मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 07 सितम्‍बर 2023

*****************************

सभी आयु वर्ग के क्रिकेट खिलाड़ियों का पंजीयन प्रारम्भ

मन्दसौर। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशानुसार मन्दसौर जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जिले के समस्त क्रिकेट खिलाड़ियों का पंजीयन सभी आयु वर्ग पुरुष अंडर-13,15,18,22 व सीनियर एंव महिला वर्ग अंडर-16, 19 व सीनियर का पंजीयन आगामी सत्र 2023 का प्रारम्भ किया जा रहा है। जिसकी अंतिम तिथि 20 सितम्बर निर्धारित की गई हैं। जिले के सभी इच्छुक क्रिकेट खिलाड़ी (पुरूष, महिला वर्ग) द्वारा पंजीयन फार्म (पीडीएफ)जिला सचिव, सहसचिव या एसोसिएशन किसी भी सदस्य या क्रिकेट क्लब के कोच से (नूतन स्टेडियम) प्राप्त कर सकते है। पंजीयन फार्म निर्धारित प्रारूप में भरकर 3 वर्ष की अंक सूची, आधार कार्ड, डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र, एक पासपोर्ट साइज फ़ोटो के साथ निर्धारित शुल्क के साथ नियत दिनांक तक क्रिकेट क्लब के माध्यम से जमा करवा सकेंगे । महिला क्रिकेट खिलाडियों एंव ग़रीब वर्ग के पुरूष खिलाड़ियों का पंजीयन निःशुल्क किया जायेगा।उक्त जानकारी जिला क्रिकेट एसोसिएशन सचिव आदित्य सिंह चौहान द्वारा दी गई।

===================

विश्व हिन्दू स्थापना दिवस व जन्माष्टमी पर आज निकलेगी भव्य शोभायात्रा

मन्दसौर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विश्व हिन्दू स्थापना दिवस के स्थापना दिवस पर आज 7 सितम्बर को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भव्य चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गों से निकाला जाएगा।
श्री केशव सत्संग भवन खानपुरा से प्रातः 11 बजे भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चन कर संस्कृत पाठशाला के बटुकों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ शोभायात्रा का शुभारंभ होगा।
चल समारोह में घुड़सवार आगे रहेंगे, बैण्ड के पीछे मातृशक्ति कलशधारण कर शोभा बढ़ायेगी। साथ में भगवान श्री कृष्ण का रथ व संत विराजित रहेंगे। शोभायात्रा में 5 झांकिया रहेगी। राधाकृष्ण, श्रीनाथजी एवं कालका माता सम्मिलित रहेगेी। साथ ही पशुपतिनाथ मंदिर ट्रस्ट एवं रेडक्रास सोसायटी की एक-एक झांकी रहेगी। शहर व आसपास के 15 अखाड़े हैरत अंगेज करतब दिखायेंगे। हर अखाड़े के साथ ढोल व डीजे रहेंगे।
चल समारोह केशव सत्संग भवन से प्रारंभ होकर प्रतापगढ़ पुलिया, मण्डी गेट, सदर बाजार, धानमंडी, बड़ा चौक, गणपति चौक, अशोक टॉकीज रोड़, वरूणदेव चौक, घण्टाघर, भारत माता चौराहा, बस सटेण्ड से गांधी चौराहा विश्वपति शिवालय पहुंचेगा। चल समारोह का जगह-जगह सामाजिक, धार्मिक संगठनों द्वारा स्वागत किया जाएगा। सायं 6 बजे गांधी चौराहे पर धर्मसभा होगी जिसमें संतों के प्रवचन होंगे।
धर्मसभा के बाद मलखम्ब एवं मटकी फोड़ का भव्य आयोजन होगा। जिसमें विजेता टोली को पुरस्कृत किया जावेगा। नगर की धर्मप्राण जनता से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर आयोजन को सफल बनावे।
यह जानकारी नगर अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनगरा ने दी।
===========================
पोरवाल छात्रावास पर धूमधाम से मनेगा श्री कृष्ण जन्मोत्सव
मन्दसौर। श्री जांगड़ा पोरवाल समाज महिला मंडल मंदसौर द्वारा पोरवाल छात्रावास रामटेकरी पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव जन्माष्टमी पर्व बड़े ही हर्षाेउल्लास से मनाया जाएगा ।इस अवसर पर कान्हाजी की आकर्षक झांकी सजाकर लड्डू गोपाल को पलना झुलाया जाएगा । महिलाओं व बच्चों के लिए आकर्षक गेम के साथ कृष्ण यशोदा बनो प्रतियोगिता, दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता रखी जाएगी ।
अध्यक्ष कुसुम सेठिया, सचिव प्रमिला संघवी, कोषाध्यक्ष रेखा उदिया ,सह कोषाध्यक्ष सीमा पोरवाल, उपाध्यक्ष सुनीता सेठिया, संतोष मोदी, शांति फरक्या (यातायात समिति सभापति),रेखा मंडवारिया, हेमलता गुप्ता, विजयलक्ष्मी महाजन, सुधा फरक्या, हेमलता दानगढ़, ममता रत्नावत, मनीषा पोरवाल,प्रकल्प प्रभारी गुणमाला धनोतिया, सुधा फरक्या ने समाज की समस्त महिलाएं व बच्चों को आह्वान किया है कि इस धार्मिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ लेवें ।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी प्रिया फरक्या ने दी ।
========================
सैनिक स्कूल में आयोजित हुआ शिक्षक दिवस समारोह
मन्दसौर। सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान की शाखा सैनिक स्कूल मंदसौर के कैडेट्स द्वारा शिक्षक दिवस का कार्यक्रम बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। इसके अंतर्गत कैडेट्स के द्वारा नृत्य, समूह गान, स्वरचित कविता आदि के माध्यम से अपने शिक्षकों को लिए अपने प्यार को उजागर किया गया। इसी श्रृंखला में शिक्षकों के लिए रोमांचक खेलों का आयोजन करते हुए विद्यालय में उनके द्वारा बताए गए समय की कुछ खट्टी मीठी यादों को भी साझा किया गया।
इस शिक्षक दिवस के कार्यक्रम पर सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान के प्रबंधक व समिति के सहसचिव श्री सुनील शर्मा, सैनिक स्कूल मंदसौर की प्राचार्या डॉ. सरोज प्रसाद, उपप्राचार्या सुश्री लक्ष्मी राठौड़, सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई के प्रधानाचार्य श्री प्रवीण मिश्र सभी शिक्षकगण, इंस्ट्रक्टर्स व कैडेट्स उपस्थित रहे।
======================
शिक्षक बच्चों के भविष्य का निर्माण करते हैं- कविता मिण्डा
लायंस स्टार ने शिक्षकों का किया सम्मान

