सरपंच विनोद गुर्जर ने एक साल के सफल कार्य काल पर दी “सेल्फी पॉइंट” की सौगात
*******************************
मल्हारगढ़। समीपस्थ ग्राम पंचायत खेरखेडा के बहुमुखी प्रतिभा के धनी,जुझारू सरपंच और लोकप्रिय तहसील सरपंच संघ के अध्यक्ष श्री विनोद गुर्जर हमेशा अपने जनहितैषी और विविध कार्यो के लिए न केवल क्षेत्र में बल्कि प्रदेश भर में चर्चित हो रहे हैं और ग्राम पंचायत में विकासकार्यो सहित आधुनिकता के साथ कैसे कदमताल गाँव मे रहकर भी किया जा सकता है ? और सदाबाहर रहने वाले आमजनो की रुचि वाले कार्यो का सिलसिला कैसे शुरू किया जा सकता है ? की एक रचनात्मक मिसाल पेश कर रहे हैं.नवनिर्मित खेरखेड़ा ग्राम पंचायत के इस शिक्षित सरपंच विनोद गुर्जर के निर्वाचित होने के महज एक साल के कार्यकाल में ही खेरखेड़ा ग्राम पंचायत के दोनों प्रमुख गाँवो खेरखेड़ा व चंदवासा की मूलभत समस्याओ को दूर करने का कामयाब प्रयास किया है और तकरीबन हर समस्या का समाधान इस विद्वान सरपंच ने कर दिखाया है, आधुनिकता की इस घड़ी में बहुत सी नई वस्तुए भी न केवल फैशनएबल बनती जा रही हैं बल्कि आवश्यक बनती जा रही हैं, इसके लिए भी विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसी ही आवश्यक वस्तु आजकल अधिकांश नगरों में “सेल्फी पॉइंट” बनता जा रहा है. जिसकी सौगात भी सरपंच विनोद गुर्जर ने अपने गाँव वासियो को एक साल का सफल कार्यकाल होने की खुशी में दी है. खेरखेड़ा में भी नवाचार करते हुए सरपंच विनोद गुर्जर ने शहरों की तर्ज पर “सेल्फी पॉइंट” बनाया है. पूरे क्षेत्र में खेरखेड़ा ग्राम पंचायत ने सम्भवत पहली ऐसी ग्राम पंचायत होने का गौरव हासिल किया है जहाँ सेल्फी पॉइंट बनाया गया है. सेल्फी पॉइंट पर “I Love Kherkheda ” लिखा हुआ है. अब शहरों की तर्ज पर गाँव के स्मार्ट मोबाइल फोन रखने वाले युवा भी सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपनी गाँव की पहचान बढ़ा सकेंगे. जाहिर है कि दूरदृष्टि वाले नेता ही विविध प्रयास करते हुए अपने गाँव को और गाँवो से विकास के मामले में मिलो आगे करने की कोशिश करते हैं,ऐसे ही युवा नेता व सरपंच विनोद गुर्जर भी हरदम अपनी ग्राम पंचायत खेरखेड़ा की खैर -खबर लेते रहते हैं, यही कारण है कि उनके प्रयासों को भी पार्टी के नेता न केवल सराहना करते हैं बल्कि ऐसे ऊर्जावान नेता को भी सियासत की ऊंची सीढ़ी पर चढ़ाते हैं ,आमजनो के अधिकांश जनहित के कार्य कराने वाले सरपंच विनोद गुर्जर को भी सहकारिता प्रकोष्ट के प्रदेश संयोजक श्री मदनलाल जी राठौर ने भोपाल में प्रकोष्ठ के प्रदेश सह- कार्यालय प्रमुख के पदभार दे कर यह संदेश भी दे दिया है कि गुजरते हुए वक्त के साथ विनोद गुर्जर का राजनीतिक कद निरंतर ऊंचा होगा, विनोद गुर्जर का राजनीतिक भविष्य बेहतर बनने जा रहा है, वाकई समय के साथ चलते हुए निरंतर नए और आवश्यक विकासकार्यो के बल पर ही सोशल मीडिया ही नही बल्कि आमजनो के दिलो पर भी राज करने वाले कमाल के कार्य किए जा सकते हैं,यह विनोद गुर्जर के एक साल के सरपंच रहते हुए कार्यो को देखकर निश्चित ही कहा जा सकता है ।