Uncategorized

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 31 जुलाई 2023

************************************
श्री सत्यसाई समिति ने ग्राम झीरकन में पौधारोपण किया
मन्दसौर। विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस के अवसर पर सत्यसाई संगठन के निर्देशानुसार श्री सत्यसाई समिति मंदसौर द्वारा ग्राम झिरकन के गोशाला तथा शासकीय माध्यमिक स्कूल के प्रांगण में 75 पौधे का रोपण किया गया। अभी तक समिति के द्वारा 135 पौधे लगाए जा चुके है,जबकि माह सितंबर तक 500 से अधिक पौधे लगाए जाने का लक्ष्य है।
इस अवसर पर समिति के डी सी सक्सेना, श्रीकांत त्रिवेदी, प्रकाश चंदवानी, महेंद्र कोटवानी, सुरेश श्रीवास्तव, सुश्री आशा गोयल,नूतन शिंदे,श्रीमती जयश्री चंदवानी,झिरकन भजन मंडली संयोजक तथा सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल गुर्जर ,भारत सिंह सहित अन्य सदस्यों ने अपनी सेवा साई के चरणों में अर्पित की।
=============================
धर्मधाम गीता भवन में स्वामी श्री रामनिवास जी महा. के सानिध्य में गीता पाठ एवं महाआरती  संपन्न
गीता भवन नगर का प्रमुख धार्मिक स्थान – श्री टांक
          मंदसौर। धर्मधाम गीता भवन में (अधिक मास) श्रावण मास के अंतर्गत प्रति रविवार गीता पाठ का आयोजन किया जा रहा है इसके अंतर्गत नगर के रविवार को समाजसेवी ओम प्रकाश चौधरी परिवार की ओर से गीता पाठ किया गया। गीता भवन के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी श्री रामनिवास जी महाराज की उपस्थिति में गीता भवन के पुजारी पं. अभिषेक शर्मा द्वारा गीता जी का पाठ किया जा रहा है। इस अवसर पर स्वामी श्री रामनिवास जी महाराज ने कहा कि सावन माह में अधिक मास का अपना विशेष महत्व है , गीता भवन परिवार द्वारा आयोजित धार्मिक आयोजन में भक्ति भाव के साथ पुण्य लाभ लें। अगले रविवार को गीता भवन के उपाध्यक्ष श्री जगदीश चौधरी परिवार द्वारा सीता पाठ का आयोजन किया जाएगा ।
  इस अवसर पर गीता  भवन के ट्रस्टी बंशीलाल टांक ने कहा कि गीता भवन इस क्षेत्र में प्रमुख धार्मिक स्थल  बन गया है श्री रामनिवास जी महाराज के सानिध्य में भक्ति की गंगा प्रवाहित होती रहती है।
  इस अवसर पर गीता भवन के ट्रस्टी सर्व श्री जगदीश चौधरी, अशोक त्रिपाठी, बंशीलाल टांक, शेषनारायण माली, विनोद चौबे के अलावा ओमI चौधरी, भगवानदास विजयवर्गीय, रजनीश पुरोहित ,शुभम उपाध्याय ,अमृतलाल पांडे ,श्यामसुंदर विजयवर्गीय,सुरेश रावत, सुरेश धनोतिया, रामगोपाल घोरनिया, इंजी. राम गोपाल गुप्ता ,हुकुमचंद डबकरा, पवन पोरवाल, रमेश चंद्र राठौर ,राधेश्याम गुप्ता, सत्यनारायण सोमानी,गोपाल माली, के अलावा श्रीमती विद्या उपाध्याय,सोहन कुंवर सिसोदिया, श्रीमती साधना पांडे, श्रीमती सुधा स्व.इंदरसिंह मंडलोई, प्रीति जी शर्मा, किरण कुमावत, पूजा बैरागी, श्रीमती चंद्रकांता मारोठिया,खुशी कुमावत, पुष्पा गोड,मंजू राठौर, प्रियंका चौधरी, दुर्गा धनोतिया, श्रीमती सीमा नागर, हेमा गहलोत,अयोध्या बैरागी, कुंती वाजपेई सहित अन्य श्रद्धालु जन उपस्थित थे। बालाजी एवं श्री कृष्ण मंदिर में सामूहिक आरती हुई कार्यक्रम का संचालन अशोक त्रिपाठी ने किया तथा आभार विनोद चौबे ने माना।
===================
आम आदमी पार्टी द्वारा पेंपलेट वितरित कर सदस्य जोड़े

