कार्रवाईमंदसौरमंदसौर जिला

मंदसौर पुलिस, की कार्यवाही अफीम का डोडा डंकल सहित 121 किलोग्राम,04 बंदके एक चला हुआ खाली कारतूस 04 तलवारे जप्त 01 आरोपी गिरफ्तार

 

मंदसौर -पुलिस अधीक्षक  श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी थाना नई आबादी श्री वरुण तिवारी के नेतृत्व में थाना नई आबादी टीम के द्वारा आरोपी के घर ग्राम सेमली से बिना चीरा लगा हुआ डंकल सहित अवैध मादक पदार्थ अफीम का डोडा कुल 121 किलोग्राम कीमती 18 लाख रुपये एवं अवैध हथियार 04 बंदुके एवं एक खाली कारतुस चला हुआ एवं 04 धारदार तलवारे जप्त करने में मंदसौर पुलिस थाना नई आबादी को बडी सफलता मिली है।

27-03-24 को थाना नई आबादी क्षेत्रांतर्गत ग्राम सेमली में आरोपी सिराजउद्दीन उर्फ नवाब पिता अल्लारख अजमेरी उम्र 42 वर्ष निवासी उदपुरा रोड ग्राम सेमली के घर से थाना नई आबादी जिला मंदसौर पुलिस टीम द्वार मुखबिर सुचना पर कार्यवाही करते हुवे आरोपी के घर से अवैध मादक पदार्थ अफीम का डोडा बिना चीरा लगा हुआ कुल 121 किलोग्राम एवं अवैध आग्नेय शस्त्र बंदुके कुल 04 एवं अवैध 04 धारदार तलवारे किमती 05 लाख 02 हजार कुल अवैध मादक पदार्थ एवं हथियार 23 लाख 02 हजार के अवैध विधीवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा पुलिस थाना नई आबादी जिला मंदसोर पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 53/24 धारा 8/15.18 एनडीपीएस एक्ट एवं 25/27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है तथा आरोपी से अवेध मादक पदार्थ के स्रोत एवं अवैध हथियारो के संबध मे पुछताछ की जाकर आरोपियो की श्रृंखला का पता लगाया जा रहा है।

जप्तशुदा मश्रुकाः-• अवैध मादक पदार्थ अफीम का डोडा बिना चीरा लगा हुआ कुल 121 किलोग्राम कीमती 18 लाख रुपये

• अवैध आग्नेय शस्त्र बंदुके कुल 04, एक खाली कारतुस चला हुआ

• अवैध 04 धारदार तलवारे किमती 05 लाख 02 हजार, कुल जप्तशुदा मश्रुका कीमती (अवैध मादक पदार्थ एवं हथियार) 23 लाख 02 हजार रू

गिरफ्तार आरोपी के नाम- सिराजउद्दीन उर्फ नवाब पिता अल्लारख अजमेरी उम्र 42 वर्ष निवासी उदपुरा रोड ग्राम सेमली थाना नई आबादी जिला मंदसौर

पुलिस टीमः- उक्त कार्यवाही में श्री वरुण तिवारी थाना प्रभारी नई आबादी, उनि शंकर सिंह चोहान, सउनि फिरोज कुरेशी, प्रआर 653 गगन राठोर, प्रआर 72 जीवन राठोर, आर 786 नेमाराम, आर 62 संदीप, आर 937 राजेश, मआर 585 खुशबु एवं प्रआर 639 आशीष बैरागी एवं सायबर टीम मंदसौर का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}