मल्हारगढ़मंदसौर जिला
मल्हारगढ नगर परिषद ने 85 वर्ष बुजुर्ग मतदाताओ का सम्मान किया गया

मल्हारगढ:-मल्हारगढ नगर परिषद ने लोकसभा के अन्तर्गत नगर परिषद के कई वार्डो मेु जागरूता अभियान चलाया गया एवं 85 प्लस बुजुर्ग मतदाताओं का पुष्प मालाओं से नगर के मतदाताओं को पुष्प हार पहनाकर सम्मान किया किया गया है परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास श्री संतोष शर्मा वार्ड के मतदाताओं से अपील की गई है कि लोकसभा निवार्चन 2024 में नगरीय क्षेत्र में कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित न रहे मतदान बढ चढकर करे। इस अवसर पर महेश जैन लेखापाल,ईमरान मेव,अक्षय यति,सुनिता वर्मा,राखी गुर्जर आदि उपस्थित रहे ।