मन्दसौर। लायंस क्लब स्टॉर ने शिक्षक दिवस पर शासकीय स्कूल बालागंज में सम्मान समारोह आयोजित कर 35 शिक्षकों का सम्मान किया। साथ ही क्लब द्वारा वात्सल्य धाम में भी कार्यक्रम आयोजित कर वृद्धजनों से क्लब के शिक्षक साथियों का सम्मान कराया। कार्यक्रम में जयपुर में बेस्ट टीचर के अवार्ड से सम्मानित पद्मा सोमनानी को भी सम्मान किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्लब की झोन पर्सन कविता मिण्डा ने कहा कि शिक्षक बच्चों के भविष्य का निर्माण करते हैं। शिक्षकों के बिना यह मानव जीवन सार्थक नहीं है. हर किसी के जीवन में एक गुरु या शिक्षक का होना बेहद आवश्यक है।
क्लब अध्यक्ष निशा कुमावत ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि शिक्षक का हमारे जीवन में अमूल्य योगदान है. इसलिए हम सभी को सदा शिक्षकों का मान-सम्मान करना चाहिए और उनकी बातों पर अमल करना चाहिए।
इस अवसर पर क्लब की श्वेता कपूर, सुनीता कुमावत, प्रियंका शर्मा, प्रमिला सिंह देवड़ा, सुनीता कुमावत, भावना कश्यप आदि उपस्थित थे।
===================
अब्दुल हकीम प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
मन्दसौर। अब्दुल हकीम को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (लेबर सेल) का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नईम शाह द्वारा पार्टी का प्रदेश विस्तार करते हुए इन्हें प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया। वहीं अब्दुल हकीम ने इस सम्मान के लिए राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा केबिनेट मंत्री पशुपति पारस, लेबर सेल राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी सिंह, लेबर सेल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नईम शाह तथा अन्य शीर्ष नेताओं का आभार जताते हुए कढ़ी मेहनत एवम निष्ठा से पार्टी को जमीनी स्तर से मजबूत करने की बात कही। वहीं कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश महासचिव मेघराज शुभम सोनी, मंदसौर जिलाध्यक्ष इरफान शाह, सदस्य अकील खान, दिनेश लोहार, फरियाद खान, नियाज़ मोहम्मद, वसीम खान, कय्यूम मंसूरी, कल्ला भाई तथा अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
====================
शास. माध्यमिक विद्यालय चन्द्रपुरा में बच्चों ने किया शिक्षकों का सम्मान


