रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 3 जून 2023

जिले में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण में लाख से अधिक आवेदन स्वीकृत कर 99.90 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई

रतलाम 02 जून 2023/ रतलाम जिले में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण में 2 लाख 4 हजार 44 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों में से 2 लाख 3 हजार 785 आवेदन स्वीकृत कर 99.90 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई।

रतलाम जिले में विगत 10 मई से अभियान प्रारंभ किया जाकर 31 मई तक चलाया गया। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की मंशा अनुसार जिले में अभियान सुशासन के मंत्र के रूप में संचालित किया गया। प्रशासनिक अमले के साथ ही जनप्रतिनिधियों ने भी सक्रियता से जनसमस्याओं के निराकरण में हिस्सा लिया। अभियान के पश्चात भी कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा शासकीय अमले को निर्देशित किया गया है कि मुख्यमंत्री की भावनानुसार सुशासन के मूल में बिना किसी परेशानी के आम जनता का कार्य करें, चाहे जाति प्रमाण पत्र देने का कार्य हो या सीमांकन का या भवन अनुज्ञा सभी कार्य समय सीमा में किए जाएं।

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण में रतलाम जिले में राजस्व विभाग द्वारा 39 हजार 888 चालू खसरा खतौनी की प्रतिलिपियों का प्रदाय किया गया। 12 हजार 255 चालू नक्शा की प्रतिलिपियों का प्रदाय किया गया। 1 हजार 607 अविवादित नामांतरण, 240 अविवादित बंटवारे तथा 858 सीमांकन किए गए। सामान्य प्रशासन विभाग के तहत जिले में 2 हजार 43 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र जारी किए गए। 671 अन्य पिछड़ा वर्ग जाति प्रमाण पत्र जारी किए गए। 36 विमुक्त, घुमक्कड़, अर्द्ध घुमक्कड़ जाति प्रमाण पत्र जारी किए गए।

नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा रतलाम जिले में 747 भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र अभियान के द्वितीय चरण में जारी किए गए। इसी प्रकार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भवन निर्माण हेतु 26 हजार 953 अनुज्ञा पत्र जारी किए गए। जन्म प्रमाण पत्र एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए परेशान हो रहे लोगों के लिए भी अभियान कारगर सिद्ध हुआ। इसमें 4 हजार 406 जन्म प्रमाण पत्र तथा 1 हजार 952 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए, विवाह पंजीयन भी 7 हजार 322 किए गए।

अभियान में दिव्यांग प्रमाण पत्र, आयु का चिकित्सकीय सत्यापन, मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के प्रकरण, प्रसूति सहायता, विवाह सहायता, मृत्यु की दशा में अनुग्रह सहायता आदि अनेक योजनाओं में आवेदनों को स्वीकृत किया जाकर मुख्यमंत्री की मंशानुसार सुशासन की मिसाल जिले में कायम की गई है।

========================

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि 10 जून को हितग्राही बहनों के खातों में अंतरित की जाएगी

जून के प्रथम सप्ताह में गाँव- गांवशहर-शहर किया जा रहा है स्वीकृति-पत्रों का वितरण

जून को होंगी लाड़ली बहना ग्राम सभाएँ

रतलाम 02 जून 2023/ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में आगामी 10 जून को हितग्राही बहनों के बैंक खातों में राशि डाली जाएगी। प्रत्येक बहन को प्रतिमाह एक हजार रुपए मिलेंगे। पहली राशि 10 जून को मिलने वाली है जिसके लिए कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में जिले में पूरी तैयारी कर ली गई है। बहनों के बैंक खाते चेक कर लिए गए हैं। सुनिश्चित किया गया है कि बैंक खाते आधार लिंक हों, डीबीटी इनेबल हों। जिन बहनों को अंतिम रुप से हितग्राही सूची में सम्मिलित किया गया है, उनके नाम की सूची ग्राम पंचायतों के वार्डों, नगरीय निकाय वार्डों तथा संबंधित कार्यालयों पर चस्पा कर दिए गए हैं। समस्त आपत्तियों का निराकरण कर दिया गया है। जिले के गांव-गांव, शहर-शहर में पात्र हितग्राहियों को जनप्रतिनिधियों, शासकीय अमले द्वारा स्वीकृति पत्र बांटे किए जा रहे हैं।

