मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 09 सितम्‍बर 2023

================================

नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने जन्मष्टमी के कार्यक्रमों में सहभागीता की
मंदसौर। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने कल जन्मष्टमी केपर्व पर मंदसौर नगर के आयोजित कई कार्यक्रमो में सहभागीता की।सर्वप्रथमश्रीमती गुर्जर ने नयापुरा रोड के पीछे स्थित गवली मोहल्ला पहुचकर यहास्थित भगवान श्री कृष्ण के मंदिर पर आरती की तथा ग्वाल गवली समाज के चलसमारोह में भागीदारी की। इसके बाद नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने खानपुरासत्सग भवन पहुचकर विश्व हिन्दू परिषद के चल समारोह के कार्यक्रम मेंभागीदारी की आपने संतो के साथ भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की प्रतिमाका पूजन किया और विहीप के पदाधिकारीयो व सदस्यो को कृष्ण जन्मष्टमी एवंविहीप स्थापना दिवस पर बधाई दी।नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने महाराणाप्रताप बस स्टेण्ड पर श्रीकृष्ण कामघेनु संस्था के द्वारा आयोजित मटकीफोड प्रतियोगिता कार्यक्रम में भी भागीदारी की। इस अवसर पर विधायक श्रीसिसौदिया, नपा उपाध्यक्ष नम्रता प्रितेश चावला, सहित श्रीकृष्ण कामधेनुसंस्था के जुडे पदाधिकारीयो भी उपस्थित थे। इन तीनो स्थानो पर नपाध्यक्षश्रीमती गुर्जर का संस्था पदाधिकारीयो ने टुपटआ ओडाकर स्वागत व सम्मान किया।
============
संतो के सानिध्य में श्री केशव सत्संग भवन खानपुरा में मनाया कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव
दूसरे दिन 8 सितम्बर प्रातः मनाया नन्द महोत्सव

मंदसौर। श्री केशव सत्संग भवन खानपुरा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव चातुर्मास कर रहे परम पूज्य संत श्री ज्ञानानंदजी महाराज, स्वामी श्री निर्मलचैतन्यजी महाराज, स्वामी श्री राजेन्द्रपुरीजी महाराज, स्वामी श्री जगदीशानन्दजी के सानिध्य में मनाया गया।
संतों ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म वृतांत पर प्रवचन दिये। भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू भगवान को झूले में झांकी सजाकर विराज किया गया। रात्रि ठीक 12 बजे महाआरती हुई और पंजेरी का प्रसाद वितरित किया गया।
जन्माष्टमी के दूसरे दिवस 8 सितम्बर को प्रातः स्वामी ज्ञानानंदजी महाराज के चातुर्मासिक प्रवचन के पश्चात् बड़े धूमधाम से नन्द महोत्सव मनाया गया। स्वामीजी ने भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर गाये जाने वाले बधाई गीत और भजन सुनाये। ट्रस्टी योग गुरू बंशीलाल टांक ने भी जन्मोत्सव पर ब्रज में गाये जाने वाले बधाई गीत सुनाये। सत्संग भवन में उपस्थित सभी श्रद्धालु श्रोताओं मातृशक्ति ने भक्ति नृत्य-कीर्तन में भाग लिया। बालकृष्ण की आरती कर प्रसाद बांटा गया।
==================

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत साइकिल रैली का आयोजन आज

मंदसौर 8 सितंबर 23/ मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी(स्‍वीप) जिलापंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया कि मतदाता जागरूकता(स्‍वीप) अभियान अंतर्गत जिला स्‍तर परसाइकिल रैली का आयोजन किया गया है। मतदाता जागरूकता रैली 9 सितंबर को प्रात: 8 बजेबायपास रोड़ नयाखेड़ा से प्रारंभ होकर कॉलेज ग्राउण्‍ड पहुँचेगी, रैली के समापन के पूर्व मध्‍यप्रदेशमेप एवं मतदाता संकल्‍प का आयोजन भी होगा।

=========================

विधायक श्री सिसोदिया एवं विधायक श्री धाकड़ ने विकास रथ को दिखाई हरी झंडी
मंदसौर 8 सितंबर 23/ मंदसौर विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया एवं गरोठ विधायक श्रीदेवीलाल धाकड़ ने विकास रथ को अपनी अपनी विधानसभा क्षेत्र में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विकासरथ में लगी एलईडी के माध्यम से विभिन्न वीडियो फिल्म और गाने दिखाये जायेंगे। इन वीडियो मेंजिले के विकास पर केन्द्रित फिल्म दिखाई जायेगी। जिसमें इसके साथ मध्यप्रदेश पर आधारित फिल्म
तब और अब, मध्यप्रदेश में केन्द्र सरकार की योजनाएँ तब और अब, अद्भुत मध्यप्रदेश, जन-सरोकार,वंदे-मध्यप्रदेश, महिला सशक्तिकरण, लाड़ली बहना सेना, कृषि और सिंचाई, स्व-सहायता समूह औरसीखो-कमाओ योजना पर आधारित वीडियो फिल्में दिखाई जायेगी। जिले में लगने वाले हाट-बाजारतथा विभिन्न धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों, ग्रामीण क्षेत्रों, नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में और प्रमुख स्थलोंपर विकास रथ से वीडियो फिल्मों का प्रदर्शन कर प्रचार-प्रसार करेंगे।

