सामाजिकमंदसौरमंदसौर जिला
पोरवाल युवा हेल्पलाइन का प्रथम दीपावली मिलन समारोह संपन्न

पोरवाल युवा हेल्पलाइन का प्रथम दीपावली मिलन समारोह संपन्न
मंदसौर।पोरवाल युवा हेल्पलाइन का प्रथम दीपावली मिलन समारोह पोरवाल छात्रावास मंदसौर में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रमेश सेठिया आशीष पोरवाल रहे ।अतिथियों ने मां सरस्वती एवं पोरवाल समाज के पित्र पुरुष राजा टोडरमल जी की चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की कार्यक्रम का संचालन शुभम पोरवाल ने किया एवं आभार अंकित कामरिया ने माना।
समारोह में आयुष रतनावत , योगेश डपकरा , संजय पोरवाल, प्रदीप सेठिया राहुल वैद ,संदीप गुप्ता, विशाल गुप्ता , अंकित, पिंटू ,महेंद्र ,रवि अमन ,शुभम,संजय, मार्मिक , अभिषेक, राहुल, अजय, नितिन , वैभव , नवीन, आशीष, अमित,विवेक , हेमंत, तरुण, दीपक, देवेंद्र,संदीप , उपस्थित रहे।