मंदसौर जिलासीतामऊ

सीतामऊ तहसील ईकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष सत्र बुलाने को लेकर मांग पत्र सौंपा 

***************************

सीतामऊ।भारतीय किसान संघ ने क्षेत्रीय विधायक उर्जा पर्यावरण मंत्री मध्यप्रदेश शासन हरदीप सिंह डंक को नारे लगाते हुए सेकंडों किसानों ने मांग पत्र सौंपा जिसमें जिला ईकाई मन्दसौर प्रचार प्रसार प्रमुख मुकेश चौधरी जाट ने बताया कि 10 सुत्रीय मांगों को लेकर मांग पत्र में प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत विधानसभा का सात दिवसीय सत्र बुलाया जावे बिन्दु बिजली विभाग सहकारिता सोसायटी बेंक व्यवस्था राजस्व विभाग प्रदेश के अन्दर कुल भुमि सिंचित भुमि असिंचित भूमि बंजर भूमि कर्षि से होने वाली आय एवं उस पर खर्च कर्षि से प्राप्त रोजगार जल संसाधन विभाग प्रदेश में उपलब्ध जल का उपयोग मण्डी एवं ग्रामीण हाट बाजार पशु पालन आवरा एवं जंगली पशु की स्थिति वनांचल क्षेत्र और वनोपज की स्थिति वनवासी समाज का आर्थिक स्वावलंबन आदि विषयों वर्तमान में विकास प्राधिकरण भंग करना चाहिए जो केवल योजनाओं के नाम पर किसानों की जमीन का व्यापार कर रहा है उससे सस्ते भुखड तो स्थानीय कालोनाइजर उपलब्ध करते हैं सभी मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा जिसमें वर्तमान में खाद की किल्लत बिजली दिन में दि जावे जिला ईकाई प्रचार प्रसार प्रमुख मुकेश चौधरी जाट ने कहा कि किसान कोई रिमोट नहीं है जो 0 जिरो तापमान में कर्षि कार्य रात को कड़ाके ठंड रात के अंधेरे में सिंचाई आदि करते हैं आदि को लेकर अवगत कराया जिसमें जिला मंत्री राधेश्याम ठन्ना जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मुकेश चौधरी जाट कोषाध्यक्ष भगवान दास बेरागी किसान सहयोजक रमेश जाट अनुराग जाट मंदसौर तहसील अध्यक्ष भंवर लाल कुमावत सीतामऊ तहसील अध्यक्ष मोहन लाल लोहार मंत्री बालेश्वर पाटीदार तरुण नरेंद्र लक्ष्मीनारायण जाट महेश जाट रामनिवास कंवर लाल कचरू लाल आदि अनेक किसान मोजुद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}