========================
मतदान हम करेंगे, इसके लिए चल रहे जागरूकता कार्यक्रम

मंदसौर 8 सितंबर 23/ स्‍वीप गतिविधियों के तहत जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरितकिया जा रहा है। इसके लिये महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता केकार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। रैली में स्कूली बच्चे एवं शिक्षक मतदाता जागरूकता का बैनरलगाकर मतदान हम सब का अधिकार है। मतदान के दिन घर का प्रत्येक सदस्य मतदान कर मताधिकार काप्रयोग करें। मतदान हर मतदाता का अधिकार है। हम अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करें।

======================
जिला स्‍तरीय रोजगार मेला 14 सितंबर को

मंदसौर 8 सितंबर 23/ कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया‍ कि जिला स्‍तरीयरोजगार मेले का आयोजन किया गया है। जिला स्‍तरीय रोजगार मेला 14 सितम्‍बर 2023 को प्रात: 11 बजेसंजय गांधी उद्यान मंदसौर में आयोजित किया जाएगा।

=====================

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत साइकिल रैली का आयोजन आज

मंदसौर 8 सितंबर 23/ मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी(स्‍वीप) जिलापंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया कि मतदाता जागरूकता(स्‍वीप) अभियान अंतर्गत जिला स्‍तर परसाइकिल रैली का आयोजन किया गया है। मतदाता जागरूकता रैली 9 सितंबर को प्रात: 8.30 बजेबायपास रोड़ नयाखेड़ा से प्रारंभ होकर कॉलेज ग्राउण्‍ड पहुँचेगी, रैली के समापन के पूर्व मध्‍यप्रदेशमेप एवं मतदाता संकल्‍प का आयोजन भी होगा।

====================

जिले में अब तक 455.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

मंदसौर 8 सितंबर 23/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 455.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकिपिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 17.2 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में5.0 मि.मी., सीतामऊ में 54.6 मि.मी. सुवासरा में 14.6 मि.मी., गरोठ में 6.6 मि.मी., भानपुरा में 14.6मि.मी., मल्हारगढ़ मे 2.0 मि.मी., धुधंड़का में 20.0 मि.मी., शामगढ़ में 12.6 मि.मी., संजीत में 12.0 मि.मी.,कयामपुर में 29.0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 19.0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 407.0 मि.मी., सीतामऊ में 635 मि.मी. सुवासरा में576.9 मि.मी., गरोठ में 279.8 मि.मी., भानपुरा में 332.2 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 458 मि.मी., धुधंड़का में494 मि.मी., शामगढ़ में 409.4 मि.मी., संजीत में 575 मि.मी., कयामपुर में 446.1 मि.मी. एवं भावगढ़ में397.5 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्‍तर अब तक 1299.91 फीट है।

======================न्याय निर्णायक अधिकारी ने रामलाल पर 75 हजार एवं ओमप्रकाश गोरा पर 2 लाख रु शास्ति अधिरोपित की

