///////////////
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ग्राम समिति कोठडी व समस्त ग्रामवासी कोठडी के द्वारा हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के तत्वाधान में तृतीय रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ ।
जिसमें सर्वप्रथम भारतमाता व राम दरबार चित्र की माल्यार्पण की गई और रक्तदान शिविर में मुख्यअतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिलामंत्री भेरूलाल माली ताल प्रखण्ड संयोजक अमरसिंह गुर्जर ताल प्रखण्डमंत्री राहुलसिंह प्रखण्ड सुरक्षा प्रमुख भारत हाड़ा, प्रखण्ड सह.सुरक्षा प्रमुख मुकेश गुर्जर व प्रखण्ड सत्संग प्रमुख पूरसिंह सिसौदिया खण्ड व ग्राम समिति कोठडी के कार्यकर्ता एवम् सरपंच अर्जुन चौधरी, उपसरपंच पर्वतलाल गुर्जर, सचिव चरणसिंह आंजना, शंकर दांगी,राहुल दांगी, दशरथ चौधरी, दिलीप सिंह चौहान, दिलीप दांगी अर्जुन दांगी भोला दांगी, समस्त ग्रामवासी कोठडी (खारवा) के गणमान्य सभी सदस्य उपस्थित रहें
इनकी रक्तदान शिविर में महत्वपूर्ण भूमिका रही
निः स्वार्थ समाजसेवी रामेश्वर चौधरी ने कहा कि पिछले दो वर्षों से लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं यह तृतीय वर्ष है और हर वर्ष रक्तदान की संख्या बढ़ती जा रही हैं रक्तदान जागरूकता के लिए उन्हें कई बार अनेकों जगह से सम्मानित किया जा चुका हैं ।
हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के संस्थापक अनिल रावल ने कहा कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में आलोट ताल रतलाम सैलाना एवम अन्य क्षेत्र में लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं उन्होंने कहा कही एक संत महात्मा ने रक्तदान के बारे में इतना सुन्दर बताया था ईश्वर ने आपकी सांसें तय कर रखी है साथ ही जीवन में जो घटनाएं होंगी या सुख दुख पहले से ही लिख रखा है बस आप अपने सत्कर्म या दुष्कर्म से उनमें परिवर्तन कर सकते हो । जैसे ईश्वर ने आपके जीवन में तय किया का आपका रक्त शरीर से बहेगा .. सम्भव है आपका एक्सीडेंट या कोई बीमारी हो और उसमें रक्त बहना लिखा हो ।
या किसी और कारण से रक्त स्त्राव हो सकता है यह एक कटु सत्य है।मगर अगर रक्तदान करते हैं तो आप रक्तदान कर उस रक्त को किसी कि जान बचाने के लिए देकर शरीर से बाहर कर दिया।
यह आपका सत्कर्म है और यह भी सम्भव है आप सम्भावित दुर्घटना से बच जायेंगे ।
ईश्वर की यही लीला है अतः रक्तदान करे ओर किसी का जीवन बचाये और अपना भी जीवन सुरक्षित करें ।
यह भी उपस्थित रहे हैं हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप से शांतिलाल पाटीदार, नागेश्वर पाटीदार, अलकेश पटेल, अनिल रावल, रक्त संग्रहण केन्द्र रतलाम टीम से मीनाक्षी शर्मा, बी एस डामोर, योगेंद्र टटावत, नितिराजसिंह डोडिया, अंतरा डुडवे, बिना दायमा, मुकेश हिरवे, संजय कुलश्रेष्ठ उपस्थित रहें। रामेश्वर चौधरी ने सभी रक्तदाताओं और टीम का आभार व्यक्त किया।