मंदसौर। आम आदमी पार्टी के जिलामंत्री बद्रीभाई नंदावता, हरिशंकर माली एवं मुकेश माली के नेतृत्व में मंदसौर विधानसभा में सदस्यता अभियान चलाकर पार्टी के पेंपलेट वितरित किए। इसमें दलौदा,कटलार, पीपलखेड़ी, करनाखेड़ी, आकोदड़ा, सेमलिया, जवासिया ,आकोदड़ा, बनी आदि ग्रामीण क्षेत्रों में कईं सदस्य जोड़े। इसमें मनीष पाटीदार, सुनील पाटीदार, देवकरण पाटीदार, श्यामलाल पाटीदार, शिवशंकर पाटीदार, महेश पाटीदार ,अर्जुन पाटीदार, ईश्वरलाल पाटीदार, मांगीलाल पाटीदार ,घनश्याम पाटीदार, मांगीलाल चौहान, दशरथ मालवीय, सत्यनारायण मालवीय सहित क्षेत्र के कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली।
=========================
लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड ने अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाया
मन्दसौर- लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड ने अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाया, सभी साथियों ने मिलकर सेवा का संकल्प लिया और एक दूसरों को माला पहनाकर अपनी खुशिओं को बांटा और साथ ही अपने मित्रों के साथ गौ सेवा कर सेवा के संकल्प को दोहराया एवं क्लब सचिव संदीप जैन  ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस को मनाने की शुरुआत साल 2011 से हुई थी संयुक्त राष्ट्र ने दोस्ती और उसके महत्व को मजबूत बनाने के उद्देश्य से इस दिन को महत्व दिया अंतरराष्ट्रीय मैत्री दिवस के प्रसार के लिए की गई एक पहल जिसमें दुनिया के तमाम देशों में दोस्ती के माध्यम से खुशी और एकता के संदेश को खूब फैलाने के उद्देश्य से उद्देश्य से यह दिन अस्तित्व में आया है इस दिन लोग अपने दोस्तों के साथ मिलकर हैंग आउट करते हैं पार्टी और अन्य तरीकों से एक दूसरे के साथ वक्त बिताते हैं और अपने भावों को प्रकट करते हुए दोस्ती के रिश्तो को और अधिक मजबूत बनाते हैं
इस अवसर पर अध्यक्ष लॉयन राजकुमार पारीख, सचिव लॉयन संदीप जैन, कोषाध्यक्ष सीए सिद्धार्थ अग्रवाल, लॉयन प्रतीक शर्मा, लॉयन विनोद उकावत आदि उपस्थित थे, अंत में आभार सचिव संदीप जैन (डायमंड) ने माना
===========================
शिक्षित व्यक्ति ही जीवन को सही दिशा दे सकता है-पुराणिक
लायंस डायनामिक ने पाठ्य सामग्री वितरित की
 मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसोर डायनामिक द्वारा ग्राम जग्गा खेड़ी के शासकीय विद्यालय में श्री गोवर्धन दास पारीख पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा त्रिभुवनदास गोवर्धनदास पारीक के सौजन्य से 110 बच्चों को स्कूल बैग व पाठ्य सामग्री का वितरण समाजसेवी श्रीमती चंद्रकांता डॉ देवेंद्र पुराणिक व श्रीमती सुशीला राजकुमार गोधा के आतिथ्य में किया गया। श्रीमती प्रीति गौरव रत्नावत एड. के सहयोग से यह सेवा प्रकल्प आयोजित हुआ।
 क्लब पी आर ओ डॉ चंदा कोठारी ने बताया इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्रीमती पुराणिक ने कहा कि वर्तमान दौर में प्रत्येक बच्चे को शिक्षित होना अति आवश्यक है। तेज रफ्तार जिंदगी में शिक्षित व्यक्ति ही अपने जीवन को सही दिशा दे सकता है।
 श्रीमती गोधा ने कहा कि लायंस डायनामिक के सेवा कार्य अत्यंत सराहनीय है।किसी भी गांव में कोई भी बच्चा अच्छी शिक्षा से वंचित ना रहे, इसके लिए दानदाताओं व समाजसेवी संस्थाओं को आगे आकर सहयोग करना चाहिए। अतिथि व दानदाता का स्वागत क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत उपाध्यक्ष चित्रा मंडलोई व कोषाध्यक्ष पूजा गांधी ने किया।क्लब सदस्यों ने सभी बच्चों को स्कूल बैग कॉपी और पेन पेंसिल प्रदान किए।
 इस अवसर पर क्लब सदस्य संतोष सेठी,सुषमा नागदा,सुशीला नाहटा,हेमा लोढ़ा,नीलम जेसवानी,सपना पमनानी,मनीषा सोनी, रितु पोरवाल एवम ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन चित्रा मंडलोई ने किया आभार पूजा गांधी ने माना।