मन्दसौर 8 सितंबर 23/ न्याय निर्णायक अधिकारी ने बताया कि खाध सुरक्षा अधिकारी मन्दसौर द्वारा फर्म धनोतिया किराना स्टोर्स ग्राम साताखेड़ी तहसील सीतामऊ जिला मन्दसौर में निरीक्षण किया । फर्म का मालिक श्री रामलाल धनोतिया पिता जादुराम धनोतिया निवासी ग्राम सावताखेड़ी तहसील सीतामऊ थे ।
फर्म का निरीक्षण के दौरान मौके पर तेल, गुड़, घी, मसाले तथा मदर च्वाईश देशी घी 500 एम.एल.पैक्ड खादय पदार्थ का विक्रय करना पाया यह कि मौके पर प्रार्थी ने फर्म में मानव उपभोग हेतु खादय पदार्थमदर च्वाईश देशी घी 500 एम.एल. पैक्ड संग्रहित पाया । संग्रहित का प्योर श्योर देशी घी 200 एम. एल.पैक्ड का भौतिक परीक्षण करने पर निम्न गुणवत्ता का संदेह होने पर विक्रेता को उक्त खाद्य पदार्थ को गुणवत्ताएवं मानको की जांच हेतु फार्म 5 ए की प्रति तैयार कर विक्रय करने की सूचना दी तथा जांच वास्ते विक्रय हेतु फार्म 5 ए पर हस्ताक्षर कर सहमति पावती प्राप्त की। प्रार्थी द्वारा मोके पर मदर च्वाईश देशी घी 500एम.एल. पैक्ड के चार पैकेट बाजार भाव से नगद धनराशि 800 /- रूपये अदा कर क्रय किया, तथा क्रयपावती प्राप्त की। मौके पर प्रार्थी द्वारा मदर च्वाईश देशी घी 500 एम.एल. पैक्ड क्रय किया तथा प्रत्येक भागपर लेबल फार्म तैयार कर गोंद से चिपकाये व नमूने के चार भाग बनाये । प्रत्येक भाग को ब्राउन पेपर से रेपरकर तथा अभिहीत अधिकारी जिला मन्दसौर के द्वारा हस्ताक्षरित पेपर स्लीप क्रमांक 149/ BSJ / MDS/2021 / 97186 को गोंद से चिपकाकर धागे से बांधकर विक्रेता के हस्ताक्षर करवाये । मोके पर प्रार्थी द्वारा नमूनों के चौथा भाग की विधिवत सहमत जानकारी देते हुये गवाह एवं विक्रेता के समक्ष घटना स्थलपर पंचनामा लिखकर गवाह एवं विक्रेता के हस्ताक्षर करवाये।
प्रार्थी द्वारा नमूनों के एक-एक भाग को विधिवत फार्म 6 की प्रति के साथ शीलबंद कर खाद्य विश्लेषकराज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया। भोपाल से प्राप्त जांच में मदर च्वाईस देसी घी 500 एम एलपैकेट की जांच रिपोर्ट अनुसार खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 की धारा 3 (ZX) 26(2) (ii) एवं सहपठितधारा 51 बहुत मानक पाई गई ।
खाध सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 की धारा 3 ( ZX), 26 (2) (ii) एवं सहपठित धारा 51 केअन्तर्गत अनावेदक रामलाल पोरवाल पिता जादुराम पोरवाल निवासी सावताखेडी तहसील सीतामउ जिलामन्दसौर के द्वारा अवमानक खाद्य पदार्थ मदर च्वाईश देशी घी का विक्रय किये जाने से अनावेदक पर राशि 75000 (अक्षरी रुपये पिच्चोत्तर हजार ) एवं उक्त अवमानक खाद्य पदार्थ मदर च्वाईश देशी घी के निर्माता ओमप्रकाश गोरा पिता लक्ष्मणसिंह गोरा फर्म श्रीराम मिल्क फुड डेरी इण्डस्ट्रीज सर्वे नं. 306 / 2/1, 307 /2
ग्राम पालदा हिम्मत नगर नेमावर रोड इन्दौर के द्वारा उक्त अवमानक खाद्य पदार्थ का उत्पादन किए जाने केफलस्वरूप अनावेदक पर राशि 200000 /- (अक्षरी रुपये दो लाख) शास्ति अधिरोपित की जाती है।अनावेदक अधिरोपित राशि उक्त अधिनियम 3.1.2.3 के अधीन न्याय निर्णायक अधिकारी जिला मन्दसौर केपक्ष में शास्ति का चालान हेड क्रमांक 0210- चिकित्सा एवं लोक स्वास्थ्य 2-04- लोक स्वास्थ्य, 3-104 शुल्कएवं अर्थदंड (5) के रूप में किसी राष्ट्रीयकृत बैंक पर जमा कर चालान की एक प्रति इस न्यायालय में उपलब्धकराये। उक्त अधिनियम की धारा 96 में वर्णित उपबंधो के अनुसार अनावेदक पर अधिरोपित शास्ति यदि वहसंदत्त नही करता है तो उक्त राशि को भू राजस्व बकाया के रूप में वसूल की जाएगी।

====================

राष्‍ट्रीय मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम आज आत्‍महत्‍या को ना और जीवन को हां कहिए पर कार्यशाला

मंदसौर 8 सितंबर 23/ जिला मीडिया अधिकारी डॉ. एम. एल कश्‍यप द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीयमानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर में 9 सितंबर 2023 कोतनाव, चिंता , आत्महत्या को ना और जीवन को हां कहिए विषय पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी l

==================

नेशनल लोक अदालत में बीएसएनएल के प्रकरणों का कराए निराकरण

मंदसौर 8 सितम्‍बर 23/ बीएसएनएल लेखाधिकारी श्री भारत चंदेल द्वारा बताया गया कि 9सितम्‍बर 2023 को मध्य प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा सभी तहसील एवं जिला न्यायालयोंमें नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है l जिसमें आपसी समझोते के आधार पर प्रकरणों कानिराकरण किया जावेगा। भारत संचार निगम लिमिटेड, मंदसौर द्वारा राजस्व की लंबित राशि से सम्बंधितलगभग 574 प्रकरणों को मंदसौर,नारायणगढ़ एवं गरोठ न्यायालयों में प्रस्तुत किया है lनेशनल लोक अदालत 09 सितम्बर 2023 में प्रस्तुत किये जाने वाले प्रिलिटिगेशन प्रकरणों के लिएमंदसौर, नारायणगढ़ एवं गरोठ के न्यायालयों में सम्बंधित खंडपीठ के पीठासीन अधिकारी के समक्ष उपस्थितहोकर प्रकरणों का निराकण किया जावेगा l भारत संचार निगम लिमिटेड ने नेशनल लोक अदालत में प्रकरणोंके निराकरण के लिए विशेष छूट का प्रावधान रखा है l उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार प्रकरण के
निराकरण के लिए बी.एस.एन.एल. के कार्यालय में भी 9 सितम्‍बर के पूर्व भी सम्पर्क कर छूट का फायदा उठासकते है l दूरभाष, मोबाइल एवं एफ.टी.टी.एच. के लंबित राशि के प्रकरणों से सम्बंधित उपभोक्ता सेबी.एस.एन.एल. आपसी समझोते से 10 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक छूट का लाभ लेकर प्रकरण कानिराकरण करा सकते है।