मन्दसौर। शासकीय माध्यमिक विद्यालय चंद्रपुरा द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया। बच्चों ने पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यार्थियों ने स्कूल के शिक्षकों को पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया
कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्य ज्योति चौहान ने कहा कि जिस प्रकार कुम्हार माटी से घड़े का निर्माण करता है। उसी प्रकार शिक्षक भी अपनी कुशलता व दी गई शिक्षा के बदौलत विद्यार्थियों को कुशल इंसान बनाता है। आपने कहा कि बच्चे खुब पढ़ लिखकर अच्छे इंसान बने उन्नति के शिखर केा छूए और विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन करे।
शिक्षक रामेश्वर नागरिया ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षित समाज की स्थापना में शिक्षक का सबसे बड़ा योगदान है। शिक्षा की क्रांति से आज भारत देश विकासशील से विकसित देश की ओर अग्रसर है।
बच्चों ने पुष्पमाला पहनाकर विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिका दीपिका जोशी, रामेश्वर नगरिया, ज्योति चौहान, प्रतिभा भट्ट, हेमलता देवड़ा का सम्मानित किया।
=======================
अधिवक्ता परिषद जिला इकाई मंदसौर का जिला अधिवेशन सम्पन्न

मन्दसौर। अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद जिला इकाई मंदसौर का जिला अधिवेशन सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री तारकेश्वरसिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मंदसौर  जिला प्रचारक अरूण जैन के मुख्य आतिथ्य एवं अधिवक्ता परिषद मालवा प्रांत अध्यक्ष उमेश कुमार यादव, प्रांत महामंत्री वाल्मिक सेकर एवं प्रांत उपाध्यक्ष विजय कुमार पटेल के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ जिसमें मंदसौर जिले के सभी तहसीलों के अभिभाषकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय तारकेश्वरसिंह का सम्मान परिषद् के सभी अभिभाषकों ने शाल व श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर किया। मंच पर वरिष्ठ अभिभाषक गोपालकृष्ण पाटिल, संघ के अध्यक्ष रघुवीरसिंह पंवार एवं अधिवक्ता परिषद् के जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह देवड़ा भी उपस्थित थे। प्रशस्ति पत्र का वाचन दशरथसिंह झाला ने किया।
अरुण कुमार जैन द्वारा भारत के गौरवशाली अतीत के संबंध में मार्गदर्शन करवाया तथा मुख्यवक्ता के रूप में पूर्व न्यायाधीश तारकेश्वरसिंह द्वारा उपस्थित अधिवक्ताओं को भगवद् गीता एवं न्याय दर्शन पर अपने विचार रखे तथा न्यायालय के संबंध में राजनेताओं के द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में इन्दौर से पधारें हुए मालवा प्रांत के महामंत्री एवं अध्यक्ष द्वारा परिषद् के कार्यकलापों एवं आयामों के संबंध में दिशा निर्देश प्रदान किये गये। मंदसौर अधिवक्ता परिषद् के जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह देवड़ा के द्वारा परिषद की स्थापना एवं इसके उद्देश्य के संबंध में अवगत करवाया गया। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता परिषद् मंदसौर के महामंत्री भगवतीलाल शर्मा द्वारा किया एवं आभार गोपाल कुमावत द्वारा व्यक्त किया गया।
नवीन पदाधिकारियों की घोषणा हुई- इस दौरान नवीन पदाधिकारियों की घोषणा की गई जिसमें परिषद् के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता राजेन्द्रसिंह देवड़ा, महामंत्री भगवतीलाल शर्मा, कोषाध्यक्ष गोपाल कुमावत को पुनः उक्त दायित्व प्रदान किये गये हैं तथा संरक्षक के रूप में अधिवक्ता कैलाश गुर्जर, उपाध्यक्ष विपीन पाण्डे, मीना भाटी मंत्री शिवचरण सिंह देवड़ा, विजय आसेरी, रितुबाला पोरवाल, अभ्यास मण्डल प्रभारी अनिल दशौरा, महिला प्रमुख सुश्री रचना परिहार एवं कार्यालय मंत्री राजेश नोगिया को एवं न्याय प्रवाह वितरण का दायित्व जयप्रकाश शर्मा व लोकेन्द्रसिंह पंवार जी, विशेष आमंत्रित सदस्य उमा बैरागी, डाली मक्कड़, कार्यकारणी सदस्य के रूप में पंकज नागदा, सुरेन्द्रसिंह सिसोदिया, सुरेन्द्रपालसिंह शिव नेपालसिंह जी. रेवाशंकर पाटीदार, अनिल गुर्जर, हर्ष भावसार, राहुल तंवर, राकेश शर्मा, राजेश खिंचायत अशोक तोमर, राकेश कैलाशचंद्र शर्मा, बसंतीलाल कुमावत को नियुक्त किया गया। साथ ही तहसील सीतामऊ में परिषद् का अध्यक्ष का दायित्व गजेन्द्रसिंह राठोड़, सचिव घनश्याम शर्मा तथा कोषाध्यक्ष विकास पाठक को प्रदान किया गया। तहसील मल्हारगढ़ में परिषद् के अध्यक्ष का दायित्व कमल चौधरी, सचिव चांदमल एवं कोषाध्यक्ष पुष्पेन्द्रसिंह चौहान को नियुक्त किया गया। तहसील दलौदा में परिषद के अध्यक्ष का दायित्व पुखराज मोड, सचिव गोपाल शर्मा एवं कोषाध्यक्ष कर्मवीरसिह को प्रदान किया गया।
==========================

आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए 54 लीटर बल्‍क अवैध मदिरा की जप्‍त
मंदसौर 6 सितंबर 23/ आबकारी आयुक्‍त मध्‍यप्रदेश शासन एवं कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव केनिर्देशन में आबकारी विभाग मंदसौर द्वारा नापाखेड़ा से रणायरा रोड़ पर कार्यवाही करते हुए आरोपी विकासपिता राजू भील के कब्‍जे में बगैर किसी वैध पास, परमिट एवं लायसेंस के 6 गत्‍ते कह नेटिसरें में (प्रत्‍येक में50 पाव) इस प्रकार कुल 300 पाव देशी मदिरा प्‍लेन के बरामद कर जप्‍त किये गये। जप्‍त शुदा अवैधमदिरा की कुल मात्रा 54 बल्‍क लीटर होने से मध्‍यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधन 2000 कीधारा 34(1) क एवं 34(2) के तहत प्रकरण कायम किया गया। आरोपी विकास पिता राजू को गिरफ्तार करन्‍यायिक अभिरक्षा में रखा गया है। कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक श्री वैभव ठाकुर, आबकारीआरक्षक श्री रवि राठौर, श्रीमती ममता भाटी, श्री केशव मेडतवाल, श्री अंकित निनामा एवं श्री कपिल मारुउपस्थित थे।

=======================

लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जगह-जगह मतदाता ले रहे मतदान की शपथ
मंदसौर 6 सितम्‍बर 23/ स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता को लगातार जागरूक करने काकाम किया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिले के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थी, कॉलेज के विद्यार्थी, आंगनबाड़ीकेंद्रों एवं गांव में मतदान करने के लिए मतदाता शपथ ले रहे हैं। शपथ लेते हुए सभी ने कहा कि, मैं भारतकी/का नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेती/लेता हूं कि मैं, अपने देश कीलोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखूंगी/रखूंगा तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन कीगरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभनसे प्रभावित हुए बिना मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 में अपने मताधिकार का प्रयोग करूंगी/करूंगा।शपथ की साथ ही ऐसे युवा मतदाता जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है तथा उनका नाम मतदाता सूची मेंनहीं जुड़ा है। ऐसे युवा मतदाता से अपील की गई कि वह फार्म 6 भर कर अपना नाम मतदाता सूची मेंजुड़वाए।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदाताओं को ईवीएमवीवीपैट की प्रक्रिया की जानकारी के साथ ही मतदान केंद्र जाकर हर मतदाता को अपने मताधिकार काआवश्यक रूप से प्रयोग सुनिश्चित किए जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। हर मतदाता को मतदान करनानैतिक जिम्मेदारी हैइसकी जागरूकता हम स्वीप गतिविधियों के माध्यम से कर रहे हैं। स्वीप गतिविधियों केसंपादन मे जिन विभागों तथा अधिकारियों को दायित्व दिया गया है वह पूरी जिम्मेदारियां से मतदाताजागरूकता की गतिविधियांआयोजित कर रहे हैं। स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मतदाताओं को मतदान कामहत्व बताते समय ईवीएम एवं वीवीपैट की जानकारी भी दी जा रही हैं। मतदाताओं को किसी भी प्रकार कासंशय अगर होता है तो उसका समाधान तुरंत किया जा रहा हैं। ग्रामीण हाट बाजारों में स्वीप गतिविधियां कीजा रही है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी जा रही सुविधाओं का प्रचार-प्रसारकिया जा रहा। महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने हेतु हर विधानसभा क्षेत्र मे महिलाओं को भी मतदान कामहत्व बताया जा रहा।समस्त मतदान केन्द्रों मे न्यूनतम बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएगी। इस बार पहली बारमतदाताओं को वोटर इनफॉरमेशन स्लिप भी प्रदान की जाएगी। इस बारे में भी मतदाताओं को जागरूक किया
जा रहा है।