=============================

सेक्टर अधिकारी 3 से 10 अगस्त तक मतदान केंद्र पर जाकर करेंगे मतदाता सूची का वाचन : कलेक्टर

निर्वाचन से जुड़े सेक्टर अधिकारियों प्रशिक्षण संपन्न

 

 

 

 

मंदसौर 30 जुलाई 23/ विधानसभा चुनाव 2023-24 जुड़े 115 सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षणकुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देश देतेहुए कहा कि 3 अगस्त से 10 अगस्त तक सभी मतदान केंद्र पर जाकर मतदाताओं के सामनेमतदाता सूची का वाचन करें। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रचार प्रसार की गतिविधियों केतहत मतदाताओं को जागरूक किया जाए। साथ ही मतदाता जागरूकता हेतु रैली, चित्रकला जैसेअन्य गतिविधियां संचालित की जाए। जिले में 2 अगस्त से द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षणका कार्य शुरू होगा। इस अवधि में 2 से 31 अगस्त तक जिले के सभी मतदान केंद्रों पर प्रत्येककार्य दिवस में कार्यालयीन समय पर बीएलओ की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। मतदाताओं केनाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए आए आवेदनों का तत्काल निराकरण करे। 3 अगस्त से10 अगस्त तक सेक्टर अधिकारी मतदाताओं और बीएलओ की उपस्थिति में मतदाता सूची कावाचन करेंगे। इसके साथ ही 3 से 10 अगस्त तक सभी केंद्रों पर भ्रमण करके मतदान केंद्रों की मूलभूत सुविधाएं को भी चेक करेंगे।

