मनासानीमच

कुकड़ेश्वर में हुआ द्विपक्षीय विवाद मामले में विहिप ने सौंपा ज्ञापन, सख्त कार्रवाई की मांग

**************************
बीते 7 जून को कुकडेश्वर में हुए दो पक्षों के विवाद मामले में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश को एक ज्ञापन प्रेषित किया जिसमें बताया गया कि राहुल पिता जगन्नाथ कुशवाह, किशन पिता सावलिया कुशवाह व लोकैश पिता अर्जुन कुशवाह, नगर मनासा के निवासी होकर विश्व हिन्दु परिषद मनासा के दायित्वान कार्यकर्ता है।
तीनो कार्यकर्ता दिनांक 07.06.2023 को फर्नीचर निर्माण संबंधि कार्य करने हेतु नगर कुकडेश्वर जा रहे थे नगर कुकडेश्वर में शासकीय अस्पताल के सामने वसीम रामपुरा की फर्नीचर की दुकान है उपरोक्त तीनो कार्यकर्ता उसकी दुकान के सामने से निकल रहे थे तभी वसीम रामपुरा, आयान रामपुरा, नाजीम कयामपुरा, अब्दुल रहीम रामपुरा, समीर पिता सलीम मनासा ने उपरोक्त तीनो कार्यकताओ को घेर लिया और गाली गलोच करना प्रारंभ कर दी और धमकी दी की प्रेम कुशवाह ने समीर के विरूद्ध जो रिपोर्ट कर रखी है उस केस में- राहुल तु अपने बयान पलट देना नही तो तुझे जान से देगें तब उपरोक्त कार्यकताओ उनको कहा की तुम ऐसी धमकी हमको नही दे सकते हो तो उपरोक्त लोगो ने कार्यकर्ताओ के साथ लोहे की राड़, लकड़ी के इंडो, जैसे घातक हथियारों से मारपीट करना प्रारंभ कर दी, तीनो कार्यकर्ता बंधु उनकी मारपीट से बचने के लिये आत्मरक्षा में बचाव करने लगे और उपरोक्त फर्नीचर दुकान में बचने के लिए भागे तो उपरोक्त लोग दुकान के अन्दर आकर स्वयं दुकान में तोड़ फोड़ करने लगे और कहने लगे की हमारी दुकान में तुमने तोड़ फोड़ की तुमको उलझा देर्ग इस बीच कार्यकर्ता बंधु के साथ एक कार्यकर्ता युवराज पिता कमल राठोर भी उसने मित्रो को फोन लगाया तो कई लोग उस फोन से आ गये तो उन सभी ने बमुश्किल तीनो कार्यकर्ताओ को उपरोक्त लोगो के चगुंल से बचाया उपरोक्त लोगो की मारपीट से कार्यकर्ता बंधुओ को गंभीर प्रकार की चोटे लगी है। जिसकी रिपोर्ट कार्यकर्ताओ द्वारा पुलिस थाना कुकडेश्वर पर की गई है।
ज्ञापन में बताया गया कि आरोपी प्रतिबंधित संगठनो पी.एफ.आई. से भी जुड़े हुए है इस तथ्य की पुलिस गहनता से जांच करें ।
ज्ञापन सौंपने के दौरान विश्व हिंदू परिषद प्रांत अर्चक पुरोहित प्रमुख निर्मल देव नरेला, प्रांत विद्यार्थी प्रमुख प्रेम कुशवाहा, विभाग गोरक्षा प्रमुख लक्ष्मण राठौर, नीमच जिला अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार, नीमच जिला मंत्री कैलाश मालवीय, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर रत्नावत, जिला सह मंत्री दुर्गेश धनगर मौजूद रहे । उक्त जानकारी जिला मंत्री कैलाश मालवीय द्वारा दी गई ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}