श्री शिव हनुमान मंदिर के पास हनुमान चालीसा टावर का केबिनेट मंत्री श्री डंग ने किया भूमि पूजन

***********************

सनद रहे कि प्रेरणा स्वरूप प्रथम टावर उज्जैन संभाग के गरोठ विधानसभा अंतर्गत नपाध्यक्ष गरोठ एवं श्रीराम सेना द्वारा लगाया जा चुका है जिसको अंचल क्षेत्र में खूब सराहा जा रहा है , धीरे-धीरे अन्य जगहों पर बनी श्री राम टावर लगाए जाना प्रस्तावित हैं।
इस अवसर पर नप उपाध्यक्ष डाली बाई रामगोपाल जोशी सभापति कृष्णा नवीन फरक्या पार्षद बंटी अश्क हिंदूवादी नेता हरीश जोशी गरोठ गुड्डू राठौर राधेश्याम वेद पंकज मुजावदिया स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर मनोज चौधरी विनोद काला अरुण कासट पंकज धनोतिया सतीश मांदलिया राजेंद्र मालवीय सांवरिया पोरवाल दिलीप प्रजापति गोविंद सिंह चंदवासा गोविंद गुप्ता अमित चौधरी रमेश धींगरा मंडल भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री ममता गुर्जर सुनीता कोठरी मंजू रत्नावत सहित मुख्य नप अधिकारी सुरेश यादव धर्मेंद्र उपाध्याय व स्टाफ सहित भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्तागण व पत्रकार उपस्थित रहें।