शामगढ़मंदसौर जिला
विक्रम जी पुरोहित सेवाभावी भगवत प्रवक्ता है – दानगढ़

12 ट्राली सुखला दान की घोषणा
शामगढ -नगर के प्रमुख भगवत प्रवक्ता , गौ शाला के संरक्षक पण्डित विक्रमजी पुरोहित ने भागवत कथा एवं सुंदर कांड के माध्यम से सेवा कार्य का एक रिकार्ड कायम किया है , कथा एवं सुंदरकांड के माध्यम से आपने नेतृत्व में नगर में गौ सेवा का अद्भुत कार्य किया जा रहा है ।उक्त विचार केशव माधव गौशाला समिति के प्रमुख सदस्य एवं पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मुकेश दानगढ़ ने व्यक्त किये ।कथा में एमदी एव आस पास के सैकड़ों भक्त जन उपस्थित थे , आज कथा के माध्यम से गौ शाला हेतु 12 ट्राली सुखला एकत्र हुआ । कथा में गोवर्धन पर्वत निर्माण समिति के दिनेश काला दामू भाई , लोकेश सोनी एवं जगदीश वेद महान उपस्थित रहे ।