किसान सम्मेलन आयोजित किया गया खारुआ कला

किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
लोकोपकार फ़ार्मर्स producer कंपनी लिमिटेड एवं चौपाल सागर के नाग्दा के सयुंक्त प्रयास से चामुंडा कॉमप्लेक्स खारुआ कला पर किसान सम्मलेन का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 150 किसानों ने भाग लिया आई टी सी कंपनी के प्रबंधक श्री अनुपंंम वास्तव के द्वारा लोकोपकार एफ पी ओ से जुड़ने के लिए प्रेरित किया इस मौके पर उपास्थित टा टा स्टील कंपनी के प्रतिनिधि उदय सिंह ने टाटा ऐगृको टूल्स का प्रदर्शन किया साथ ही टी वी एस टायर कंपनी के प्रतिनिधि सुनील भार्गव ने विभिन् prakar के टायर उत्पाद की जानकारी दी इसि प्रकार एस एम एल कंपनी के प्रतिनिधि विकास चौहान के द्वारा खेती की गुणवत्ता के लिए रोचक जानकारी किसानो को प्रतुत की आई डि एफ सी बैंक के प्रतिनिधि नारायण धाकड़ ने विभिन् प्रकार के लोन एव बैंक की विभिन् प्रकार की जानकारी किसानो दि गई ।
किसानो ने बड चढ़कर भाग लिया एव विभिन प्रकार के प्रश्नो का समाधान किया’ इस मौके पर रघुवीर सिंह’ खारुआ कला अर्जुन सिंह कम्मा खेडी संजय शर्मा महिद्पर रोड ज्ञान सिंह लुनी नारायण सिंह रिछा एफ पी ओ संचलाक के द्वारा अभार प्रदर्शन किया।