मध्य प्रदेश में मौसम ने ली करवट,इन जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना

एमपी मे रविवार को कई जिलों में बारिश हुई।जिसकी वजह से तापमान में गिरावट आई है। आज भी कई इलाकों में बारिश के आसार है। चार दिन तक वर्षा और तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा। कुछ जगहों पर ओले गिरने की भी संभावना है।मौसम विभाग के मुताबिक, आज भोपाल, इंदौर, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, शाजापुर, देवास, सीहोर, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, जबलपुर, कटनी, दमोह, पन्ना, उमरिया, मंडला, बालाघाट, अनूपपुर, शहडोल में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। सागर में गरज चमक की संभावना है।प्रदेश में बारिश से तापमान में गिरावट आई है। इंदौर-उज्जैन संभाग के साथ नर्मदापुरम जिले में अधिक असर देखने को मिला है। एमपी में वेस्टर्न डिस्टरबेंस, ट्रफ लाइन और चक्रवाती हवाओं के घेरे से बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। इसका असर पश्चिमी हिस्से में ज्यादा है। 28-29 नवंबर को सिस्टम प्रदेश के पूर्वी हिस्से में पहुंचेगा। जबलपुर समेत आसपास के जिलों में बारिश कराएगा।