रतलाम जिले में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अन्तर्गत 2 लाख 46 हजार महिलाएं पात्र पाई गई हैं। सभी को स्वीकृति पत्र प्रदान किया जाएगा। योजना के लिए आगामी 8 जून को जिले में विशेष ग्रामसभा आयोजित की जाएगी। कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जिले के शासकीय अमले को दिशा निर्देश जारी किए हैं।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन से पात्र हितग्राही के परिवार को आर्थिक संबल मिलेगा। साथ ही व्यापक स्तर पर योजना लागू होने से ग्राम और शहरों की अर्थव्यवस्था पर भी सकारात्मक प्रभाव होंगे। पूर्व में लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं की इम्पेक्ट स्टडी से भी यह तथ्य सामने आया है। इस नाते अर्थ-शास्त्रियों, योजना और नीति-निर्माण से जुड़े विशेषज्ञों के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अध्ययन का विषय बनेगी। जून के प्रथम सप्ताह के दौरान जिले में भजन, मंगल-गीत और लाड़ली बहना गीतों की प्रस्तुति की योजना भी बनाई गई है। सभी गतिविधियों को उत्सव के रूप में किया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान 10 जून को जबलपुर में राशि वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। योजना की पात्र हितग्राही बहनों के खातों में एक हजार रूपए की राशि अंतरित करते हुए उन्हें संबोधित करेंगे। पात्र बहनों को योजना का लाभ दिलाने के लिए बैंक स्तर पर डी.बी.टी. संबंधी कार्यवाहियां सम्पन्न की गई है। तकनीकी कारणों से जहाँ इस कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण नहीं किया जा सका है, वहाँ तेजी से कार्य किया जा रहा है।

नामली में घर-घर हुआ स्वीकृति पत्रो का वितरण

जिले की नगर परिषद नामली के वार्ड क्रमांक 2 से 1 जून को घर-घर जाकर लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र वितरण का शुभारम्भ हर्षोल्लास के साथ किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अनीता रजनीश परिहार व उपाध्यक्ष श्रीमती पूजा योगी ने परिषद पदाधिकारीगणों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में स्वीकृति पत्रों का वितरण किया। इस अवसर पर नगर परिषद के सभापति श्री राजेश चौहान, श्री राधेश्याम पडियार, पार्षद सीमा अजय जोगचद, श्री प्रह्लाद संत, श्री बलवंतसिंह सोनगरा, श्री पंकज  जाट, ममता बंटी डाबी, श्री विष्णु गुजरिया, श्री रवि गहलोत, श्री सत्येन्द्र परिहार, समाजसेवी श्री गंगाराम धारवा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री नासिर अली, श्री राजेंद्र पथरोड एवं निकाय के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।

========================

आर्थिक सहायता स्वीकृत

रतलाम 02 जून 2023/ कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर अपर कलेक्टर द्वारा दुर्घटना में मृत्यु होने पर मृतक के वैध वारिस को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। ग्राम आम्बा तहसील पिपलौदा निवासी आनंदीलाल पिता स्व. जगन्नाथ की 2 अप्रैल 22 को घर आते समय सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर मृतक की वैध वारिस पत्नी कौशल्याबाई को आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

========================

मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना द्वितीय चरण

जिले के 16 सेक्टर्स में वाहनों द्वारा राशन सामग्री की आपूर्ति की जाएगी

बाकि बचे सेक्टर्स के लिए आवेदन आमंत्रितअंतिम तिथि जून

रतलाम 02 जून 2023/ जिले में उचित मूल्य दुकानों में समय पर राशन पहुंचे, उपभोक्ता को  समय सीमा में राशन मिल सके। इस उद्देश्य को लेकर जिले में स्थापित राशन प्रदाय केन्द्रों के गोदामों से शासकीय उचित मूल्य दुकानों तक वाहनों से राशन पहुंचाने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना के तहत पात्र युवाओं को दी जाएगी। कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में अन्नदुत योजना का क्रियान्वयन जिले में तेजी से किया जा रहा है। योजना में पात्र युवाओं को साढे सात टन क्षमता के वाहन दिलवाए जाएंगे। इसके लिए बैंकों से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। सवा लाख रुपए हितग्राही की मार्जिन मनी रहेगी, इतनी ही राशि शासन द्वारा दी जाएगी। लगभग 20 से 22 लाख रुपए मूल्य के वाहन द्वारा राशन आपूर्ति की जाएगी।