=======================

धैर्य व सहनशीलता के गुण को आत्मसात करेे मानव- श्री पारसमुनिजी

मन्दसौर। प्रभु महावीर का सम्पूर्ण जीवन मानव के लिये प्रेरणादायी है। प्रभु महावीर ने धैर्य व सहनशीलता का जो गुण था वह अद्भुत था। जैन आगमों में प्रभु महावीर ने हमें अपने जीवन में धैर्य व सहनशीलता का गुण अपनाने की प्रेरणा दी है।
उक्त उद्गार प.पू. जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा. ने नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने रविवार को यहां आयोजित धर्मसभा में कहा कि मनुष्य में धैर्यता व सहनशीलता का गुणा कम हो रहा है। घर परिवार में कलह के कारण मनुष्य का जीवन दुखी है। क्रोध करना मनुष्य की आदत बन गई है। मनुष्य को अपनी इस प्रवृत्ति को कम करने का प्रयास करना चाहिये। आपने कहा कि हम सुख की कामना तो करते है लेकिन सुख अनुभव नहीं कर पाते। इसका कारण भी धैर्य व सहनशीलता की कमी है। हम स्वयं तो सुख पाना चाहते है लेकिन दूसरोंको दुखी करने की प्रवृत्ति नहीं छोड़ते है। जिनके जीवन धैर्यता व सहनशीलता है वही प्राणी वास्तव में सुखी है।
कटु वचन सुनकर धैर्य मत खाओ- श्री पारसमुनिजी ने कहा कि जब कोई भी व्यक्ति हमें कुछ कटू वचन कह देता है तो हमें बर्दाश्त नहीं होता और हमारा मन खराब हो जाता है। मन के खराब होने पर प्रतिक्रिया में हम भी उसे कटु वचन कह देते है। इससे हमारे वचन खराब हो जाते है। जब दोनों पक्ष कटु बोलते है तो विवाद की स्थिति बनती है और दोनों की काया भी खराब हो जाती हैं इसलिये मन वचन और काया की शुद्धि रखना है तो कटु वचन सुनकर अपना धैर्य मत खोओ।
दिनेश पंवार (दलौदा) मासखमण के तप की ओर अग्रसर– दलौदा निवासी श्री दिनेश पंवार जो कि टेलर समाज के है वे पारसमुनिजी म.सा. की प्रेरणा से 31 उपवास (मासखमण) की तपस्या कर रहे है। कल रविवार को उन्होंने नवकार भवन में आकर संतश्री से तपस्या के पंचकाण लिये तथा प्रवचन श्रवण किये।
———–
साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. की प्रेरणा से 50 बच्चों ने अपनी प्रतिभा बढ़ाने हेतु मंचन किया
मन्दसौर। रूपचांद आराधना भवन चैधरी काॅलोनी में परम पूज्य जैन साध्वी श्री अर्हता श्रीजी म.सा.की पावन प्रेरणा से लगभग 50 बच्चों ने ‘‘यदि मैं होता तो, यही मैं होती तो’’ शब्द के अनुरूप विभिन्न पात्र बनकर अभिनय किया। बच्चों ने राम, विवेकानन्द, महासती मैना सुन्दरी, श्री चंदन बाला, माता लक्ष्मी एवं जज व वकील की वेशभूषा पहनकर अपनी अभिनय क्षमता का परिचय दिया। प्रातः 9 से 11 बजे तक लगभग दो घंटे की इस अनुपम प्रस्तुति को धर्मसभा में सभी ने सराहा। मंदसौर में पहली बार इस प्रकार बच्चों ने  अपनी अभिनव क्षमता की प्रस्तुति दी। सभी बच्चों को महेन्द्रकुमार खाबिया परिवार व पारसमल पारख परिवार के द्वारा पुरस्कार स्वरूप गिफ्ट प्रदान किये। धमसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे।
बच्चो का शिविर लगा- परम पूज्य साध्वी श्री अर्हता श्रीजी म.सा. की पावन प्रेरणा एवं निश्रा में रविवार को दोप. 2.30 से 4 बजे तक बच्चों को धर्म की शिक्षा देने हेतु शिविर लगाया गया। इस शिविरि में बड़ी संख्या में बच्चों ने भागीदारी की। बच्चों को नवकार महामंत्र, सामायिक, प्रतिक्रमण एवं जैन आगमों की जानकारी साध्वी रयणपूर्णा श्रीजी म.सा. व अन्य साध्वियों द्वारा दी गई। शिविर में आये बच्चों ने पूरे मनोभाव से इन सभी को सीखा।
============================

रूक जाना नहीं योजना अंतर्गत कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित

स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री परमार ने सफल विद्यार्थियों को दी बधाई

मंदसौर 30 जुलाई 23/ स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने रूक जाना नहीं योजना अंतर्गत कक्षा 10वीं की परीक्षा में सभी सफल विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी है। मंत्री श्री
परमार ने कहा कि असफल विद्यार्थी निराश न हों, उन्हें दिसम्बर 2023 में पुन: अवसर प्रदान किया जाएगा।
उत्तीर्ण होने के लिए बेहतर प्रयास करें और सफलता अर्जित करें।
राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल ने रूक जाना नहीं योजना अंतर्गत कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित
कर दिया है। राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के निदेशक श्री प्रभात राज तिवारी ने बताया कि परीक्षा जून माह में हुई
थी। परीक्षा परिणाम 38.70% रहा है। एक हजार 830 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 22 हजार 348 विद्यार्थी द्वितीय
श्रेणी एवं 4 हजार 167 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा में कुल 73 हजार 61 विद्यार्थी सम्मिलित
हुए थे। विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम राज्य ओपन की वेबसाइट www.mpsos.nic.in में देख सकते हैं।
अनुत्तीर्ण विद्यार्थी दिसम्बर 2023 में पुन: परीक्षा दे सकते हैं, उन्हें पुन: अपना पंजीयन एमपी ऑनलाइन पर
करवाना होगा।