==============

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्चाधिकार समिति गठित

मंदसौर 8 सितंबर 23/ राज्य शासन ने भारत सरकार द्वारा शहरी अवसंरचना विकासनिधि (UIDF) के संचालन के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्च अधिकार प्राप्त संचालन समितिका गठन किया गया है।
समिति में अपर मुख्य सचिव, वित्त, प्रमुख सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, प्रमुख सचिव, नगरीयविकास एवं आवास, प्रमुख सचिव, लोक निर्माण, प्रमुख सचिव, पर्यटन को सदस्य एवं संचालक बजटको सदस्य सचिव बनाया गया है। समिति प्रशासकीय विभागों द्वारा प्रस्तावित ऐसी परियोजनाओं कापरीक्षण कर अपनी अनुशंसा देगी, जिसके लिये शहरी अवसंरचना विकास निधि (UIDF) अंतर्गत ऋण
सहायता प्राप्त किया जाना प्रस्तावित हो। समिति द्वारा योजना / परियोजना की आवश्यकता उससेराज्य को होने वाले लाभ, उसकी लागत व आर्थिक दृष्टि से उसकी उपयोगिता पर विचार कियाजाएगा। यदि किसी अन्य प्रशासकीय विभाग की योजना/परियोजना शहरी अवसंरचना विकास
निधि (UIDF) अंतर्गत ऋण सहायता की परिधि में आती है, उस स्थिति में संबंधित प्रशासकीय विभागके अपर मुख्य सविच / प्रमुख सचिव / सचिव को बैठक में आमंत्रित किया जायेगा। समिति राष्ट्रीयआवास बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों को भी समीक्षा बैठक में आमंत्रित कर सकेगी।

======================नेशनल लोक अदालत हेतु गठित की गई खण्डपीठें

मंदसौर 8 सितंबर 23/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवाप्राधिकरण, जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवाप्राधिकरण, मंदसौर श्री अजीत सिंह के मार्गदर्शन में 09 सितम्बर 2023 शनिवार को जिला स्तर पर एवंतहसील न्यायालय भानपुरा, गरोठ, सीतामऊ, नारायणगढ़ में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जानाहै।
नेशनल लोक अदालत के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री हर्ष सिंह बहरावतद्वारा बताया कि उक्त नेशनल लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन एवं न्यायालय में लंबित प्रकरणों में राजीनामे केमाध्यम से प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा। जिसमें परक्राम्य लिखत अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गतचैक बाउंस संबंधी प्रकरण, धन वसूली संबंधी प्रकरण, श्रम विवाद संबंधी प्रकरण, विद्युत और जल देयकसंबंधी प्रकरण, भरण-पोषण संबंधी प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा अधिनियम के अंतर्गत आने वाले प्रकरण एवं
अन्य आपराधिक शमनीय तथा दीवानी विवाद संबंधी प्रकरण, वैवाहिक मामले (तलाक संबंधी प्रकरणों कोछोड़कर), भूमि अधिग्रहण संबंधी प्रकरण, वेतन/भत्ते/सेवा निवृत्त संबंधी लाभ के सर्विस मैटर संबंधी प्रकरण,राजस्व प्रकरण (जिला न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों में लंबित प्रकरण), अन्य दीवानी प्रकरण जैसे किराया,विनिर्दिष्ट अनुतोष संबंधी वाद इत्यादि एवं बैंक/फायनेंस, राजस्व, पुलिस एवं अन्य विभागों से संबंधितप्रिलिटिगेशन प्रकरणों को इस नेशनल लोक अदालत के अंतर्गत राजीनामा के माध्यम से निराकृत कियाजावेगा। नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों को निराकृत किये जाने हेतु जिला मुख्यालयमंदसौर एवं तहसील विधिक सेवा समिति गरोठ, भानपुरा, नारायणगढ़ तथा सीतामऊ में खण्डपीठों का गठन किया गया है।

=====================

उपभोक्ता लोक अदालत प्रदेश में 9 सितम्बर को होगी

मंदसौर 8 सितंबर 23/ प्रदेश के सभी जिलों में 9 सितंबर को उपभोक्ता लोक अदालत आयोजितकी जाएंगी। लोक अदालत के आयोजन के संबंध में मध्यप्रदेश राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोगने जानकारी दी है। लोक अदालत में राज्य उपभोक्ता आयोग भोपाल में विचाराधीन बैंकिंग, बीमा,विद्युत, चिकित्सा, टेलीफोन, कृषि, आटोमोबाइल, हाउसिंग, एयरलाइन्स और रेलवे सहित विभिन्न
सेवाओं और वस्तुओं से संबंधित प्रकरणों पर विचार किया जाएगा। साथ ही जिलों के स्तर पर भीप्रकरणों पर आपसी विचार-विमर्श से निराकरण किया जाने के प्रयास किये जायेंगे। लोक अदालत केसंबंध में अन्य जानकारी 76, अरेरा हिल्स भोपाल स्थित कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