योजना जिले के 16 सेक्टर्स के लिए बनाई गई है। अब तक 9 सेक्टर्स के लिए 52 आवेदन आ चुके हैं, अभी जिले में 7 सेक्टर्स बाकि बचे हैं, जिनके लिए आवेदन आनलाईन प्राप्त किए जा रहे हैं। शेष 7 सेक्टर्स के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आगामी 7 जून निर्धारित है। कोई भी पात्र व्यक्ति आवेदन कर सकता है।

प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आनन्द गोले ने बताया कि मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना के द्वितीय चरण में रतलाम ब्लाक के 5 तथा आलोट ब्लाक के 2 सेक्टर रिक्त है, जिनके लिए आवेदन 7 जून तक प्राप्त किए जाएंगे। योजना हेतु आवेदक संबंधित सेक्टर की जनपद पंचायत या नगरीय निकाय का मूल निवासी होना चाहिए, उम्र 18 से 45 वर्ष एवं शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदक के परिवार की अधिकतम वार्षिक आय 12 लाख रुपए तक हो।

आवेदक के पास हेवी मोटर व्हीकल संचालन हेतु स्थायी वैध लायसेंस होना चाहिए। आवेदक बैंक से ऋण प्राप्त करने की पात्रता रखता हो (डिफाल्टर न हो), शासकीय सेवक और पेंशनर न हो (सेवानिवृत्त सैनिक को पात्रता), आवेदक अन्य स्वरोजगार सेवा से लाभान्वित नहीं होना चाहिए। आवेदक आपराधिक प्रवृत्ति एवं पृष्ठभूमि का नहीं होना चाहिए। आवेदन से संबंधित समस्त आवश्यक जानकारी, संशोधन पोर्टल पर ही जारी किए जाएंगे। योजना के अन्तर्गत रिक्त सेक्टर्स हेतु एसएएमएएसटी पोर्टल पर 31 मई तक पुनः आवेदन आमंत्रित किए गए थे। उक्त सेक्टर्स के पर्याप्त हितग्राहियों को भाग लेने हेतु आवेदन आमंत्रित की तिथि 7 जून तक बढाई गई है।

========================

आयुष विभाग द्वारा विकासखंड स्तरीय आयुष मेले का आयोजन

रतलाम 02 जून 2023/ कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवशी के निर्देशन में जिला आयुष कार्यालय द्वारा ग्राम सरवन 02 जून को विकास खंड स्तरीय आयुष मेले एवं निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सरपंच शंभूडी बाई भाभर, श्री चंदू मईडा, उपसरपंच श्री विनोद सेनावत, बीएमओ डॉ. पी.सी. कोहली, एमओ डॉ. किरण परमार, डॉ. रविंद्र डामोर भगवान धन्वंतरि के चित्र पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ कर अतिथियों का ओषधि पोधो से स्वागत किया गया।

मेले में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से 367 लोगो को उपचार दिया गया। मेले में आने वाले लाभार्थियों को नि:शुल्क औषधि पौधों का वितरण किया गया। शिविर में कुल  367 जिसमे 215 पुरुष व 152 महिला रोगियों ने निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं औषधि वितरण का लाभ लिया । मेले में जन सामान्य को आयुर्वेद दिनचर्या, ऋतुचर्या, पोषण आहार एवं सामान्य रोगों से बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देशों की जानकारी दी गई। देवारण्य योजना के अन्तर्गत मेले में जनसामान्य को विभिन्न रोगों में स्थानीय औषधि पौधों के उपयोग की जानकारी प्रदर्शिनी लगाकर एवं पम्प्लेट वितरण कर दी गई तथा निशुल्क औषधि पौधों का वितरण भी किया गया।

लाभार्थियों एवं अतिथियों को विभागीय योग प्रशिक्षक एवं योग सहायक द्वारा योगाभ्यास करवाया गया तथा विभिन्न रोगानुसार योगाभ्यास की जानकारी भी दी गयी । मेले में लाभार्थियों को प्रदर्शिनी के माध्यम से आयुर्वेद आहार के अन्तर्गत मोटा अनाज से बने अरोग्यदायी व्यंजन के गुणधर्म एवं बनाने की विधि की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। बच्चों का सुवर्ण प्राशन  संस्कार किया गया एवं सुपुष्टि योग की जानकारी का प्रदर्शनी लगाई गई। मेले मे आये लाभार्थियों की शुगर एवं ब्लड प्रेशर की  निःशुल्क जांच की गई। मोबाइल के माध्यम से विशेषज्ञो से परामर्श हेतु ग्रामीणों को आयुष क्यौर एप डाउनलोड करवाया गया। मेले में “Life Style for Environment” के अन्तर्गत पर्यावरण के प्रति जीवन शैली में व्यक्तिगत एवं सामूहिक कर्तव्य पर आधारित जानकारी दी गयी। इस मेले में आयुष विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग,जिला प्रशासन,पंचायत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