=============================पशुपालन योजना अंतर्गत पशुपालक लाभ प्राप्‍त करें

केसीसी लिकेज होने पर पशुपालक को पशु आहार क्रय करने के लिए दी जाएगी राशि
मंदसौर 6 सितंबर 23/ उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंदसौर द्वारा बताया गया कि भारत शासनमत्स्य पालन एवं डेयरी मंत्रालय के निर्देशानुसार पशुपालन गतिविधियों से के.सी.सी. लिकेज करने हेतु पात्र पशुपालकदुग्ध उत्पादक संगठन को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराते हुये पशुपालन की गतिविधि से जोड़ना है तथा वह कृषकजो कि पूर्व से केसीसी धारक है उनके के.सी.सी. को भी पशुपालन गतिविधि से जोड़ने की कार्यवाही की जा रही है।पशुपालन की गतिविधियों में पशुपालक के के.सी.सी. लिकेज होने पर पशुचारा, दाना, बाटा क्रय करने हेतु बैंक शाखाके द्वारा प्रति गाय 16 हजार 500 एवं प्रति भैंस 19 हजार 800 रूपये तीन माह के लिये प्रदान किय जायेगें।पशुपालक 3 माह में जमा करके पुनः राशि आवश्यकता अनुसार प्राप्त कर सकता है। गतिविधियों से के.सी.सी. लिकेजके आवेदन पत्र तैयार करने हेतु कृषक एवं पशुपालक निकट के पशु चिकित्सा संस्था प्रभारी से संपर्क करके आवेदन पत्र
तैयार करवायें। आवेदन पत्र के साथ कृषक को जमीन की खसरा नकल, राशन कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड एवं बैंक के के सीसी का खाता कमांक उपलब्ध कराना होगा।

==========================

एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना अंतर्गत दो दिवसीय कृषक सेमिनार का हुआ आयोजन
मंदसौर 6 सितंबर 23/ उद्यानिकी विभाग मंदसौर द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना अंतर्गत दोदिवसीय कृषक सेमिनार का आयोजन 4 एवं 5 सितंबर को उद्यानिकी महाविद्यालय के ऑडिटोरियम हाल मेंआयोजित किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, सभापति कृषि स्थाईसमिति प्रतिनिधि श्री सिसोदिया, उपसंचालक उद्यान श्री के. एस. सोलंकी, कृषि विभाग के अधिकारी एवं समस्तविकासखंड से आए किसान उपस्थित थे। सेमिनार में वैज्ञानिकों द्वारा जैविक खेती को बढ़ावा देने उद्यानिकी फसलों कोअधिक से अधिक अपनाने एवं तकनीकी खेती पर जानकारी दी गई । मंदसौर जिले के किसान उद्यानिकी के क्षेत्र मेंबहुत अच्छी खेती कर रहे हैं। उद्यानिकी विभाग द्वारा किसान भाइयों को कई तरह की योजनाओं का लाभ दिया जारहा है। विभाग द्वारा आत्मनिर्भर भारत योजना अंतर्गत खाद्य पदार्थों की प्रसंस्करण इकाई पर भी अनुदान दिया जारहा है।
किसान भाई उद्यानिकी फसले जैसे फल, सब्जी, मसाला एवं औषधि की खेती करें साथ उनका प्रसंस्करणउत्पादन भी तैयार करें ताकि खेती को लाभ का धंधा बना सके। वैज्ञानिकों द्वारा उद्यानिकी फसलों की उन्नत तकनीकीके बारे में विस्तार से जानकारी किसान भाइयों को दी गई। खाद्य प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने, उद्यानिकी फसलों मेंलगने वाले रोग एवं कीट, उनके नियंत्रण के बारे में उपाय बताए गए, जैविक खेती, वर्मी कंपोस्ट खाद तैयार करने केबारे में भी जानकारी प्रदान की गई। सेमिनार में किसानों द्वारा उद्यानिकी उत्पाद की प्रदर्शनी भी लगाई गई।

=======================

जिले में अब तक 430.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

मंदसौर 6 सितंबर 23/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 430.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि पिछले24 घन्टों में मंदसौर जिले में 2.3 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 3.0 मि.मी.,सीतामऊ में 0 मि.मी. सुवासरा में 0 मि.मी., गरोठ में 0.8 मि.मी., भानपुरा में 0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 0 मि.मी.,धुधंड़का में 8.0 मि.मी., शामगढ़ में 0 मि.मी., संजीत में 0 मि.मी., कयामपुर में 0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 14.0वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 398 मि.मी., सीतामऊ में 570 मि.मी. सुवासरा में553.1 मि.मी., गरोठ में 269.4 मि.मी., भानपुरा में 293.8 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 455 मि.मी., धुधंड़का में 470मि.मी., शामगढ़ में 394.8 मि.मी., संजीत में 559 मि.मी., कयामपुर में 413.1 मि.मी. एवं भावगढ़ में 357वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्‍तर अब तक 1300.01 फीट है।

