
=================
आलोट । बिजली कंपनी ने बकायादारों के विरुद्ध संपत्ति कुर्क करने की कवायद शुरू कर दी है। आज ताल क्षेत्र के विद्युत वितरण केंद्र के गांव असावता से कंपनी ने दो मोटरसाइकिल बाइक जब्त की है। विद्युत कर्मी व कर्मचारियों ने विक्रमगढ़ विद्युत वितरण केंद्र व खजूरी वितरण केंद्र से भी बाइक जब्त की है।
डिवीजन अधिकारी महेंद्र महिडा का कहना है कि मार्च माह में बकाया वसूली अभियान के अंतर्गत यह कार्रवाई की जा रही है। जिसमें उपभोक्ताओं की संपत्ति कुर्क की जा रही है। आज ग्रामीण क्षेत्र में बकायेदारों की बाइक जब्त की है और उनके मकान पर नोटिस चस्पा कर संपत्ति जब्त किए जाने की सूचना दी गई है।