=========================

मत्‍स्‍याखेट, मत्‍स्‍य विक्रय व मत्‍स्‍य परिवहन पर 15 अगस्‍त तक प्रतिबंध

मन्दसौर 30 जुलाई 23/ कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि मध्‍यप्रदेश नदीय
मत्‍स्‍योद्योग अधिनियम 1972 की धारा-3(2) के अंतर्गत 15 अगस्‍त 2023 तक की अवधि में मत्‍स्‍याखेट निषेध
किया गया है। इस दौरान मत्‍स्‍याखेट की रोकधाम मत्‍स्‍याखेट, मत्‍स्‍य विक्रय व मत्‍सय परिवहन पर पूर्ण
प्रतिबंध रहेगा। मध्‍यप्रदेश नदीय मत्‍स्‍योद्योग नियम 1972 की धारा-3(2) के प्रावधानों के विरूद्ध एवं मत्‍स्‍य
क्षैत्र संशोधन अधिनियम 1981 की धारा 5 के तहत उल्‍लघनकर्ताओं को एक वर्ष तक का कारावास या 5 हजार
रूपये का जुर्माना या दोनों से दण्डित किया जाएगा। म.प्र. शासन मछली पालन विभाग द्वारा छोटे तालाब या
अन्‍य स्‍त्रोत जिनका कोई संबंध किसी नदी से नहीं है और जिन्‍हे निर्दिष्‍ट जल की परिभाषा के अन्‍तर्गत नहीं
लाया गया है को छोड़कर समस्‍त नदियों व जलाशयों में बंदऋतु में मत्‍स्‍याखेट पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
लाड़ली बहना योजना के खाते खोलने हेतु डाक विभाग द्वारा चलाया जा रहा है विशेष अभियान
मंदसौर 30 जुलाई 23/ अधीक्षक डाकघर मंदसौर संभाग द्वारा बताया गया मुख्यमंत्री लाड़ली बहना
योजना द्वितीय चरण में महिलाओं के आवेदन 25 जुलाई 2023 तक भरे जा रहे हैं । इसके लिए बैंक खाता
अनिवार्य है जो आधार से लिंक हो एवं डीबीडी हो। भारतीय डाक विभाग अंतर्गत इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के
माध्यम से बिना किसी भौतिक दस्तावेज के चंद मिनटों में खाता खोला जा रहा है। जिसके लिए आधार नंबर एवं
उसे लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता है। विशेष अभियान प्रत्येक डाकघर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कैंप
लगाकर लाड़ली बहनों के खाता खोलने का कार्य किया जा रहा है। डाक विभाग की योजनाओं के बारे में जानने के
लिए नजदीकी डाकघर मे संपर्क कर सकते हैं।

===========================

जिले के पशुपालक गौ-भैसवंशीय पशुओं में नि:शुल्‍क कराएं टीकाकरण

मंदसौर 30 जुलाई 23/ उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा बताया गया कि भारत सरकार की
महत्‍वपूर्ण राष्‍ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के समस्‍त गौ-भैसवंशीय पशुओं में खुरपका-
मुँहपका टीकाकरण कार्य 20 अगस्‍त 2023 तक किया जाएगा। 4 माह से अधिक आयु के समस्‍त पशुओं में
नि:शुल्‍क टीकाकरण किया जायेगा। इस बीमारी से पशुओं के मॅुह में छाले एवं खुरों में घाव हो जाते है। जिससे
दुधारू पशु में दुध देने की क्षमता कम हो जाती हैं। बीमारी बढ़ने पर पशु की मृत्‍यु भी हो जाती है। यह बीमारी
एक पशु से दूसरे पशु को प्रभावित करती है। पशुपालक अपने ग्राम के निकटस्‍थ पशु चिकित्‍सा संस्‍था से संपर्क
कर अपने पशुओं का टीकाकरण करवाएं।

==============================

शासकीय भूमि आवंटित करने में आपत्ति 1 अगस्‍त तक करें प्रस्‍तुत

मन्दसौर 30 जुलाई 23/ नायब तहसीलदार तहसील मंदसौर द्वारा बताया गया कि आवदेक लोक
स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग मंदसौर द्वारा ग्राम चांगली स्थित भूमि सर्वे नंबर 142/2 रकबा 0.440 हें. भूमि को
कंस्‍ट्रक्‍शन वर्क हेतु प्रस्‍तुत आवेदन पर कार्यावाही न्‍यायालय में जारी है। इस संबंध में जिस किसी व्‍यक्ति को
आपत्ति हो वह पटवारी ग्राम चांगली एवं न्‍यायालय तहसीलदार तहसील मंदसौर ग्रामीण में 1 अगस्‍त 2023
तक आपत्ति प्रस्‍तुत कर सकता है।

