संभाग स्तरीय प्रतियोगिता श्रीराम शा. उत्कृष्ट उमावि सीतामऊ में सम्पन हुई

=================================
सीतामऊ-संभाग स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता श्रीराम शा. उत्कृष्ट उमावि में सम्पन हुई प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी सीतामऊ श्रीमती शिवानी गर्ग एवं विशेष अतिथि श्री बंशीलाल बारीवाल जिला कीड़ा अधिकारी मंदसौर ,अध्यक्षता प्राचार्य श्री राजीव त्रिपाठी श्रीराम शासकीय उत्कृष्ट उमावि सीतामऊ , विशेष आमंत्रित सदस्य श्री राजेन्द्र राठौर,श्री नारायण हरगोड़ प्राचार्य शा.हाईस्कूल मानपुरा, श्री मुकेश कारा प्राचार्य आदर्श उमावि सीतामऊ,श्री हीरालाल परमार, श्री पंकज पंवार, श्री मयूरसिंह राठौड़, श्री यूनुस मो., श्री संजय चौहान, श्री नितेश मकवाना सर , श्री हरीश टेलर ,श्री प्रमोद घाटीया ,श्री प्रकाश शर्मा, श्री जयविजयसिंह सिसौदिया, श्री मनोज देतरीय, श्री जैनुल आबेदीन पीटीआई ,श्री विमेन्द्रसिंह तोमर, श्री बसेर सर प्राचार्य शा.उमावि कराडिया जिला रतलाम के आतिथ्य में संपन्न हुई मैच के रैफरी मनुदेव सिंह चंद्रावत, आदित्य सेठिया, दीपेंद्र द्विवेदी , पूर्वेश पाटीदार एवं स्कोरर कुमारी रोहिणी चव्हाण ,श्री हर्ष भाटी , दर्शनजैन, हर्षिता रैगर ने की कार्यक्रम का संचालन श्री *नरेन्द्रसिंह सिसौदिया शा. उमावि सुवासरा ने किया