=======================प्रधानमंत्री श्री मोदी 14 सितम्बर को बीना में पेट्रो केमिकल परिसर में 50 हजार करोड़ रुपए निवेश कार्य काभूमि-पूजन करेंगे

प्रदेश के विकास और जनकल्याण का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रखेंगे विकास रथ :मुख्यमंत्री श्री चौहान

मंदसौर 6 सितंबर 23/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 14 तारीख को सागर के बीना के बीपीसीएलमें पेट्रो केमिकल परिसर में 50 हजार करोड़ रुपए की लागत से होने वाले निवेश का भूमि-पूजन करेंगे।बीना रिफायनरी के पास पेट्रो केमिकल्स उत्पादन के लिए 50 हजार करोड़ का निवेश होने जा रहा है।प्रदेश में डेढ़ लाख करो़ड़ का निवेश और होने वाला जिससे तीन लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने यह जानकारी राज्य सरकार की जनकल्याणकारीयोजनाओं की जानकारी देने वाले विकास रथों को रवाना करने के बाद दी। ये विकास रथ आमजन कोअवगत कराने के लिए विकास किया है-विकास करेंगे की थीम पर आधारित हैं। विकास रथों कोजिलों की यात्रा के लिए रवाना किया। यह रथ ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में 40 दिन तक भ्रमण करेंगे।
प्रदेश में कुल 127 विकास रथ चलाये जा रहे है।

हमारी सरकार ने प्रदेश को विकसित राज्यों की पंक्ति में लाकर खड़ा किया हैमुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि हमारी सरकार नेप्रदेश को देश के विकसित राज्यों की अग्रिम पंक्ति में खड़ा कर दिया है। हमारी सरकार की अनेकोंउपलब्धियाँ हैं, यह हमारा कर्तव्य है कि हम प्रदेशवासियों को यह बताएं कि प्रदेश के विकास और जन-कल्याण के लिए हमने क्या-क्या कार्य किए हैं। हमारे विकास रथ हमारी उपलब्धियों और रिपोर्ट कार्डको जनता के सामने रखेंगे। सड़कें, सिंचाई की व्यवस्था, अर्थव्यवस्था की प्रगति, शिक्षा, स्वास्थ्य,बिजली के प्रबंध आदि हर क्षेत्र में प्रगति हुई है। गाँव-शहरों का विकास, फसलों का उत्पादन, प्रदेश मेंआने वाला निवेश निरंतर बढ़ा है। प्रचार रथ के द्वारा राज्य सरकार की उपलब्धियों का प्रदर्शन कियाजाएगा।

तीन लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

प्रदेश की प्रगति पर केंद्रित फिल्में प्रदर्शित करेंगे विकास रथ

उल्लेखनीय है कि विकास रथों में लगी एलईडी के माध्यम से विभिन्न वीडियो फिल्म और गानेदिखाये जायेंगे। इन वीडियो में जिले के विकास पर केन्द्रित फिल्म दिखाई जायेगी। जिसमें इसके साथरघुवीर यादव द्वारा गाया गया मध्यप्रदेश गान, मध्यप्रदेश पर आधारित फिल्म तब और अब, मध्यप्रदेशमें केन्द्र सरकार की योजनाएँ तब और अब, अद्भुत मध्यप्रदेश, जन-सरोकार, वंदे-मध्यप्रदेश, महिला सशक्तिकरण, लाड़ली बहना सेना, कृषि और सिंचाई, स्व-सहायता समूह और सीखो-कमाओ योजना परआधारित वीडियो फिल्में दिखाई जायेगी। जिलों में लगने वाले हाट-बाजार तथा विभिन्न धार्मिक एवंसार्वजनिक स्थलों, ग्रामीण क्षेत्रों, नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में और प्रमुख स्थलों पर विकास रथ से वीडियोफिल्मों का प्रदर्शन कर प्रचार-प्रसार करेंगे। इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग,सांसद श्री वी.डी. शर्मा, भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, विधायकश्रीमती कृष्णा गौर, पूर्व महापौर श्री आलोक शर्मा तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

