आध्यात्ममंदसौर जिलासीतामऊ

प्रभु एवं ध्वजा के दर्शन करने से जीवन में सुख ही सुख होता-श्री जी मा. सा.

********************-***-*******-*

सीतामऊ। श्री केसरिया आदिनाथ जैन मंदिर पर मानव ज्योति परम पूज्य इंदुश्री जी मा. सा. की शिष्या प्रवचन प्रभावीका सौम्ययशा श्री जी मा. सा. आदि ठाणा 5 की निश्रा में जैन मंत्रोचार के साथ सकल जैन श्री संघ की उपस्थिति में भगवान श्री केसलिया आदिनाथ की जय कारो के साथ ध्वजा चढ़ाई गई

कार्यक्रम के लाभार्थी मुकेश कुमार पंकज कुमार सागरमल ओस्तवाल के निवास स्थान से ध्वजा से साथ जुलूस निकला जिसमें सकल जैन समाज की महिलाएं पुरुष एवं नवयुवकों के अलावा अन्य समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

कार्यक्रम के उपरांत आराधना भवन में मा. सा. ने संबोधन में कहा कि यह यह मांगलिक उत्सव आनंद का दिन है आज हमे प्रभु एवम ध्वजा के दर्शन एक साथ करने का शुभ अवसर मिला है ध्वजा का महत्व काफी है इसका लाभ लेने वाले तथा जो भी इसमें सम्मिलित हुए हैं उन्हें भी लाभ मिलता है उनके जीवन में सुख ही सुख होता है

इस अवसर पर लाभार्थी परिवार का अभिनंदन किया गया इसके पश्चात लाभार्थी परिवार की ओर से स्वामी वात्सल्य का आयोजन हुआ । पांच दिवसीय कार्यक्रम में मेहंदी वितरण चौबीसी नवपद पूजन प्रभु भक्ति नवकारसी स्वामी वात्सल्य आदि के कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ मनाए गए । शुभ मुहूर्त में केसरिया आदिनाथ जैन मंदिर में भोमिया जी की प्रतिष्ठा आज होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}