========================

जल जीवन मिशन योजना से शांतबाई शंकरलाल बंजारा के परिवार में शांति और खुशहाली आई

हर घर को मिल रहा है नल से जलपानी बचाने के लिए भी पंचायत करती है लोगों को जागरूक

रतलाम 02 जून 2023/ जिले के पिपलोदा विकासखंड के ग्राम बोरखेड़ा में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 94 लाख रुपए लागत से रेट्रोंफ़िटिंग नल जल योजना का निर्माण किया गया है। योजना में 3 हजार की जनसंख्या वाले बोरखेडा ग्राम के सभी 507 घरों को क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन से जोड़ा गया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग रतलाम द्वारा ग्राम में लगभग 8 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई गई है। उच्च स्तरीय टंकी तथा संपवेल निर्माण किया गया है। ट्यूबवेल के माध्यम से योजना का क्रियान्वयन किया गया है।

जल जीवन मिशन की योजना के पूर्व वर्षों पुरानी जल योजना के माध्यम से कुछ ही घरों को पानी मिलता था। गांव का विकास एवं घरों की संख्या के बढ़ने के साथ ही पानी की समस्या भी सामने आने लगी। महिलाओं एवं पुरुषों को दूर हैंडपंप, निजी नलकूप, कुओं तथा दूसरों के नलों से पानी लाना पड़ता था जिससे लोग परेशान रहते थे। महिलाएं काम पर नहीं जा पाती थी, घर का खाना बनाना एवं कपड़े, बर्तन धोने के लिए भी पानी के अभाव में बहुत परेशान होना पड़ता था। बच्चे स्कूल पढ़ने नहीं जा पाते थे। पुरुषों को भी साइकल से पानी लाना पड़ता था।

लेकिन जल जीवन मिशन की योजना से आज बोरखेड़ा के शत-प्रतिशत घरों को घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में शुद्ध जल मिल रहा है। पानी के मामले में आज बोरखेड़ा एक खुशहाल गांव बन चुका है।  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जिला जल सलाहकार श्री आनंद व्यास ने बताया कि ग्राम बोरखेड़ा में ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति निर्मित है एवं समिति के सदस्यों को योजना संचालन संधारण के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया है। जल समिति के अध्यक्ष सरपंच श्री कचरूलाल चौधरी एवं सचिव श्री कन्हैयालाल पाटीदार ने बताया कि जल जीवन मिशन की योजना से आज हमारी ग्राम पंचायत बोरखेड़ा के प्रत्येक घर को पानी का आराम हो गया है। हमारे यहां पानी के वितरण के साथ-साथ पानी बचाने के लिए जलकर की राशि समय पर देने के लिए प्रतिदिन गांव में अनाउंसमेंट किया जाता है जिसके लिए कुछ निर्देश भी बनाए गए हैं एवं नोटिस भी दिया जाता है। गांव में वाटर सेट के माध्यम से एवं निजी प्रयासों से कई जल बचाने की संरचनाएं भी बनाई गई जिससे जल स्तर भी अच्छा बना रहता है। वर्ष भर जल स्त्रोत से पानी मिलता रहता है। प्रत्येक घर से जलकर की राशि के रूप में 75 रूपए प्रति माह लिया जाता है।

नल चालक सुरेश प्रजापत के प्रतिदिन योजना चलाते हैं। बोरखेड़ा ग्राम के रहवासी श्री बद्रीलाल लाकड ने बताया कि आज मेरा पूरा 25 लोगों का परिवार नल जल योजना के नल कनेक्शन के पानी का उपयोग कर रहा है एवं सभी लोग स्वस्थ है। वही नई आबादी के शंकरलाल पिता रामलाल बंजारा उम्र 60 वर्ष एवं उनकी पत्नी शांति उम्र 55 वर्ष भी जल जीवन मिशन की योजना से लाभान्वित होकर आज बहुत खुश हैं और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त कर रहे हैं।

========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}