*******************************
चलो कुछ न्यारा करते है फाउंडेशन के सदस्यो ने ओडिशा के बालासोर मे शुक्रवार शाम भीषण हादसे मे अपना देहत्याग करने वाले यात्रियों के आत्मा के शांति के लिए शाम के समय अपने अपने घर पर एक एक कैंडल जलाकर उन बिव्देही आत्माओं के बीरगती हेतु परम पिता परमेश्वर से प्राथना की।
इसी के साथ दुर्घटना में घायल हुए लोगो के जल्द से जल्द ठीक होने के लिए भी ईश्वर से प्रार्थना किया। और उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किए।