जनता जनार्दन के जख्मो पर नमक साबित हो रही जन आर्शिवाद यात्रा- श्री विपिन जैन
********************************
सरकार मशनरी को पुरा झोंकने के बावजुद भाजपा जन आक्रोश को नही दबा पायेगी
मंदसौर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा सत्ता में चैथी बार जबरन कब्जा करने के उपरांत आमजन शिवराज सरकार से मुक्ति चाहता है। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे-वैसे आम नागरिक इस सरकार से मुक्ति के लिये समय का इंतजार कर रहे है। इस बीच शिवराज सरकार मध्यप्रदेश एवं जिले को सुखे से बचाने एवं राहत हेतु कदम उठाने की बजाय जन आर्शिवाद यात्रा निकाल रही है। इस यात्रा में सरकारी मशनरी का पुरा दुरूपयोग करने के के बावजुद आमजन के आक्रोश को भाजपा नही दबा पायेगी।
यह बात जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन ने कही, उन्होेनें मंदसौर जिले में निकाली जा रही जन आर्शिवाद यात्रा को अन्नदाता किसानो एवं आमजन के जख्मो पर नमक छिडकने वाला करार देते हुये कहा कि वर्तमान में पुरा जिला सुखे की मार झेल रहा है लेकिन उसके बावजुद भाजपा जनप्रतिनिधि एवं सरकार जन आर्शिवाद यात्रा के नाम पर इंवेट में व्यस्त है। उन्होनेें मंदसौर नगर सहित अधिकांश स्थानो पर कर्मचारियो के माध्यम से जन आर्शिवाद यात्रा का प्रबंधन करने का आरोप लगाते हुये कहा कि चुनावी साल में शिवराजसिंह चैहान सरकारी कार्यक्रमो एवं भाजपा के कार्यक्रमो में अंतर करना भूल गयी है। आमजन का विश्वास खोने के बाद सरकार कर्मचारियो को यात्रा की व्यवस्था में लगा रखा है।
श्री जैन ने कहा कि मनासा विधानसभा में गांधी सागर अभ्यारण क्षेत्र में चीता प्रोजेक्ट के चलते भाजपा की यात्रा को जन आक्रोश का सामना करना पडा है। इसी प्रकार मंदसौर जिले में भी आमजन इस यात्रा से कन्नी काट रहे है। उन्होनें कांग्रेस द्वारा किसानो की खरीफ फसल नुकसानी के मामले में आवाज उठाने के बावजुद भाजपा जनप्रतिनिधियो के रवैये को किसान विरोधी बताते हुये कहा कि अब तक भाजपा विधायक सिर्फ सोश्यल मिडीया पर अच्छी वर्षा की कामना एवं अन्य लोक लुभावन कोटेशन डालकर अपने दायित्वो से इतिश्री कर रहे है जबकी सच्चे जनप्रतिनिधि का दायित्व होता है कि वे आमजन की पीडा को प्राप्त अधिकारो का उपयोग कर आमजन को राहत दिलावे। अगर वास्तव में शिवराजसिंह चैहान को जनता की चिंता है तो तुरंत यात्रा स्थगित कर सुखा प्रबंधन के तहत विशेष पेकेज की मांग केन्द्र सरकार से करे।