======================

कृषि कार्य के दौरान दुर्घटना होने पर 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

मंदसौर 30 जुलाई 23/ मुख्‍यमंत्री कृषक जीवन कल्‍याण योजना के तहत कृषि यंत्रों का उपयोग करते
समय दुर्घटना में मृत्‍यु अथवा अंगभंग होने पर राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र कण्डिका 4(1) के तहत आर्थिक सहायता
देने का प्रावधान है। जिसके तहत निवासी भोलिया तहसील मंदसौर के बालूराम पिता भुवान बलाई की मृत्‍यु
हँकाई करते समय ट्रेक्‍टर सहित कॅुए में गिरने से मृत्‍यु होने पर वैध वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता
स्‍वीकृत की गई है।

=========================

सुरेन्द्र कुमावत के नेतृत्व में ग्राम नांदवेल से प्रारंभ हुई विशाल कावड यात्रा
आज पहुंचेगी भगवान पशुपतिनाथ मंदिर, महामण्डलेश्वर शैलेषानंद जी होगे सम्मिलित
मंदसौर। युवा समाजसेवी और शिव भक्त सुरेन्द्र कुमावत के नेतृत्व में मंदसौर विधानसभा के ग्राम नांदवेल से मंदसौर के भगवान पशुपतिनाथ मंदिर तक निकलने वाली कावड यात्रा का प्रारंभ रविवार को ग्राम नांदवेल से प्रातः 8.30 बजे हुआ। ग्राम नांदवेल स्थित भगवान महादेव के मंदिर पर पूजा अर्चना और अभिषेक कर कावड यात्रा की शुरूआत की गई।
यात्रा शाम को आकोदडा पहुंची जहा पर सभी कावड यात्रियों द्वारा रात्रि विश्राम किया जायेगा। ग्राम नांदवेल से आकोदडा तक के मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर विभिन्न संस्थानों द्वारा कावड यात्रा का भव्य स्वागत किया। कावड यात्रा में सुरेन्द्र कुमावत कावड लेकर चल रहे थे जिसमें प्रसिद्ध तीर्थ होरी हनुमान जी के यहां बहने वाली शिवना नदी का जल लाया गया जिससे आज सोमवार को भोले बाबा का अभिषेक किया जायेगा।
आज यात्रा सुबह 7 बजे ग्राम आकोदडा से प्रारंभ होगी जो ग्राम अमलावद, सेजपुरिया, नालछा माता होते हुए भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचेगी। आज यात्रा में विशेष तौर पर उज्जैन जूना अखडा के महामण्डलेश्वर शैलेषानंद जी महाराज शामिल होगे।
रविवार को कावड यात्रा में विशेष रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन, युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सोमिल नाहटा, राजेन्द्र सेठिया, अनुप जोशी, सुरेश भाटी, विश्वास दुबे, कैलाश शर्मा, इष्टा भाचावत, सुनिता बण्डी, किशोर गोयल, धर्मेन्द्र शर्मा, सुयश रामायण मंडल के सभी सदस्यों सहित बडी संख्या में भक्तजन शामिल थे।
यात्रा संयोजक सुरेन्द्र कुमावत ने क्षेत्र की धर्मप्रेमी जनता से आज सावन सोमवार को यात्रा में सम्मिलित होने का निवेदन किया है।

==========================

निशुल्क एवं निस्वार्थ भाव से जो भी पूजन कार्य किया जाता है उसके प्रति भक्तों की श्रद्धा बढ़ती है गायत्री परिवार

