अपराधमध्यप्रदेशरीवा

महिला के कथित प्रेमी ने मकान मालिक को मारी गोली, महिला गिरफ्तार, प्रेमी फरार

***********************************

रीवा। जिले के मऊगंज नगर में मकान मालिक को गोली मार दी गई। गंभीर हालत में युवक को संजय गांधी अस्पताल रीवा में भर्ती कराया गया है। जहां घायल की हालत सामान्य बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार चालक पति महाराष्ट्र के सोलापुर ट्रक लेकर गया था, जबकि महिला किराए के मकान में अकेली थी। ऐसे में महिला का कथित प्रेमी आधी रात मिलने आया था। किसी दूसरे युवक की आवाज सुन मकान मालिक विरोध किया। उसने तुरंत घर से निकल जाने की बात कही। इस घटनाक्रम के बाद महिला का कथित प्रेमी नाराज हो गया। वह आक्रोशत होकर कट्टे से फायर कर दिया। जिससे एक गोलियां सीने में धंस गई है। वारदात के बाद प्रेमी युवक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मकान मालिक को सिविल अस्पताल मऊगंज में प्राथमिक उपचार दिलाया है। इसके बाद रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

क्या है मामला-

मऊगंज एसडीओपी नवीन दुबे ने बताया कि एक चालक ने प्रियंका रावत नाम की महिला से लव मैरिज कर किराये के मकान में रहता था। पति की गैर मौजूदगी में महिला के संबंध अमित गुप्ता उर्फ विकास निवासी मनगवां से हो गए ऐसे में गत सोमवार-मंगलवार की रात 3 बजे कथित प्रेमी मिलने आया था। वार्तालाप सुनकर मकान मालिक मनीष कचरे पुत्र रामलाल कचेर 35 वर्ष निवासी सुन्दरपुरवा वार्ड क्रमांक-8 मऊगंज को विरोध करना महंगा पड़ गया है।

कथित प्रेमी फरार, महिला पुलिस अभिरक्षा में-

पुलिस ने बताया है कि मकान मालिक की दखलंदाजी के बाद कथित प्रेमी अमित गुप्ता भड़क गया। उसने पास आता देख मकान मालिक के सीने में कट्टे से दो फायर किए। जिसमें एक गोली सीने में धंस गई है। वारदात के बाद कथित प्रेमी अमित गुप्ता फरार है। वहीं महिला प्रियंका रावत को पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है। फिलहाल प्रकरण दर्ज कर मऊगंज पुलिस जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}