==================

श्री बड़े बालाजी मंदिर में जन्माष्टमी पर्व को लेकर तैयारियां पूर्ण, भीम गुफा के रूप में सजा मंदिर
आज बालाजी सजेंगे सांवलियाजी के रूप में, चन्द्रयान-3 की बनेगी विशाल झांकी राधा-कृष्ण नृत्य भी होगा आकर्षण का केन्द्र

मन्दसौर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव (जन्माष्टमी पर्व) आज 7 सितम्बर को श्री बड़े बालाजी मंदिर पुराना बस स्टैंड पर धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुक है। मंदिर को  पांच पांडवों में भीम की गुफा के रूप में सजाया गया है। साथ ही आज  भगवान बालाजी महाराज को सांवलिया जी के रूप में सजाया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए मंदिर समिति अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा व प्रवक्ता रवि ग्वाला ने बताया कि इस बार श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर साथ ही हाल ही में भारत ने चांद पर तिरंगा लहराया है उसके उत्साह स्वरूप श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर चंद्रयान-3 की विशाल झांकी बनाई जाएगी। मंदिर क्षेत्र को भगवा पताकाओं से सजाया जाएगा। मंदिर परिसर में आकर्षक विद्युत सज्जा की जाएगी। साथ ही राधा-कृष्ण नृत्य आकर्षण का केन्द्र होगा। श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर सुबह से शाम तक भक्त भगवान के दर्शन का लाभ लेकर के भारत दर्शन कर सके ऐसे मनोरम दृश्य भक्तों को दिखाए जाएंगे । वहीं रात्रि कालीन जन्मोत्सव की आरती में 101 किलो पंजरी का कान्हा जी को भोग लगाकर प्रसाद भक्तों मेे वितरित किया जाएग।
कृष्ण जन्मोत्सव पर आयोजित उक्त कार्यक्रमों में सम्मिलित होने की अपील समिति के अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा, प्रवक्ता रवि ग्वाला, विनय दुबेला, , छगनलाल पारिख, सज्जनलाल खमेसरा, नरेश चंदवानी, हिम्मत डांगी चौथमल शर्मा, शिवशंकर सोलंकी, हेमंत सुरा, महेंद्रसिंह सिसोदिया, अनिल सुराह, अनूप माहेश्वरी, विनोद रूनवाल, संजय चौरडिया, राजाराम तंवर, जीवनलाल गोसर ने की है।

=========================

सकल जैन समाज ने किया मासखमण की तपस्या करने वाले तपस्वियों का बहुमान


मन्दसौर। सकल जैन समाज मंदसौर के पदाधिकारियों ने कठिन तप करने वाले तपस्वियों का बहुमान किया गया। श्री नरेंद्र चौधरी द्वारा मासखमण तपस्या की गई। वहीं श्रीमती नीलिमा सकलेचा धर्मसहायिका श्री दीपक सकलेचा के द्वारा भी मासखमण की तपस्या पूर्ण की। दोनों तपस्वियों के निवास स्थान पर पहुंचकर उनके इस तप की अनुमोदना कर बहुमान किया गया।
इस अवसर पर सकल जैन समाज के अध्यक्ष प्रदीप कीमती, कार्यकारी अध्यक्ष नरेन्द्र मेहता, संयोजक सुरेन्द्र लोढ़ा, महामंत्रीगण सुनील तलेरा, दिलीप रांका, गोपी अग्रवाल, युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष अक्षय मारू, कोषाध्यक्ष राजू संचेती, बाबूलाल जैन एवं महिला प्रकोष्ठ की महामंत्री राखी नाहर, सहमंत्री मीना पारख, श्रुति पावेचा, शालिनी लोढ़ा, पद्मा मेहता, निकिता दोशी, विनिता कीमती आदि ने तपस्वियों का स्वागत सम्मान किया।

====================

रूपचांद आराधना भवन में हुआ भक्ताम्बर स्त्रोत का अनुष्ठान, 85 श्रावक श्राविकाओं ने की सहभागिता

