राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत के प्रदेश संयुक्त सचिव पद पर दिनेश जांगलवा नियुक्त, पत्रकार साथियों ने दी बधाईयां
***************—–********
संस्कार दर्शन
भोपाल। राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत के प्रदेश अध्यक्ष श्री दलजीत सिंह गुरूदत्ता एवं महानियंत्रक श्री केसी यादव की सहमति से आलोट के वरिष्ठ पत्रकार श्री दिनेश जांगलवा को संगठन के प्रदेश संयुक्त सचिव पद पर मनोनीत किया गया।
श्री जंगलवा को राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत के प्रदेश संयुक्त सचिव पद पर मनोनीत किए जाने पर प्रदेश उपाध्यक्ष डीके शर्मा प्रमोद वर्स्ले राम सिंह नायक छत्तीसगढ़ भरत सोनी छत्तीसगढ़ आलोट इकाई संरक्षक श्री उपेन्द्र सिंह यादव श्रीमती पूनम शर्मा दलोदा फिरोज शाह तहसील सचिव आलोट वरिष्ठ पत्रकार श्री रामचंद्र शर्मा ताल उपाध्यक्ष राजाराम गायरी संपादक लक्ष्मीनारायण मांदलिया पत्रकार, श्याम ग्वाला भूपेंद्र परिहार अंबालाल मकवाना सहित प्रदेश तहसील के पत्रकार मीडिया कई साथियों ने बधाइयां दी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री दलजीत सिंह गुरूदत्ता महानियंत्रक केसी यादव का आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि आलोट के मुलत निवासी वरिष्ठ पत्रकार श्री दिनेश जांगलवा पत्रकारिता के क्षेत्र में कई दीन दुखियों की सेवा के साथ-साथ समाज की व्यवस्थाओं में भी आपने पत्रकारिता के माध्यम से अपनी पहचान बनाई है वही स्वर्णकार समाज के साथ अन्य समाज में भी आपकी समाज सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। आपके माध्यम से कथा प्रदेश अध्यक्ष दलजीत सिंह गुरूदत्ता महानियंत्रक केसी यादव रतलाम इकाई पूर्व जिलाध्यक्ष स्वर्गीय श्री मिश्रीलाल जी सोलंकी के मार्गदर्शन में पत्रकारों को एकजुट तथा पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ने के लिए राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत के बैनर तले दो दशक से भी अधिक समय से आलोट में कार्यशाला आयोजन करकें रतलाम मंदसौर नीमच 3 जिलों के पत्रकारों का समागम कराने का श्रेय प्राप्त है।