======================

नन्द के घर आनंद भयो, जय हो कन्हैयालाल की
मेवाड़ा सेन समाज पंचायत ने मनाया जन्माष्टमी पर्व

मन्दसौर। मेवाड़ा सेन समाज पंचायत द्वारा खानपुरा स्थित श्री सत्यनारायण की बगीची में नन्द के आनन्द भयो, जय हो कन्हैयालाल की के उद्घोष के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व समाज अध्यक्ष ब्रजेश सेन मारोठिया, समाज के वरिष्ठ फकीरचन्द परिहार, नन्दकिशोर राठौर, सत्यनारायण सकवाया, सेन युवा संगठन के अध्यक्ष विनोद परिहार के सानिध्य में उत्साह पूर्वक मनाया। आयोजन के लाभार्थी श्री कमलेश, शैलेन्द्र, राघव मारोठिया परिवार थे।
जन्माष्टमी की संध्या आयोजित इस भव्य आयोजन में मंदिर को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया। प्रारंभ में समाज अध्यक्ष अध्यक्ष ब्रजेश सेन मारोठिया, समाज के वरिष्ठ फकीरचन्द परिहार, नन्दकिशोर राठौर, सत्यनारायण सकवाया लाभार्थी परिवार के कमलेश, शैलेन्द्र, राघव मारोठिया, सेन युवा संगठन के अध्यक्ष विनोद परिहार ने बाल गोपाल भगवान श्री कृष्ण, सेनजी महाराज एवं नारायणमाताजी के श्री विग्रह की पूजा अर्चना एवं आरती की। रात्रि ठीक 12 बजे भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ सभी ने एक दूसरे को बधाई दी तत्पश्चात् महाआरती का आयोजन हुआ। महाआरती पश्चात पंजरी के प्रसाद का वितरण किया गया। भगवान बाल गोपाल को पालने में झुलाया गया। इस दौरान मनमोहक रूप से राधा-कृष्ण बनकर आये बच्चों एवं मंदिर में आकर्षक साज सज्जा करने वाले को नन्दकिशोर राठौर द्वारा नगद पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत किया। समाज की पंचायत ने लाभार्थी परिवार के कमलेश मारोठिया एवं मंदिर के व्यवस्थापक भगवानदास शर्मा का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया।
भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर संबोधित करते हुए समाज अध्यक्ष ब्रजेश सेन मारोठिया ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण का पूरा जीवन हमें अच्छे कर्मों की शिक्षा देता है। भगवान ने बाल अवतार में जहां कंस से आताताई से इस विश्व को मुक्त कराया वहीं महाभारत काल में सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। आज हमें उनके बताये मार्ग पर चलने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर सत्यनारायण सकवाया, नंदकिशोर राठौर, डॉ. घीसालाल गंगवाल, कमल बी मारोठिया, ब्रजेश सेन मारोठिया, ईश्वरलाल गंगवाल, मगनीराम गंगवाल, अशोक चौहान, सत्यनारायण मारोठिया, कमलेश मारोठिया, महेश परिहार, नागेश्वर चौहान, शरद सकवाया, सेन युवा संगठन के विनोद परिहार, दीपक मारोठिया, संजय सकवाया, अनिकेत मारोठिया, गौरव गेहलोद, शैलेन्द्र मारोठिया,  राघव मारोठिया आदि समाजजन व क्षेत्रवासी उपस्थित थे। संचालन महेश परिहार ने किया एवं आभार नागेश्वर चौहान ने माना। उक्त जानकारी अनिकेत मारोठिया ने दी।

========================

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने मुख्यमंत्रीजी का आभार माना , संघ की 21 सूत्रीय मांगों में से अधिकांश मांगें हुई स्वीकृत