मंदसौर। बुधवार को चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में श्री केशरिया आदिनाथ श्रीसंघ के द्वारा आचार्य श्री दौलतसागरजी म.सा. की 85वीं दीक्षा दिवस के उपलक्ष्य में  भक्ताम्बर स्त्रोत का महानुष्ठान किया गया। मंदसौर में चातुर्मास हेतु विराजित साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 की पावन प्रेरणा व निश्रा में भक्ताम्बर स्त्रोत का महाअनुष्ठान किया गया। रूपचांद आराधना भवन से जुड़े 85 श्रावक श्राविकाओं ने प्रातः 8 से 10.30 बजे तक पूरे मनोभाव से मूर्तिपूजक आम्नाय की परम्परानुसार भक्ताम्बर स्त्रोत की 44 गाथाओं का जाप किया गया और भक्ताम्बर यंत्र की पूजा की। इस दौरान 85 श्रावक श्राविकाओं ने दीपक, अक्षत, धूप, नैवेद्य (फल मिष्ठान), श्रीफल सहित पूरे विधि विधान से भक्ताम्बर स्त्रोत की गाथाओं का अनुष्ठान किया।
साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. ने कहा कि आचार्य श्री मानतुंग सूरिश्वरजी म.सा. के द्वारा लिखित एवं उनके द्वारा उच्चारित किये गये। भक्ताम्बर स्त्रोत का पाठ करना और उसे श्रवण करना पूण्यशाली माना गया है। भक्ताम्बर स्त्रोत से जीवन में आयी प्रत्येक विपत्ति समाप्त होती है। महानुष्ठान में साध्वीजी ने सभी 44 गाथाओं का भावार्थ बताया और उसका महत्व भी समझाया। इस महानुष्ठान के समय अन्य धर्मालुजन भी उपस्थित थे।
———

आत्महत्या मुक्ति अभियान, जनजागृती रैली 10 को

मंदसौर। आचार्य भगवत 1008 श्री विजयराजजी म.सा. की प्रेरणा से श्री शांत क्रांति श्री संघ व एसएफयू. संकल्प समिति के द्वारा पूरे देश में आत्महत्या मुक्ति अभियान जनजागृती रैली का आयोजन रविवार 10 सितम्बर को प्रातः 8 बजे मंदसौर में किया जा रहा है। आचार्य श्री विजयराजजी अभी वर्तमान में रतलाम में चातुर्मास हेतु विराजित है। उन्होंने आत्महत्या के प्रति जनजागृति लाने के उद्देश्य से आत्महत्या मुक्ति अभियान प्रारंभ किया है। इसी अभियान के अंतर्गत 10 सितम्बर को प्रातः 8 बजे संजय गांधी उद्यान से विशाल रैली निकालेगी जो कि नगर के मुख्य मार्गों पर भ्रमण कर शास्त्री कॉलोनी स्थित नवकार भवन पहुंचेगी यहां साधु श्रेष्ठ, पंडित रत्न श्री  पारसमुनिजी म.सा. आदि ठाणा 4 के आत्महत्या विषय पर प्रवचन होंगे। धर्मालुजनों से श्री संघ ने पधारने की विनती की है।
————-
जीवन में समभाव का गुण लाये- श्री पारसमुनिजी
 मन्दसौर। धर्म शरीर की नहीं आत्मा की विषय वस्तु है मानव धर्म को धार्मिक स्थान पर ही ऐसा समझता है लेकिन धर्म वहां नहीं बल्कि हमारे अंतकरण में है बाहरी दृष्टि से यदि हम धार्मिक क्रियाये करेंगे तो हम धर्म का सही स्वरूप समझ नहीं पायेंगे। धर्म को अपनी आत्मा में धारण करें जीवन में समभाव में रहना सिखे अर्थात प्रत्येक परिस्थिति में अपने को समझाव में रखेंगे तो हम धर्म के वास्तविक स्वरूप को धारण कर पायेंगे।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा. ने नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में कहे। आपने बुधवार को धर्मसभा में कहा कि धर्म को अपने जीवन में मनोभाव से धारण करो। हम जितना धर्ममय बनेंगे उतना हमारे संसार रूपीभव सागर से तिरने की संभावना बड़ेगी। आपने कहा कि चण्डकोशिक सर्प के आंतक से कई ग्रामवासी परेशान थे ऐसे समय में प्रभु महावीर द्वारा उस सर्प को प्रतिबोध दिया गया। सर्प ने हिंसा की प्रवृत्ति का त्याग किया और अहिंसा को जीवन में अपनाया। उसकी इस प्रवृत्ति के कारण ग्रामवासी उसे दूध चड़ाने लगे लेकिन उसी के कारण चीटियों ने चण्डकोशिक के शरीर को छननी कर दिया। फिर भी उसने किसी हानि नहीं पहुंचाई। अहिंसा अपनाने के कारण उसे स्वर्गलोक में स्थान मिला।
निरर्थक पाप से बचे- श्री अभिनंदनमुनिजी ने कहा कि अधिकांश मनुष्य निरर्थक पाप कर्म का बंध कर जीवन को दुर्गति की ओर ले जाते है। मनुष्य को आवश्यकता के अनुसार ही अग्नि, विद्युत, पानी आदि का उपयोग करना चाहिये। ऐसी चीजों के अनावश्यक उपयोग को बंद कर हम निरर्थक पापकर्म से बच सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}