भैसोदा नगर परिषद की फर्जी सील बनवाने का मामला, पुलिस ने 4 आरोपीयो को किया गिरफ्तार
//////////////////////////////////////////
भानपुरा:- नगर परिषद भेसोदा के कार्यालय का फर्जी स्वामित्व प्रमाण पत्र तैयार करने के मामले में अभी तक 04 आरोपीयो को पुलिस ने गिरफ्तार किया
स्वामित्व प्रमाण पत्र तैयार करने वालीं 02 फर्जी सील पुलिस ने की बरामद – भेसोदा नगर परिषद सीएमओ खेमचंद्र मुसले के द्वारा दिनांक 02.01.2024 को पुलिस चौकी भेसोदा मंडी में फर्जी स्वामित्व प्रमाण पत्र बनाने की शिकायत की थी जो शिकायत जांच पर पुलिस ने आरोपीयों के विरूद्ध धोखाधड़ी और कूटराचित दस्तावेज़ तैयार करने पर धारा 420,467,468,471,34 आईपीसी का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था जिसमे आरोपी भवानीलाल खारोल पिता मथुरा लाल खारोल और गजानंद खारोल पिता मथुरा लाल खारोल निवासी रगसपुरिया थाना भानपुरा को गिरफ्तार किया गया,
पुछताछ के दौरान आरोपीयो ने बताया की नगर परिषद् भेसोदा के कार्यालय का कूटरचित दस्तावेज फिनोवा कैपिटल फाइनेंस बैंक में काम करने वाले रोहित पिता श्यामलाल टेलर निवासी मिठन खेड़ी ने बनाया था और उसका उपयोग लोन लेने के लिए किया था, जो भैसोदा मंडी पुलिस के द्वारा आरोपी रोहित पिता श्यामलाल टेलर उम्र 25 साल निवासी मिठन खेड़ी थाना भानपुरा को गिरफ्तार कर आरोपी रोहित के कब्जे से नगर परिषद् भेसोदा की दोनो फर्जी सील जप्त की जिनका उपयोग आरोपीयों के द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाने के लिए किया था, आरोपी रोहित से पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा बताया गया की उसने ये दोनो फर्जी सील भानपुरा से बनवाई थीं जो पुलिस के द्वारा लोटखेडी गेट भानपुरा के सील बनाने वाले दुकानदार रमेश चंद सोनी से पूछताछ की दुकानदार के द्वारा बिना किसी वेध दस्तावेज़ के बिना किसी शासकीय लेटर के, बिना आधार के शासकीय कार्यालय नगर परिषद् भेसोदा और मुख्य नगर पालिका अधिकारी भेसोदा की सील बनाई जो पुलिस के द्वारा आरोपी रमेश चंद्र सोनी पिता बापुलाल सोनी उम्र 50 साल निवासी लोटखेड़ी गेट भानपुरा को भी प्रकरण में आरोपी बनाया और आरोपी की गिरफ़्तारी की गई चारो आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया!