श्री ब्यूटी पार्लर का हुआ नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती यादव के हाथों शुभारंभ

################
शामगढ़ । नगर में महिलाओं की सुंदरता को और अधिक बढ़ाने के लिए और चेहरे पर चार चांद लगाने के लिए हेयर संबंधित सभी ब्राइडल मेकअप और फेशियल व हेयरकट संबंधित सभी सुविधाओं को लेकर नगर में “श्री” ब्यूटी पार्लर का शुभारंभ श्री साईं मेडिकल के पास सब्जी मंडी पर रखा गया ।”श्री” ब्यूटी पार्लर के शुभारंभ के इस अवसर पर पधारें नगर परिषद अध्यक्षा कविता यादव उपाध्यक्ष डाली जोशी एवं हुमन पावर समिति के जिला अध्यक्ष दर्शना मनोचा जिला भाजपा सदस्य दुर्गा सिसोदिया महिला भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमलता रत्नावत सुनीता कोठारी वार्ड क्रमांक 7 पार्षद पंकज L.G.वार्ड क्रमांक 12 पार्षद प्रीति नीलू खन्ना नगर कांग्रेस अध्यक्ष शीतल जायसवाल नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र राजू भाई यादव नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि गोपाल जोशी नगर परिषद जलकर सभापति बंटी भाई अस्क की उपस्थिति में संपन्न हुआ इस गरिमा में कार्यक्रमका पूजन कार्यक्रम पंडित गुरुजी सुनील राम मंदिर एवं पंडित विक्रम पुरोहित (सुदामा) के द्वारा किया