शामगढ़मंदसौर जिला
शामगढ़ नगर परिषद में मंत्री श्री डंग ने अध्यक्ष श्रीमती यादव एवं सीएमओ की उपस्थिति में बांटे लाडली बहना स्वीकृति पत्र
*************//*/*/***
शामगढ। मंदसौर जिले के शामगढ़ में कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग की उपस्थिति में नगर परिषद अध्यक्ष कविता यादव उपाध्यक्ष डाली बाई जोशी एवं मंडल अध्यक्ष धीरज संधवी सीएमओ सुरेश यादव की उपस्थिति में शासन की चलाई जा रही योजना लाडली बहना के आज स्वीकृती पत्र महिलाओं को प्रदान किए गए इस अवसर पर काफी तादाद में महिलाएं पहुंची और स्वीकृति लिए गए शासन की चलाई जा रही।
लाडली बहना योजना को लेकर कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग बोले जिले में सबसे ज्यादा लाडली बहना योजना को लेकर शामगढ़ नगर परिषद में स्वीकृति पत्र बांटे गए हैं महिलाओं को इस योजना के तहत 10 तारीख से डाले जाएंगे ₹1000 प्रति माह इस अवसर पर महिलाओं की काफी तादाद दिखाई दी।स्वीकृति पत्र दिए गए।