किसान सम्मेलन में कांग्रेस नेता उमराव सिंह गुर्जर का चला मैजिक…!
नीमच। (समरथ सेन)पिपलिया मंडी में कांग्रेस का किसान सम्मेलन का आयोजन मंगलवर को किया गया। सम्मेलन में मुख्य रुप से मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी की मौजूदगी में यह आयोजन हुआ। जिसमें कार्यकर्ताओं में नई उमंग और उल्लास का संचार हुआ वही कांग्रेस कद्दावर नेता के रुप में अपनी पहचान बनाने वाले कांग्रेस नेता उमरावसिंह गुर्जर का मैजिक (जादू) पूरे कार्यक्रम में छाया रहा ।आयोजन के दौरान शक्ति प्रदर्शन देखकर विरोधी खेमे में काफी मायूसी और घबराहट छाई रही और बोलती भी बंद रही। पूर्व मंत्री कमलनाथ की उपस्थिति में तवज्जों मिलने से जहां उनके विरोधियों के मुंह पर ताला लग गया । कल तक जो विधानसभा चुनाव लड़ने का सपना देख रहे थे अब कांग्रेस नेता उमरावसिंह गुर्जर के शक्तिप्रदर्शन के सामने नतमस्तक होते नजर आए।