मांगो पर विस्तृत रूप से चर्चा कर उनका ध्यान आकर्षित करवाया। साथ ही कीर समाज की प्रमुख मांग को घोषणा पत्र में जुड़वाने की बात कही। वही कहा की भोपाल के पास लगे सीहोर के बुधनी, सिवनी मालवा आदि विधानसभा क्षेत्रों में कीर समाज निर्णायक भूमिका में रहती है उन विधानसभा क्षेत्रों में किसी भी एक विधानसभा क्षेत्र से कीर समाज को एक टिकिट तो दिया ही जाए। साथ ही अन्य मांग रखते हुए कहा की कीर समाज मध्यप्रदेश के भोपाल, रायसेन, व सीहोर जिले में अनुसूचित जनजाति में थी उसको अब सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में कीर समाज को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिलवाना।, कीर समाज के विद्यार्थियों के हित में संभाग स्तर पर व जिला स्तर और बड़े शहरों में छात्रावासों की स्थापना करवाना।, कीर समाज की आराध्य मातृशक्ति रानी माँ पुरीबाई कीर की झांसी की रानी के रूप में निर्मित प्रतिमा संभागीय स्तर पर सहित , इंदौर,उज्जैन, भोपाल, रायसेन,होशंगाबाद, नीमच आदि जिलो में स्थापना की जाना। आराध्य मातृशक्ति रानी माँ पुरीबाई कीर द्वारा महिलाओं की सुरक्षा एवं निर्भिकता व निडरता वाले कार्यों को देखते हुये उनकी जन्म जयंती 11 दिसंबर माँ पुरीबाई कीर के नाम से घोषित एच्छिक अवकाश की जगह सार्वजनिक पूर्णरूपेण अवकाश घोषित करने के संबंध में कार्यवाही करने की बात कही। जिस पर कमलनाथजी ने कहा की कीर समाज के बारे में उन्हें पता है। पिछली बार भी उन्होंने कीर समाज की प्रमुख मांग आरक्षण को कांग्रेस के घोषणा पत्र में जोड़ा था। उन्होंने समाज के प्रतिनिधि मंडल से कहा की आप चिंता ना करे, कांग्रेस की सरकार बनने पर कीर समाज की हर समस्या का निदान किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ममता कीर सीहोर, मनीष चांदना नीमच- पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, मिस्टर कीर, प्रमोद कीर, भूपेंद्र निमोदा बुधनी ,दिप्ती कीर सीहोर, भैयालाल कीर सीहोर, योगेश दायमा उज्जैन, रामकिशोर कीर,सुखलाल की, पदमसिंह चौहान उज्जैन, कृष्णा चौहान उज्जैन, जसवंत कीर रायसेन, क्रेश कीर नरसिंहपुर आदि उपस्थित रहे। सभी प्रतिनिधि मंडल ने कमलनाथजी को ओपरना ओडाकर भगवान श्री महाकाल की तस्वीर भेंट की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}