एसडीएम बिहारी सिंह व तहसीलदार मुकेश सोनी द्वारा मुक्त कराई गई भूमि 19 करोड़ में नीलाम राजस्व को हुई करोड़ों की आय

*************************—
दोनो अधिकारी ने शासन को करोड़ों का पहुंचाया फायदा
मंदसौर जिले में तत्कालीन एसडीएम बिहारी सिंह एवं तहसीलदार मुकेश सोनी द्वारा कतिपय भाजपा नेताओं के द्वारा वर्षों से कब्जा किया हुवा था जो नीमच रोड़ मंदसौर कृषि मंडी के आगे भुन्याखेड़ी पर स्तिथ सर्वे नंबर 413 रकबा 1.05 हेक्टर जो की करोड़ों रुपए की शासन की भूमि को अतिक्रमण कर्ता से मुक्त कराई थी यानी 5 बीघा 05 आरी भूमि को मुक्त कराकर शासन ने अपने कब्जे में लिया गया था वही उक्त भूमि को हालही में शासन के द्वारा नीलामी की गई जो 19 करोड़ के लगभग में नीलम हुवी जिससे शासन को राजस्व में करोड़ों रुपए का फायदा हुवा वही एसडीएम व तहसीलदार द्वारा मंदसौर में रहते हुवे ऐसी कई भूमि जो बाहुबलियो के कब्जे में थी जिसको एसडीएम सहित तहसीलदार ने मुक्त कराई गई जो शासन के हित में की गई है ऐसे में देखा जाए तो मंदसौर में ऐसे तेज तर्रार अधिकारी की जरूरत है जो भू माफियाओं के नाक में दम कर सके।