******************************
चलो कुछ न्यारा करते हैं फाऊंडेशन के ऑफिशियल फाउंडेशन डे के अवसर पर सी-के-एन-के-एच फाउंडेशन खेल विभाग ने लूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया , प्रतियोगिता में सैकड़ों प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया था । रिजल्ट के अनुसार विजेता हुई स्नेहा कुमारी एवं आरती कुमारी वित्तिय विजेता हुई ।
इस अवसर पर प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दिया फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष श्री राघव चंद्र नाथ जी , फाउंडेशन के संचालक मंडल संपादक श्री राज गुरु सिंह जी , फाउंडेशन के खेल विभाग के डायरेक्टर श्री बबलू कुमार जी तथा फाउंडेशन के शिक्षा विभाग के डायरेक्टर श्री प्रित्तेश तिवारी जी ने।
इस प्रतियोगिता का देख रेख किया सिमरन कुमारी ने।