मंदसौर अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा मंदसौर लगातार गांव गांव धर्म के प्रति जागरण अभिषेक के प्रति श्रद्धा भाव यज्ञ हवन के प्रति अध्यात्म विज्ञान का समन्वय भगवान पशुपतिनाथ जीवन में क्या परिवर्तन लाते हैं श्रावण मास में अभिषेक का क्या महत्व है इस मास के अंदर ज्यादा से ज्यादा पूजन अभिषेक करने से मनवांछित फल होने के साथ ही जीवन में परिवर्तन लाने का सबसे बड़ा मास सावन मास कहलाता है पूरी दुनिया की समस्त शिवालयों में प्रत्येक भक्त अपनी मनोकामना पूर्ति के साथी अपनी बुराइयों को छोड़ने का संकल्प इसी मास में लेता है लेकिन धर्म का सही दर्शन कराने का काम गायत्री परिवार सतत कर रहा है इसी कड़ी में मैनपुरिया की भूमि पर जाकर गायत्री परिवार ने सैकड़ों श्रद्धालुओं को अभिषेक कराते हुए उन्हें संकल्प दिलाया कि घर के अंदर बिना भजन भोजन नहीं करेंगे और बच्चों के अंदर अब समय आ चुका है भारती धर्म को घर-घर स्थापित करने का संकल्प दिलाना होगा हमारा धर्म वैदिक एवं प्राचीन धर्म है जो वसुंधरा कुटुंबकम की बात कहता है पूरी वसुधा हमारा परिवार है हमारे धर्म में प्राणी मात्र जीव मात्र से दया के भाव प्रेम का संदेश देने वाला यह प्राचीन धर्म पूरी दुनिया में राज करेगा बलि प्रथा का अंत भी हमारे धर्म में बहुत जल्दी इसको खत्म किया गया आगे चलकर वह सभी जैन धर्मी कहलाए आज के अभिषेक में उमेश जी माली दीपेश जी माली संतोष भाई योगिता हर्षिता विकास अर्चना मन्नू बदाम भाई रचना रेखा भाई मेन पुरिया के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने एक साथ संकल्प लिया कि हम प्रतिवर्ष श्रावण मास में अभिषेक अवश्य करेंगे हम बहुत सौभाग्यशाली हैं कि मैनपुरिया संतों की भूमि है इस भूमि पर हमारी गहरी आस्था है इस स्थान पर कई दिव्य आत्माओं की समाधि स्थापित है आज के कार्यक्रम करते हुए युवा प्रकोष्ठ के प्रभारी पवन गुप्ता ने बताया गायत्री परिवार ने जो जो संकल्प लिए हैं उन्हें पूरा करते हुए वेद मूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के संदेश को घर-घर पहुंचाना है सैकड़ों साधक अपनी कमाई का खर्च करके इस अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं पूरी दुनिया में गायत्री परिवार एक ऐसा तंत्र है जो प्राचीन विलुप्त होती संस्कृति को बचाने के लिए आगे आया जिसने यज्ञ को जब को और अनुष्ठान को बड़ा महत्व दिया है यहां तक की महिला सशक्तिकरण मैं गायत्री परिवार ने अपनी बहनों को आगे किया है आज पीले वस्त्र धारण करके शिक्षित और योगी महिलाएं अपने कर्म को विशेष रुप से गुरुजी के संदेश को घर-घर पहुंचा रही हैं मानव मात्र एक समान एक पिता की संतान का नारा भी गायत्री परिवार नहीं मजबूत किया है गायत्री परिवार ने ही नारा बुलंद किया है व्यक्ति जन्म से नहीं कर्म से महान बनता है आप इतने ऊंचे कुल में जन्मे लोग यदि आपके कार्य अमर्यादित हैं तो समाज आपको नहीं स्वीकार करेगा आप कितने ही घमंड में रहेंगे हम सर्वश्रेष्ठ कुल में हमने जन्म लिया है लेकिन आपके भक्षण करने का नशा करने का समाज में संदेश जाता है तो आपका यह कुल में जन्म लेना भी बेकार है गायत्री परिवार के संस्थापक ने भविष्यवाणी करी थी कि आने वाले समय में व्यक्ति कर्म से ही पूजा जाएगा वह समय आ चुका है आज गायत्री परिवार के प्रति गहरी आस्था हर व्यक्ति के हृदय में स्थापित हो चुकी है गायत्री परिवार ने संकल्प लिया है कि हम इस अभिषेक को 200 गांव में सावन मास में पहुंचाएंगे इसके लिए हमने सारी व्यवस्था निशुल्क जुटाई है और यह अभियान सतत आगे चलता रहेगा मैनपुरिया के श्रद्धालुओं ने गायत्री परिवार के निष्ठावान कार्यकर्ताओं की भाव भीनी बिदाई करी उन्होंने आश्वासन दिया है कि हम आपके साथ और सेवा करने के लिए आगे आएंगे वृक्षारोपण अभियान नशा मुक्ति अभियान गांव को स्वच्छ बनाने के अभियान में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे यह जानकारी युवा प्रकोष्ठ प्रभारी गुप्ता ने दी

========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}