सीतामऊमंदसौर जिलामनोरंजन

कवि सम्मेलन में मंत्री श्री डंग भाजपा नेता श्री गुर्जर पाटीदार और नागरिकों ने लिया काव्य रस का आनंद

***********”””””*****************

सीतामऊ ।श्री महाकाल विनायक ग्रुप के तत्वाधान में आयोजित बस स्टैंड के जब हनुमान जी मंदिर के सामने अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय पाटीदार नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला भाजपा मंडल ग्रामीण अध्यक्ष ओम प्रकाश परमार के अतिथि में आयोजित किया गया। कवि सम्मेलन का प्रारंभ नैनीताल से आई कवित्री गोरी मिश्रा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर की इसके बाद गांव से शहर तक अपनी पहचान बनाने वाले सीतामऊ के कवि रजनीश शर्मा बत्ती बाद में अपने चिर परिचित अंदाज में लोगों को खूब हंसाया और तालियां बजवाई राजनीतिक दल भले ही अलग-अलग हो पर जिंदा सभी के दिलों में भारत देश रहना चाहिए जैसे ओजस्वी रचनाएं प्रस्तुत की गई कवि वैभव बंदर ने प्रेम के गीत प्रस्तुत किए तो वही कवि राम भदावर ने देशभक्ति की कविता के साथ भारत माता के जयकारे लगवाएं कवि सुनील व्यास ने मालवीय और मेवाड़ी में छुट्टियां लेकर लोगों को हंसा कर लोटपोट किया तो वही गीतकार अमन अक्षर में राम की रचना सुनाकर कार्यक्रम को राम में बनाया कवि अमित शर्मा ने महाभारत पर अपनी रचना सुनाकर कार्यक्रम को चाहिए दी तो लाफ्टर चैंपियन सुरेश अलबेला ने बी वह सेटिंग थी गिरधारी से मिलती रोज मुरारी से जैसे गीतों पर अपनी रचनाएं प्रस्तुत की तो गौरी मिश्रा ने गीत गजलें पढी़। कवि मंच का संचालन नोएडा से आए कवि प्रवीण शुक्ल ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}