वेदांत शर्मा ने देहली पब्लिक स्कूल से 91.7 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया

ताल — संस्कार दर्शन न्यूज के तहसील ब्यूरो चीफ एवं समयगति के संवाददाता सेवानिवृत्त शिक्षक श्री शिवशक्ति शर्मा के प्रपौत्र वेदांत शर्मा आत्मज जयंत शर्मा ने देहली पब्लिक स्कूल भोपाल की कक्षा छठी की वार्षिक परीक्षा 2023-24 में सर्वाधिक 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उच्च स्थान प्राप्त किया।
वेदांत शर्मा की मेहनत व लगन उन्हें इस स्थान पर लाई। वेदांत शर्मा बहुप्रतिभा के धनी होकर होनहार विद्यार्थी है।ये शतरंज,कैरम, क्रिकेट, स्काउट्स, कराटे में पारंगत खिलाड़ी के रूप में माता-पिता एवं दादा -दादी व नाना -नानी का नाम रोशन कर रहे हैं।
। इनकी इस सफलता पर माता -पिता, दादा -दादी, नाना -नानी,परिवारजनों एवं इष्ट मित्रों ने वेदांत शर्मा को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी व इनके उज्जवल भविष्य की हार्दिक कामना की व अपेक्षा की कि वे आगे भी इसी प्रकार परिश्रम कर निरंतर सफलता की सीढ़ियां चढ़ते रहने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे।