रतलाममध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 05 सितंबर 2023

********************************

स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता रथ कर रहे हैं प्रचार प्रसार

रतलाम 04 सितंबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत व्यापक प्रचार प्रसार कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

सोमवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 220 के मतदान केंद्र क्रमांक 22 तथा 23 महर्षि दयानंद वैदिक स्कूल रतलाम एवं द किंग्स एकेडमी रतलाम नारायण नगर क्षेत्र में श्री हितेश गायकवाड एवं श्री कैलाश पटेल द्वारा स्वीप प्लान के अंतर्गत दिव्यांगों के लिए मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें दिलीप वर्मा, ममता माथुर, प्रेमलाल वर्मा इत्यादि दिव्यांगों को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए जानकारी दी गई, शपथ भी दिलाई गई। उपस्थित अन्य नागरिकों को भी मतदान के लिए प्रेरित किया गया।

सोमवार को रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम कोलवाखेड़ी में मतदाता जागरूकता रथ द्वारा जागरूकता वीडियो और वीवीपेट बैलेंट यूनिट कंट्रोल यूनिट द्वारा डमी मतदान करवाके मतदान के प्रति जागरूक किया गया।

==========================

आकांक्षी ब्लॉक बाजना में आयोजित हुआ चिंतन शिविर

रतलाम 04 सितंबर 2023/ जिले के आकांक्षी ब्लॉक बजाना में सोमवार को चिंतन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पंचायतन ग्रामीण विकास महिला बाल विकास, स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा, उद्यानिकी, पशुपालन आदि विभागों के अधिकारियों ने अपने विभागों की आगामी कार्य योजना प्रदर्शित की। इसके अलावा योजना में आगे कैसे काम किया जाना है, इस संबंध में विस्तृत विचार विमर्श किया। बाजना की जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी सुश्री अल्फिया खान ने बताया कि चिंतन शिविर में बाजना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पंचायत सरपंच सचिव आदि उपस्थित थे।

=======================

जिला स्तरीय तथा विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया गया

रतलाम 04 सितंबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारी के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रो. सुरेश कटारिया, प्रो. चौंगड, प्रो. मंसूरी एवं प्रो. लाल द्वारा मतदान प्रक्रिया एवं ईवीएम –वीवीपेट संचालन के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कलेक्टर सभागृह में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान नोडल अधिकारी प्रो. मिश्रा तथा उपजिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियां का अनुवीक्षण लगातार किया जा रहा है।

=========================

शहर में धारणा अधिकार तथा पट्टाध्रती अभियानों में 1175 व्यक्तियों को पट्टे स्वीकृत किए गए

रतलाम 04 सितंबर 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा संवेदनशीलता के साथ भूमिहीन आवासहीन व्यक्तियों को अपना घर बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं में पट्टे स्वीकृत कर उपलब्ध कराए गए हैं। इन रतलाम शहर में भी शासन की योजनाओं का लाभ बड़ी संख्या में लोगों को मिल रहा है।

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि रतलाम शहर में धारणा अधिकार योजना के अंतर्गत उन व्यक्तियों को पट्टे प्रदान किए गए हैं जिनके पास अपने आवास की भूमि का अधिकार अभिलेख नहीं था ऐसे व्यक्तियों को धारणा अधिकार के तहत 1023 पट्टे स्वीकृत किए गए हैं। इस योजना मे प्राप्त आवेदनो से 1023 पात्र पाए गए हैं।

इसी प्रकार शासन के पट्टा धृति अभियान के अंतर्गत शहर रतलाम में 87 लोगों को आवासीय भूमि के पट्टे प्रदान किए गए हैं ताकि वे अपने मकान बना सके और अपना जीवन खुशी- खुशी गुजार सके। रतलाम शहर में वार्ड क्रमांक 8 में 1217 में 1221 तथा वार्ड क्रमांक 26 में एक-एक, वार्ड क्रमांक 28 में 17, वार्ड क्रमांक 30 में 20, वार्ड क्रमांक  37 में 5, वार्ड क्रमांक 38 में 6 तथा वार्ड क्रमांक 46 में 6 व्यक्तियों को पट्टे प्रदान किए गए हैं।

======================

कलेक्टर के निर्देश पर मिली दिव्यांग नंदलाल को ट्राई साइकिल

रतलाम 04 सितंबर 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर जिले के सामाजिक न्याय विभाग द्वारा एक दिव्यांग को ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराई गई है। ग्राम मांगरोल के रहने वाले नंदलाल गुप्ता को जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पर उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा द्वारा ट्राईसाईकिल प्रदान की गई। सोमवार को जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में हितग्राही नंदलाल गुप्ता निवासी मांगरोल को उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग संध्या शर्मा द्वारा ट्राई साइकिल प्रदाय की गई।

====================

फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया गया

रतलाम 04 सितंबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 की दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम शहर तथा सैलाना में फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया गया है।

गठित दल निर्वाचन के दौरान राजनीतिक दलों के प्रत्याशी, व्यक्तियों के द्वारा स्वतंत्र, निष्पक्ष निर्वाचन हेतु निर्वाचकों को भयभीत करने, डराने, प्रभावित करने, रिश्वत के सभी प्रकारों को रोके जाने, निर्वाचन को प्रलोभित करने या निशुल्क भोजन अथवा नगदी उपहार, मद्यपान वितरण, धन शक्ति तथा बाहुबल के प्रयोग को रोकने के लिए और अवैद्य सामग्री के परिवहन, अवैध हथियारों, गोला बारूद, समाज विरोधी तत्वों की आवाजाही आदि अवैधानिक कार्यों पर निगरानी रखने, आदर्श आचरण संहिता से संबंधित मामलों, सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई एवं जांच करने, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 123 के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित कराएंगे। आदेश द्वारा थाना माणकचौक, दीनदयाल नगर, सैलाना तथा सरवन में मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है, उनके साथ सहायक भी नियुक्त किए गए हैं।

====================

अनुसूचित जाति वर्ग के उत्थान में श्रेष्ठ योगदान के लिए समाजसेवियों से आवेदन आमंत्रित

रतलाम 04 सितंबर 2023/ सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग रतलाम से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसूचित जाति वर्ग के उत्थान में श्रेष्ठ योगदान के लिए समाजसेवियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विभागीय पुरस्कारों के लिए शासन द्वारा निर्धारण नियमावली निर्देश तथा आवेदन विभाग के पोर्टल पर उपलब्ध है जिसके माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। आवेदक अपना आवेदन पत्र वेबसाइट पर अपलोड करके इसकी हार्ड कॉपी आगामी 10 सितंबर तक कार्यालयीन समय प्रातः 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग सगोड रोड रतलाम में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करें।

==============================

जिले के लगभग एक लाख 70 हजार किसानों ने खरीफ 2023 में  पीएम फसल बीमा सुरक्षा प्राप्त की

रतलाम 04 सितंबर 2023/ किसानो की फसलों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए वर्ष 2016 से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जिले के किसानों के लिए भी वरदान साबित हुई है। वर्ष 2021 खरीफ में 54 हजार 654 किसानो को 34.37 करोड रुपए क्लेम राशि प्रदान की गई। वहीं वर्ष 2021-22 रबी मौसम में जिले के 1 लाख 48 हजार 214 किसानों को 88.71 करोड़ रुपए क्लेम राशि प्रदान की गई। वर्ष 2023 में खरीफ मौसम में जिले के लगभग 1 लाख 70 हजार किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा सुरक्षा प्राप्त की है।

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि खरीफ वर्ष 2023 में जिले का 1 लाख 57 हजार 703 हेक्टेयर सोयाबीन कृषि रकबा बीमित हो चुका है। इन किसानों ने 16 करोड़ से भी अधिक राशि प्रीमियम के रूप में जमा की है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत बुवाई से लेकर कटाई के बाद तक का समय कर किया जाता है। योजना के अंतर्गत विभिन्न फसल अवस्थाओं पर अधिसूचित फसलों के लिए अधिसूचित क्षेत्र में फसल क्षति जोखिम कवर किए जाते हैं, इसमें खरीफ सीजन एवं रबी सीजन की कुल 19 फसले आती है। खरीफ फसलों में कपास, मूंगफली, बाजरा, मक्का, धान, तिल, ज्वार, सोयाबीन, कोदोकुटकी, उड़द एवं मूंग शामिल है। रबी फसलों में गेहूं, चना, मसूर, सरसों, अलसी अधिसूचित हैं।

========================

योग आयोग की ग्राम योग यात्रा में शामिल हुए हजारों लोग

योग से मिलेगा हर समस्या का समाधान : कैबिनेट मंत्री भरतदास बैरागी

रतलाम 04 सितंबर 2023/ जिले के पिपलोदा में मप्र की पहली ग्राम योग यात्रा का शुभारंभ 1 सितंबर को आम्बा से हुआ हैं।  4 सितंबर सोमवार को योग यात्रा मावता से प्रारंभ हुई।  मावता के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में ग्राम योग यात्रा का शुभारंभ हुआ।

सर्वप्रथम मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण किया। यहां आयोजित योग संवाद कार्यक्रम को मुख्य अतिथि  महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के अध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश योग आयोग के उपाध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) श्री भरत बैरागी ने संबोधित करते हुए कहा कि योग के माध्यम से समरस व आदर्श ग्राम का निर्माण होगा। व्यक्ति योग करेगा तो हर समस्या का समाधान मिलेगा। योग से विचार उन्नत होंगें और विचार उन्नत होंगें तो आदर्श व्यक्तित्व का निर्माण होगा‌। योगाभ्यास के साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए और सभी इसका संकल्प ले और पर्यावरण मित्र बने।

श्री बैरागी ने कहा कि विदेशी संस्कृति पशु के समान व्यवहार सिखाती हैं। हमारी भारतीय संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम् का भाव सिखाती हैं। संस्कृति में शामिल योग हमे नई दृष्टि प्रदान करता हैं और योग से ही हर समस्या का समाधान निकल सकता हैं। अपने जीवन में “वन लाइफ वन मिशन‌” का संकल्प लें। श्री बैरागी ने सरपंच प्रतिनिधि सौरभ शर्मा व सैकड़ों विद्यार्थियों व शिक्षकों के साथ पौधारोपण भी किया।

शिक्षकों ने योग यात्रा में योग आयोग जिला समिति अध्यक्ष श्री स्वप्निल जैन, उपाध्यक्ष श्री प्रदीप शर्मा, जिला सदस्य श्री उमेश शर्मा, श्री चरणसिंह झाला, जिला योग समिति सहसचिव श्रीमती आशा दुबे, ब्लाक योग प्रभारी श्री राकेश गुप्ता का स्वागत किया। ग्राम योग यात्रा मावता से नवेली, रिछादेवडा, रणायरा, भाटखेडी, बरखेड़ी, पिंगराला, जडवासा पहुंची। योग संवाद सभा में ग्रामीण क्षेत्रों में हजारों विद्यार्थी व ग्रामीणजन शामिल हुए।  ग्राम योग यात्रा ग्राम चिकलाना में पहुंची तो यहां सरपंच प्रतिनिधि श्री गट्टूसिंह चंद्रावत व शिक्षक परिवार ने भव्य स्वागत किया। योग प्रभारी श्री प्रहलाद की बालिका नव्या बग्गड ने संगीत के साथ शीर्षासन व अन्य आसनों का प्रदर्शन किया‌ तो सभी ने नव्या की सराहना की। सरपंच प्रतिनिधि गट्टूसिंहजी व अन्य ने नकद पुरस्कार प्रदान किया। कैबिनेट मंत्री श्री भरत बैरागी ने नव्या का स्वागत किया।

पौधारोपण का संकल्प दिलवाया – ग्राम योग यात्रा के दौरान योग संवाद सभा में श्री भरतदास बैरागी ने सभी को पौधारोपण का संकल्प दिलवाया, वहीं अनेक स्थानों पर पौधें भी लगाएं‌। योग आयोग जिला समिति सदस्य श्री उमेश शर्मा ने बताया रतलाम जिले के लिए सौभाग्य की बात हैं कि मप्र योग आयोग की पहली ग्राम योग यात्रा पिपलोदा क्षेत्र में प्रारंभ हुई हैं। जावरा क्षेत्र के सभी शासकीय विद्यालयों में योग क्लब व योग समितियों का गठन किया जा चुका हैं जिनके माध्यम से गांव में योग गतिविधियों व आदर्श गांव निर्माण के लिए प्रकल्प चलाएं जा रहे हैं। गांव-गांव में बच्चों को योगाभ्यास करवाया जा रहा हैं।

===================

नॉनअटेंड शिकायतों के मामले में कलेक्टर हुए सख्त,संबंधित अधिकारियों को शोकाज नोटिस जारी होंगे

समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न

रतलाम 04 सितंबर 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में उन अधिकारियों के प्रतिशत नाराजगी व्यक्त की जो मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायतों को अटेंड नहीं कर रहे हैं। कलेक्टर द्वारा ऐसे अधिकारियों को चिन्हित करके शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश सोमवार समय सीमा पत्र की समीक्षा बैठक में दिए गए हैं। ऐसे अधिकारियों के वेतन भी काटे जाएंगे।

कलेक्टर ने निर्देशित किया कि 50 से ज्यादा शिकायत वाले विभागों की एक दिन छोड़कर समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि प्रतिदिन अधिकारी अपने लक्ष्य तय करके शिकायतों का निराकरण करें। शासन प्रायोजित योजनाओं में हितग्राहियों के प्रकरणों में राशि स्वीकृत एवं वितरण की कार्रवाई तेज करने के निर्देश कलेक्टर ने जीएमडीआईसी को दिए। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि 15 सितंबर के पश्चात किसी भी प्रकरण में पेंडेंसी नहीं रहना चाहिए, शत-प्रतिशत स्वीकृत प्रकरणों में वितरण हो जाना चाहिए।

कलेक्टर ने कृषि, उद्यानिकी, सहकारिता तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी को निर्देशित किया कि फसलों की बुवाई, अनुमानित उत्पादकता, किसान की समस्या, मौसमी समस्या इत्यादि का डाटा कलेक्ट करके उपलब्ध कराए। इसके साथ ही समीक्षा के दौरान कलेक्टर द्वारा ट्राइबल, डीपीसी, शिक्षा, कृषि विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने अधीनस्थ कर्मचारियों, अधिकारियों को अनावश्यक रूप से पत्र जारी नहीं करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए की सभी एसडीएम अपने क्षेत्र के पीड़ित व्यक्तियों को प्रशासन के कब्जा दिलाओ अभियान के तहत उनकी हक की भूमि पर कब्जा दिलवाएं। एसडीएम, भारसाधक अधिकारी होने के नाते जिले की मंडियों में किसानों को कोई समस्या उत्पन्न नहीं होने दें, उनकी जिम्मेदारी है।

विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारी के संदर्भ में कलेक्टर ने सभी नोडल अधिकारियों, एसडीएम को निर्देशित किया कि वह अपने लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए निर्देशों का भलीभांति अध्ययन कर लें, अपने पास सामग्री रखें। कलेक्टर ने टेंडर प्रक्रिया, प्रशिक्षण, पोस्टल बैलट, वलनरेबल मैपिंग, मतदाता सूची, परीक्षण इत्यादि के संबंध में भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। सभी अधिकारियों को अपने कार्य के संबंध में चेक लिस्ट रखने के निर्देश दिए। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिला स्तर से जारी निर्देशों को हार्डकॉपी में रखें अपने से संबंधित प्रेजेंटेशन तैयार रखें।

====================

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत रतलाम से जगन्नाथपुरी के लिए  220 यात्री 5 सितंबर को रवाना होंगे

रतलाम 04 सितंबर 2023/ मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत रतलाम जिले के 220 तीर्थ यात्री जगन्नाथपुरी तीर्थ यात्रा के लिए 5 सितंबर मंगलवार को रेलवे स्टेशन रतलाम से प्लेटफार्म नंबर 7 से विशेष ट्रेन द्वारा रवाना होंगे। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि  यात्री प्रातः 7:00 बजे रेलवे स्टेशन पर उपस्थित हो जाएंगे। विशेष ट्रेन में जिला प्रशासन द्वारा अनुरक्षक  भी नियुक्त किए गए हैं।

========================

जिला स्तरीय रोजगार मेला 12 सितम्बर को

रतलाम 04 सितंबर 2023/ जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय तथा आईटीआई द्वारा संयुक्त रुप से जिला स्तरीय रोजगार मेले  आयोजन 12 सितम्बर को शासकीय आईटीआई सैलाना रोड पर रखा गया है जिसमे 10 से 15 निजी कम्पनियों के प्रतिनिधि विभिन्न पदों पर भर्ती करेंगे।

जिला रोजगार अधिकारी श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि रोजगार मेले में ख्याति प्राप्त कम्पनियों द्वारा मशीन आपरेटर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, सेल्स मैनेजर, मार्केटिंग मैनेजर, प्राचार्य, व्याख्याता, ट्रेनी, हेल्पर, बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटीव, रिसेप्शनिष्ट, टेलीकालर, एजेन्ट, सिक्योरिटी गार्ड, अकाउँटेंट आदि अनेक पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। शैक्षणिक योग्यता 8 वीं उत्तीर्ण से स्नातक, आयु 18 से 45 वर्ष निर्धारित है।

इच्छुक आवेदक 12 सितम्बर को प्रातः 10.00 से 3.00 बजे तक आईटीआई रतलाम में अपने फोटो, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, दो पासपोर्ट साईज के फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति तथा बायोडाटा के साथ उपस्थित हो सकते हैं।

=========================

रतलाम शहर में निर्धन कमजोर वर्गों के 1380 परिवारों को मिला प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ

रतलाम 04 सितंबर 2023/ प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी रतलाम शहर के निर्धन, कमजोर वर्गों के परिवारों के लिए वरदान साबित हुई है। इस योजना से अब तक शहर में 1380 परिवारों को अपने बेहतरीन घरों की सौगात मिली है।

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत रतलाम शहर में 852 परिवारों को ईडब्ल्यूएस आवास प्रदान किए गए हैं। इसी प्रकार 432 परिवारों को एलआईजी तथा 96 परिवारों को एमआईजी आवास मिले हैं। योजना के तहत 44 दुकान भी आवंटित की गई है जिससे बेरोजगार युवा रोजगार संचालन कर रहे हैं।

निगम आयुक्त श्री एपी सिंह गहरवाल ने बताया कि स्लम एरिया के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ईडब्ल्यूएस आवास में डेढ़ लाख रुपये केंद्र शासन का अंश होता है। इतनी ही राशि राज्यांश के रूप में रहती है। हितग्राही परिवार की मार्जिन मनी 2 लाख रुपए होती है, साथ ही निगम का अंशदान  2 लाख 85 हजार रुपए रहता है। इसी प्रकार नान स्लम एरिया के लिए केंद्र अंश डेढ़ लाख रुपए, राज्य अंश डेढ़ लाख रुपए, हितग्राही का अंशदान साढे तीन लाख रुपए तथा निगम का अंशदान 1 लाख 35 हजार रुपए रहता है।

=========================

रतलाम जिले में डेढ़ लाख से अधिक किसानों को मिल रहा है शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण लाभ

रतलाम 04 सितंबर 2023/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य शासन ने किसानों को साहूकारों, सूदखोरों के चंगुल से मुक्त करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। किसानों को तत्कालीन समय में मिलने वाले ब्याज को धीरे-धीरे कम करके महत्वपूर्ण कार्य किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ब्याज को 18 प्रतिशत से कम करके 0 प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराना प्रारंभ कर दिया रतलाम जिले में 1 लाख 65 हजार किसान 0 प्रतिशत ब्याज पर ऋण लाभ प्राप्त कर रहे हैं चालू वर्ष में जिले के किसानों को   394.40 करोड़  रूपए  ऋण राशि का लाभ प्रदान किया गया।

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि किसानो की आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराना जिले के किसानों के लिए अभूतपूर्व कदम रहा। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ, उन्हें ब्याज भरने की चिंता से भी मुक्ति मिली। मुख्यमंत्री श्री चौहान की योजना किसानों को आत्मनिर्भर बनाने, लागत को कम करने के साथ खेती को लाभ का धंधा बनाने की दिशा में जिले में बहुत कारगर साबित हुई है। जिले का किसान इस साल अल्पकालिक फसल ऋण योजना से लाभान्वित होकर आसानी से खेती में लगने वाले खाद, बीज, आदि पूर्ति कर पा रहा है।

फसल आने पर किसान लिए गए ऋण को वापस करके फिर लेने के लिए पात्र हो जाता है। ऋण की अधिकतम सीमा 3 लाख है। यह ऋण जिले की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है। इस सुविधा ने किसानों को अपनी उपज का उचित मूल्य प्राप्त करने में मदद की है। इसके बाद वह अपनी आवश्यकता और सुविधा के अनुसार समर्थन मूल्य पर फसल बेचने के लिए स्वतंत्र है क्योंकि उसे ना तो जल्द ही कर्ज चुकाना है नहीं ब्याज की चिंता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}