मन्दसौर। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने भोपाल में आयोजित पत्रकार समागम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा पत्रकारों के हित में की गई घोषणाओं का हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया है।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के नेतृत्व में विगत कई वर्षों से पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के लिए संघर्ष किया जा रहा है। 1 मई 2023 को इन्हीं मांगों को लेकर 21 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्रीजी को वल्लभ भवन में भेंट किया था, उसी में से अनेक मांगें मुख्यमंत्रीजी ने स्वीकार की है।
श्री भदौरिया सहित साथी शरद जोशी, मो.अली, उपेन्द्र गौतम, दिलीपसिंह भदौरिया, शिशुपालसिंह तोमर, सुनील त्रिपाठी ने बताया कि ज्ञापन की मांगों में से मुख्यमंत्रीजी ने पत्रकारों और उनके आश्रितों के उपचार हेतु मिलने वाली आर्थिक राशि में वृद्धि की है, सामान्य बीमारियों के उपचार के लिए आर्थिक सहायता तथा  गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए आर्थिक सहायता बड़ा दी गई, सम्मान निधि में भी दुगनी वृद्धि की गई, अधिमान्य पत्रकारों के बच्चों की शिक्षा के लिए कम ब्याज पर ऋण देने की सुविधा दी गई।
इससे बढक़र मुख्यमंत्रीजी ने  पांच साल के लिए 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान राज्य सरकार द्वारा भरे जाने की घोषणा की है। जिला स्तर पर पत्रकारों की सोसायटी के लिए जमीन आवंटन करने के साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून की हमारी वर्षों पुरानी मांग पर मुख्यमंत्री ने समिति गठित करने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा मुख्यमंत्रीजी ने पत्रकारों के छोटे शहरों एवं कस्बों के पत्रकारों को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्व विद्यालय के सहयोग से भोपाल में डिजीटल तकनीकि प्रशिक्षण देने की घोषणा की है। सम्मान निधि प्राप्त करने वाले पत्रकारों के निधन पर उनकी पत्नी को एक मुश्त आठ लाख रुपये की सहायता देने की भी आपने घोषणा की है।
मुख्यमंत्रीजी ने भोपाल के मालवीय नगर में पुराने पत्रकार भवन के स्थान पर नये पत्रकार भवन तथा स्टेट मीडिया सेंटर ग्रुप में स्थापित कर पत्रकारों को आधुनिक सुविधाएं देने, अधिमान्य पत्रकारों को आवास ऋण ब्याज अनुदान योजना में अधिकतम ऋण राशि 25 लाख से बढ़ाकर 30 लाख की घोषणा की है।
मुख्यमंत्रीजी ने पत्रकार बीमा योजना की प्रीमियम राशि में की गई 27 प्रतिशत की वृद्धि राज्य सरकार द्वारा भरने, 65 वर्ष से अधिक आयु वाले पत्रकारों एवं उनकी पत्नी के बीमा का पूरा प्रीमियम राज्य सरकार द्वारा भरने, बीमा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 से बढ़ाकर 25 सितंबर करने की भी घोषणा पत्रकार समागम में की है।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा पत्रकारों के हित में की गई उक्त घोषणाओं से प्रदेश के सभी श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्यों में हर्ष व्याप्त है। सभी ने मुख्यमंत्रीजी का आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया  है, जिन्होंने वर्तमान आर्थिक संकट के दौर में पत्रकारों के हितों की चिंता करते हुए उक्त घोषणाएं की है। मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के लिए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री शलभ भदौरिया एवं श्री शरद जोशी का आभार संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ प्रीति पाल सिंह राणा जिला अध्यक्ष प्रकाश बंसल जिला कार्य समिति सदस्य राजूसोनी महासचिव राजेश कुलश्रेष्ठ एवं समस्त ब्लॉक अध्यक्ष गणों द्वारा माना गया है।

=========================
तपस्या निमित्त जीव दया कार्य करना प्रशंसनिय – जोन चेयरमैन राकेश जैन
महावीर इंटरनेशनल ने नरेंद्र चौधरी के मासक्षमण की तपस्या निमित्त गो सेवा 
की 

मन्दसौर। महावीर इंटरनेशनल मंदसौर द्वारा बस स्टैंड स्थित गोशाला में गायो को ग्रास और गुड का आहार वरिष्ठ सदस्य वीर नरेंद्र चौधरी के मासक्षमण की तपस्या निमित्त चौधरी परिवार द्वारा कराया गया।
इस अवसर पर जोन चेयरमैन राकेश जैन ने कहा कि तपस्या निमित्त गो सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है इसलिए हमें अपने जीवन के शेष अवसर पर गौ सेवा अवश्य करना चाहिए। संस्था सदस्य अनिल बाफना ने नवकार मंत्र की तस्वीर भेंट कर चौधरी परिवार का बहुमान किया। यूथ डेवलपमेंट डिप्टी डायरेक्टर राकेश चौधरी ने आगामी युवा सरगम प्रतियोगिता की जानकारी सदस्यों को प्रदान की।
इस दौरान महावीर इंटरनेशनल ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष राजेश खरीवाल, वर्तमान अध्यक्ष सुनील मित्तल, कोषाध्यक्ष पीसी जी कुमावत, उपाध्यक्ष अरुण अग्रवाल,भागचंद्र खंडेलवाल, प्रवक्ता ऋषभ फाफरिया, कार्यकारिणी सदस्यगण अभय पोखराना, अरविंद कुदार, विकास गोदावत संजय गर्ग, विशाल चौधरी, लोकेन्द्र फाफरिया, वीरेंद्र डोसी, महेंद्र कोठारी, कपिल चौरडिया राजेश पालीवाल, विजय ओसवाल उपस्थित थे। संचालन सचिव सीए आयुष जैन ने किया, आभार अध्यक्ष सुनील मित्तल ने माना।
=========================
चीता प्रोजेक्ट के नाम पर पशुपालको की चरनाई भूमि पर जबरन वायर फेंसिंग कर पशुओ की चरनोई भूमि को कम करने का षड़यंत्र बंद किया जावे
रामपुरा थाने मे पशुपालको गुर्जरो के खिलाफ कायम झूठे मुकदमे वापस कर गिरफ्तार गुर्जर पशुपालको को तत्काल रिहा किया जावे – श्री चौहान व धनगर

