अरनिया गौड़ मे मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए
***********—–***-**——–**********–
देव विश्वकर्मा
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में आवेदन करने के बाद पात्र हितग्राही महिलाओं को स्वीकृति पत्र वितरण शुरू कर दिया गया है। जिले के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों ने पात्र हितग्राही महिलाओं को योजना के स्वीकृति पत्र प्रदान किए हैं। जनपद पंचायत सीतामऊ के ग्राम पंचायत अरनिया गौड में सरपंच दिनेश सूर्यवंशी सचिव आनंदीलाल व्यास स्वास्थ्य विभाग से अंजना धाकड़ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने पात्र महिलाओं को स्वीकृति पत्र वितरित किए। आगामी 10 जून से इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश की लाडली बहनों को मिलने लगेगा। योजना के अंतर्गत प्रतिमाह ₹1000 पात्र महिलाओं के बैंक खाते में जमा होने लगेंगे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना के लिए अभियान चलाकर पात्र हितग्राही महिलाओं के आवेदन भरवाए गए थे। आवेदनों के परीक्षण और दावे आपत्ति के बाद अब योजना के लिए पात्र पाई गई महिलाओं को योजना का स्वीकृति पत्र प्रदान किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत लाड़ली बहनों के खातों में 10 जून से राशि ट्रांसफर की जायेगी।