गांव पालड़ी में प्रतिभाशाली छात्र छात्रों व खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित
******************************
मन्दसौर। श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति पालड़ी द्वारा आयोजित कार्यक्रम कृष्ण जन्मोत्सव पर मटकी फोड़ कार्यक्रम में प्रतिभा सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमें बोर्ड कक्षा 8वीं 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को जिसने 70 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करके कक्षा पास करी उनको व राजकीय खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं को समिति की शील्ड ज्योमेट्री बॉक्स व पेन देकर किया सम्मानित पूर्व सैनिक संगठन जिला अध्यक्ष मुकेश गुर्जर व पूर्व सैनिक बंशीलाल पाटीदार द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।
पूर्व सैनिक संगठन जिला अध्यक्ष मुकेश गुर्जर ने कहा कि ऐसे प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हमेशा होता रहना चाहिए छोटे-छोटे पुरस्कार व सम्मान से बच्चों का उत्साहवर्धन होता है बच्चों में प्रतियोगिता की भावनाएं बढ़ती है ।
वहीं पूर्व सैनिक बंसीलाल पाटीदार ने कहा कि आज हमारे गांव में एमबीबीएस डॉक्टर, इंजीनियर बैंक व सबसे ज्यादा भारतीय सेना में युवा अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दे रहे हैं इसका श्रेय सभी ग्राम वासियों को जाता है आप सभी की एकता में ही अखंडता है।