मन्दसौर। जिला गुर्जर समाज मन्दसौर के अध्यक्ष श्री मोहनसिंह चौहान व मन्दसौर, नीमच जिले के वरिष्ठ नेता श्री बद्रीलाल धनगर ने कहा है कि रामपुरा तहसील के गांव रावलीकुंडी के आस-पास की हजारांे हेक्टर भूमि पशुपालक संगठन के जो चारागाह के लिये आरक्षित है पर जबरन चीता प्रोजेक्ट के नाम पर पशुपालको व दुग्ध उत्पादक संगठन के पशुओं के भूखों मरने की स्थिति भाजपा सरकार द्वारा ला दी गई है। नेताओ ने कहा है कि पशुपालक शान्ति पुर्वक अपनी मांग भाजपा नेताओं व मंत्रियो को पेश कर रहे थे लेकिन भाजपा नेताओं व मंत्रियो ने जबरन शान्ति पुर्वक मांग रखने वाले गुर्जरो पर पुलिस से सत्ता के घमण्ड में लाठी चार्ज करवा दिया और रामपुरा थाने में करीब 2 दर्जन गुर्जर पशुपालको पर झूठे मुकदने कायम करवा दिये गये है व बेगुनाह पशुपालको को संगीन धाराओ में गिरफ्तार किया गया है। नेताओं ने अपने गुर्जर गायरी समाज व पशुपालन संगठन के राष्ट्रीय व प्रान्तीय नेताओ को पत्र लिखकर घटना जानकारी देते हुऐ बताया है कि किस तरह नीमच व रामपुरा की पुलिस पशुपालक व दुग्ध उत्पादक गुर्जरो पर अत्याचार कर रही है और भाजपा नेताओं के ईशारे पर झुंठे मुकदमे कायम कर रही है। नेताओं ने नीमच रामपुरा के पशुपालक सरदारों की मांगो का समर्थन करते हुए कहा कि शान्ति पुर्वक आन्दोलन जारी रखे, मन्दसौर, नीमच सहित पुरे मप्र मे गुर्जर, गायरी पशुपालक संगठन रावलीकुडी के गुर्जरो के साथ है। यदि झुंठे मुकदमे वापस नहीं लिये गये तो पुरे प्रदेश में पशुपालको द्वारा आन्दोलन किया जावेगा और प्रदेश की भाजपा सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेकेगा।
==================
सुख व दुख दोनों में समभाव रखें- साध्वी अर्हता श्रीजी म.सा.

मंदसौर। मनुष्य जीवन में सुख व दुख दोनों आते जाते रहते है। सुख के समय अपने विवेक को खो देना तथा दुख के समय निराशा का मन नहीं रखना चाहिये। दुख एक तरह का शिक्षक है जो कि हमें सिखाकर जाता है, इसलिये जीवन में दुखों से घबराये नहीं बल्कि समभाव में रहकर देव गुरू व धर्म के प्रति बच्ची श्रद्धा बनाये रखे।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. ने चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में कहे। आपने शुक्रवार को यहां धर्मसभा में कहा कि पृथ्वी पर जितने भी  महापुरूष हुये है उनका जन्म भले ही उच्च कुल में हुआ हो, लेकिन उन्होंने जीवन में खुब दुख  झेले लेकिन उन्होनंे समता व समभाव का गुण बनाये रखा इसलिये वे महापुरूष कहलाये। हमें भी ऐसे ही महापुरूषों से प्रेरणा लेनी है। आपने कहा कि जब भी जीवन में दुख का क्षण आये तब विवेक रखिये तथा समभाव मंे रहिये। समभाव में रहने से ही दुःख का क्षण हो आया है उसका सामना करने की हिम्मत मिलेगी यदि जीवन को निराशा की ओर धकेल दिया तो दुख तो दूर नहीं होगा बल्कि दुःख का परिणाम और बड़ेगा।
मोह का त्याग करो, धर्म आराधना से नाता जोड़ो-साध्वी श्री अर्हताश्रीजी ने कहा कि मोह की दुख का कारण है मोहिनी कर्म ही आत्मा के उद्धार में सबसे बड़ी बाधा है इसलिये जीवन में मोह का त्याग करो तथा सामायिक, प्रतिक्रमण आदि धार्मिक क्रियाये करते हुए धर्म से  नाता जोड़ो। धर्मसभा में शांतिलाल, घीसालाल पोखरना की ओर से प्रभावना वितरित की गई। धर्मसभा में साध्वी रयणपूर्णाश्रीजी ने अपने विचार रखे।
———-

