
********************
नीमच। भगवान की भक्ति करने से ही मनुष्य का जीवन सुधरता है जो भगवान में आस्था रखता है उसे कभी दुख नहीं होता उक्त उदगार कथावाचक श्रीमती प्रभा बैरागी के मुखारविंद से देते हुए बताया कि मनुष्य को उस समय भगवान की भक्ति में रहना चाहिए सब कुछ याद रह जाएगा हम खाली हाथ आए खाली आज हमें जाना है नरसिंह जी के द्वारा बताए गए मार्ग पर हमें चलकर इस राष्ट्र के निर्माण में सेवा करना है
कल नानी बाई का मायरा भरा जाएगा जो जैसा करता है वैसा भरता है यह संसार का नियम है श्रीमती बैरागी ने कथा में आगे बताया कि बच्चों को संस्कार जैसे माता-पिता देते हैं वैसे उनको मिलते हैं बच्चों को हमेशा सत्संग में ले जाकर धर्म के प्रति जागृत करना चाहिए
इंदिरा नगर मांगलिक कथावाचक श्रीमती प्रभा बैरागी के मुखारविंद से प्रतिदिन रात्रि को 8:00 से 11:00 तक भव्य नानी बाई का मायरा पर कथा हो रही हे आज की महा आरती के जजमान ईश्वर सिंह सोलंकी घनश्याम नीमा अशोक मेनारिया थे भजनों की ऊपर महिलाओं द्वारा नृतय भी किया जा रहा है संगीत में नानी बाई को मायरो को लेकर क्षेत्र की जनता में अपार हर्ष है दिन प्रतिदिन मायरे में संख्या बढ़ती जा रही है धर्म के प्रति आस्था को लेकर बड़ा उत्साह है कार्यक्रम के सूत्रधार मुकेश पोरवाल ने बताया कि कल नानी बाई का मायरा भरा जाएगा जिसमें सभी क्षेत्र की जनता अधिक से अधिक संख्या में आए और धर्म का लाभ लें भक्तगण श्री दुर्गा शंकर कोली प्रहलाद ओझा जी एल सिग्मा सुमित्रा मुकेश पोरवाल पार्षद श्रीमती गिरिजा सोलंकी श्रीमती सुनीता चौधरी श्रीमती गीता बाहेती श्रीमती मोड सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थे
मुसाफिर ग्रुप एवं इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 7 की पार्षद सुमित्रा पोरवाल द्वारा श्रीमती बैरागी का साल श्रीफल से सम्मान किया गया