मनुष्य सम्यक ज्ञान की महत्ता को समझे- श्री पारसमुनिजी 
मंदसौर। प्रभु महावीर का सम्पूर्ण जीवन व दर्शन प्रेरणादायी है उन्होनंे हमें धर्म का सही स्वरूप समझाया है। जीवन में हमें ज्ञानावली कर्म के बंध से बचना चाहिये अर्थात ज्ञान की कभी असातना नहीं करना चाहिये। जो भी ऐसा करते है उनके जीवन में ज्ञान की कमी बनी रहती है। जीवन में हमें सम्यक ज्ञान की महत्ता को समझकर उसे प्राप्त करने का लगातार प्रयास करते रहना चाहिये।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा. ने नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में कहे। आपने शुक्रवार को धर्मसभा में कहा कि सभी मनुष्यों में ज्ञान तो है लेकिन वह सम्यक ज्ञान है या नहीं। इसे समझना जरूरी है जो सम्यक दृष्टि मनुष्य होते है उनका ज्ञान सम्यक ज्ञान होता है। धर्मसभा में श्री अभिनंदनमुनिजी ने भी अपने विचार रखे। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे।
60 श्रावक श्राविकाओं ने रतलाम पहुंचकर आचार्यश्री के दर्शन किये- श्री साधुमार्गी शांतक्रांति जैन श्रावक संघ के उपाध्यक्ष कांतिलाल रातड़िया ने बताया कि मंदसौर के 60 श्रावक श्राविकाओं ने रतलाम में चातुर्मास हेतु विराजित आचार्य भगवत 1008 विजयराजजी म.सा. के दर्शन वंदन करने हेतु प्रस्थान किया और रतलाम के सिलावटों का वास स्थित नवकार भवन पहुंचकर आचार्य श्री व अन्य संतों के दर्शन वंदन का धर्मलाभ लिया तथा प्रवचन भी श्रवण किये। मंदसौर के श्री संघ में शामिल धर्मालुजनों ने 14 जनवरी 2014 (नववर्ष) की महामांगलिक के लिये मंदसौर पधारने की विनती भी आचार्यश्री से की। आचार्य श्री उचित समय पर निर्णय लेने की बात कही।
========================
एक दिवसीय स्काउट गाइड बिगनिग कोर्स सम्पन्न

पिपल्या मंडी।शासकीय बालक उ .मा. वि. पिपलिया मंडी के विकासखंड स्तरीय एक दिन से बिगनिंग कोर्स का आयोजन किया गया। शिविर का प्रारंभ स्काउट ध्वज शिष्टाचार के साथ गाइड कमिश्नर सलमा शाह द्वारा किया गया। तत्पश्चात संकुल प्राचार्य बलराम सिसोदिया द्वारा मां सरस्वती लॉर्ड बेडेन पावेल  के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रशिक्षण प्रारंभ किया  कार्यक्रम का संचालन विकासखंड स्काउट प्रभारी कमल राठौर द्वारा किया गया।
शिविर संचालक मनोहर लाल शर्मा द्वारा नियम, प्रतिज्ञा, सैल्यूट दल संचालन गणवेश के बारे में प्रशिक्षण दिया गया । कब-बुलबुल प्रार्थना,प्रतिज्ञा,नियम, सैल्यूट की जानकारी स्काउट जिला प्रवक्ता व कब मास्टर मो.उमर शेख द्वारा दी गई। मॉड्यूल वितरण रजिस्ट्रेशन सहायक संचालक सुखदेव बोरीवाल द्वारा किया गया। प्रशिक्षण व्यवस्था एवं आभार प्रदर्शन संकुल स्काउट प्रभारी प्रभुलाल चौहान द्वारा किया गया।
=================
रोटरी क्लब द्वारा जन्माष्टमी पर निकले चल समारोह का भव्य स्वागत किया

मन्दसौर। रोटरी क्लब मंदसौर द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर निकाले गये चल समारोह का घंटाघर पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान क्लब सदस्यों ने झांकी संचालकों एवं अखाड़ों के उस्तादों का पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया।
क्लब अध्यक्ष पवन पोरवाल ने बताया कि हमारे देश में त्यौहारों को धूमधाम से मनाने की परंपरा है। त्योहारों पर चल समारोह निकालने व उनका स्वागत करने से उत्साह का संचार होता है।
इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण उकावत, अध्यक्ष पवन पोरवाल,सचिव अनिल चौधरी,कोषाध्यक्ष रितेश भगत, मनीष रिछावरा आदि उपस्थित थे।
=========================
आर्य समाज में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भजन, यज्ञ व प्रसादी का हुआ आयोजन

मन्दसौर। आर्य समाज मंदसौर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। जिसमें यज्ञ पश्चात भगवान कृष्ण के भजन की प्रस्तुति श्री रमेशचन्द्र राव एवं श्री सुरेन्द्र भाटी द्वारा दी गई। इस दौरान 3 कुण्डीय यज्ञ भी किया गया। कार्यक्रम समाप्ति पर प्रसाद  एवं साबुदाना खिचड़ी वितरित की गई। यज्ञ में श्री रविन्द्र शर्मा, श्री डालूराम लिलोरिया, श्री जितेश बसेर, श्री महेश शर्मा, श्री प्रमोद गुप्ता, प्रीन्स, सुश्री किरण खत्री आदि ने यज्ञ में सपरिवार उपस्थित होकर आहुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन मंत्री श्री राजेश पालीवाल द्वारा किया गया एवं अंत में आभार श्री मधुसुदन आर्य ने माना।
========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}